कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, एक जून से आरंभ होगी अनलॉक की प्रक्रिया- सीएम शिवराज


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए कहा कि 1 जून से मध्यप्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ होगी, लेकिन यह इस तरह से होगा कि फिर से कोरोना संक्रमण फैलने न पाए।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
mp-cm-shivraj-on-unlock

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करते हुए कहा कि 1 जून से मध्यप्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ होगी, लेकिन यह इस तरह से होगा कि फिर से कोरोना संक्रमण फैलने न पाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम एक लंबा युद्ध लड़ रहे हैं और मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4 प्रतिशत के करीब रह गया है। 5 प्रतिशत तक संक्रमण की दर होने का अर्थ है कि यह नियंत्रण में है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई इस बैठक में नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूर्व मेयर, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा पार्षद शामिल हुए।

सीएम ने कहा कि कुछ बड़े जिलों में अभी भी काफी मामले हैं। 31 मई तक हमें कोरोना संक्रमण को काबू में करना है। एक काम ये करना है कि ये जहां है उसे वहीं रोक देना है। एक से ज्यादा माइक्रो कंटनमेंट एरिया बनाए जा सकते हैं।

जहां हॉट स्पॉट हैं वहां टेस्टिंग चलती रहना चाहिए। अधिकतम टेस्ट करके संक्रमित पहचान लेना ये उपाय है। आपके यहां कोविड सहायता केंद्र होगा। सर्दी, जुखाम, बुखार है तो तत्काल बताओ, कोविड सहायता केंद्र में जांच कराएं उसका तुरंत इलाज हो जाएगा। जब तक कोरोना कर्फ्यू है हम उसका ठीक से पालन करवा लें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किल-कोरोना अभियान लगातार जारी रखा जाए। तीसरा अभियान 24 मई को पूर्ण होगा, इसके साथ ही चौथा किल-कोरोना अभियान आरंभ किया जाएगा। सर्दी, खांसी, जुकाम से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उसे तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए।

आवश्यकतानुसार इलाज की व्यवस्था की जाए। कोरोना के लक्षणों को पहचानने और इलाज आरंभ करने में विलंब नहीं हो। जो कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाए। मरीज की जान बचाने की हरसंभव कोशिश की जाए।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कष्ट, तकलीफें बहुत हैं, लेकिन लोगों की जिंदगी से ज्यादा नहीं है। टारगेट रखें कोरोना फ्री मेरा शहर। 1 जून से अनलॉक होना शुरू होगा, इसका भी सिस्टम बनाएंगे, एक-एक करके जहां-जहां खोलना है उसकी भी मैं बैठक कर रहा हूं।

सीएम ने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं, आपके सहयोग के बिना नहीं हो सकता। एक-एक पेशेंट की पहचान करें। देरी से मृत्यु होती है। कई तरह की योजना हमने बनाई हैं। जैसे गरीब को राशन देना। 24 श्रेणियां कलेक्टर्स को पता है उनके अनुसार कार्य हो।

सीएम ने कहा कि धीरे-धीरे वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ेगी। हम जानते हैं कि वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है इसलिए वैक्सीनेशन के काम से जुड़ें। अधिकतम डोज मिलें, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। वैक्सीन के बारे में कोई भ्रम ना रहे। यदि हो तो समाप्त कर दें।

संक्रमण की चेन आप तोड़कर रखें वही एक उपाय है। तीसरी लहर की अभी तैयारी करनी है। सावधान रहे तो उसे हम आसानी से पकड़ लेंगे। असावधान रहे तो फैलेगा। प्रोटोकॉल के अनुरूप तैयारी करें।

हम अपने व्यवहार से तीसरी लहर आने ही ना दें। इसके लिए जनता को एजुकेट करना पड़ेगा। अपने वार्ड के लोगों को सुरक्षित करें। मुझे पूरा विश्वास है कोरोना हारेगा।


Related





Exit mobile version