कोरोना का बढ़ता संक्रमणः इंदौर, उज्जैन व जबलपुर सहित 12 शहरों में बढ़ाया गया लॉकडाउन


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विभिन्न जिलों के आपदा प्रबंधन समूह के साथ हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया गया है।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
lockdown-indore-mhow-rau

इंदौर। मध्यप्रदेश में बीते दिन 24 घंटे में तकरीबन पांच हजार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद राज्य व जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के इंदौर, जबलपुर व उज्जैन सहित 12 जिलों में कोरोना लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विभिन्न जिलों के आपदा प्रबंधन समूह के साथ हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया गया है।

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने जानकारी दी है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

इसी तरह इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा। दूसरी तरफ, जबलपुर शहर के साथ बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाने की जानकारी दी है। देखिए वीडियो –

डॉ. राजौरा के मुताबिक, सीएम ने पांच हजार के करीब मामले सामने आने पर चिंता जताई है और हालात को काबू में लाने के लिए ही लॉकडाउन का फैसला किया गया है। शनिवार शाम तक इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा।

रतलाम जिले में 9 दिन का लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लागू है जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब कुछ लॉक रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगातार 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।


Related





Exit mobile version