नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है और सोमवार को कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1805 नए मरीज सामने आए तो वहीं छह लोगों ने अपनी जान भी गंवाई।
इससे पहले शनिवार को कोरोना के 1890 एक्टिव मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी। इस तरह से कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 10300 हो चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात-महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39% हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटों के कोरोना आंकड़े जारी करता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें बढ़ते कोरोना मामलों से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे।
Union Health Secretary Rajesh Bhushan to hold a meeting, via video conferencing, with States' Health Secretaries & senior officers to review #COVID19 preparedness today evening. A nationwide mock drill is being planned for 10-11 April wherein health facilities from all districts… pic.twitter.com/ExlKaqJO1t
— ANI (@ANI) March 27, 2023
बता दें कि 10-11 अप्रैल के दौरान देशभर के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल होगी जिसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल शामिल होंगे। इसमें दवाईयां, मरीजों के लिए बिस्तर, मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दो दिन पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी भी लिखी थी जिसमें उन्होंने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा था।
पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (397), गुजरात (303), केरल (299), कर्नाटक (209) और दिल्ली (153) में सामने आए हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव मामले केरल (2,471), महाराष्ट्र (2,117), गुजरात (1,697), कर्नाटक (792) और दिल्ली (528) में हैं।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 1 कोरोना केस मिले हैं। फिलहाल, यूपी में 246, राजस्थान में 207, एमपी में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 एक्टिव मामले हैं।