पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ़ कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएगी। चुनाव आयोग ने आपत्तिजनक भाषा के चलते स्टार प्रचारक का उनका दरजा छीन लिया था।
Former Madhya Pradesh CM and Congress leader Kamal Nath moves
Supreme Court challenging the order of EC delisting him as star pracharak of his party as illegal and in violation of his and @INCIndia 's Constitutional & statutory rights. @OfficeOfKNath @ECISVEEP #SupremeCourt pic.twitter.com/5XfYdRoqTk— Bar and Bench (@barandbench) October 31, 2020
दो दिन बाद ही राज्य में मतदान है। प्रचार के आखिरी दौर में स्टार प्रचारक का दरजा छिन जाने पर वैसे तो कमलनाथ की प्रतिक्रिया यह थी कि कि वे आयोग के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
उन्होंने यह भी कहा था कि ‘स्टार प्रचारक न तो कोई पद है और न ही कोई दर्जा, मैं चुनाव आयोग के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, केवल 10 नवंबर के बाद टिप्पणी करूंगा. अंत में जनता सबसे ज्यादा मायने रखती है और वो सब कुछ जानती है.’
Star campaigner is neither a post nor a status. I don't want to comment on EC's decision, will comment only after 10th Nov. In the end, public matters the most & they know everything: Congress leader Kamal Nath on EC revoking his star campaigner status for MP by-election campaign pic.twitter.com/vFagkhlYU3
— ANI (@ANI) October 31, 2020
इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अचानक कमलनाथ के रुख़ से उलट फैसला कर लिया। पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा है कि जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट में आयोग के फैसले के खिलाफ एक याचिका दायर की जाएगी।