भोपाल। दुनिया में कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है और चीन में इसका असर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। जहां लाखों लोग इससे ग्रसित बताए जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर लोगों की मौत की खबर आ रही है। इस बीच भारत में भी इसके खतरों पर चर्चा शुरु हो चुकी है।
केंद्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए बैठक बुलाई है वहीं सभी विभाग इसकी एडवायज़री जारी करने में लगे हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने एक एडवायजरी के तहत भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने के लिए भी लिए भी अनुरोध किया है। उन्होंने यह अनुरोध कांग्रेस पार्टी के साथ राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से भी किया है।
कोरोना का डर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया। देशहित में यात्रा स्थगित करने का भी अनुरोध किया। #BharatJodoYatra #COVID @DeshgaonNews @mansukhmandviya @RahulGandhi @INCMP @ashokgehlot51 pic.twitter.com/T1fNxBuKJR
— Deshgaon (@DeshgaonNews) December 21, 2022
जहां एक ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुरोध की भाषा का बोल रहे हैं तो दूसरे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो उठे हैं। वे कोरोना के बहाने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हैं। इस तरह भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार के पास अब ठोस कारण दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की प्रेसवार्ता
कहा- एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है। ये मैं मान सकता हूं कि कांग्रेस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ज्यादा एक परिवार को मान्यता मिलती है परन्तु कोविड प्रोटोकॉल का तो उनको पालन करना होगा@ianuragthakur @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/PCBP6RsbWZ— Sandesh Vatak News (@Sandeshvataksv) December 21, 2022
वहीं कोरोना को लेकर हो रही गंभीर बैठकों की बात करें तो बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख माडविया की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक के बाद लोगों से कोरोना से बचने के लिए उपाय अपनाने की अपील की गई है।
इस बैठक में नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने लोगों से भीड़भाड़ में मास्क लगाने की अपील की है। अभी केवल 27% आबादी ने ही बूस्टर डोज ली है। यह खुराक लेना सभी के लिए आवश्यक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। इन दिनों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।