पटवारी में गड़बड़ी! CM ने लगाई नियुक्तियों पर रोक, कमलनाथ ने कहा सरकार मान गई कि धांधली हुई


इंदौर में युवाओं के प्रदर्शन के बाद तेज हैं हमलावर है विपक्ष


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने पटवारी भर्ती को लेकर एक फैसला लिया है। उन्होंने ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठने पर उस सेंटर की जांच कराने का फैसला लिया है और वहां के अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। हालांकि अभ्यर्थियों का कहना है कि एक दो नहीं बल्कि करीब पंद्रह से अधिक सेंटरों में गड़बड़ी हुई है। ऐसे में केवल एक सेंटर पर रोक लगाना दूसरे सेंटरों पर हो रही अनियमितताओं को हरी झंडी दिखाने जैसा है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख कमलनाथ ने भी सीएम के फैसले का विरोध जताया है। उल्लेखनीय है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में 14 लाख विद्यार्थियों ने 9000 पदों के लिए आवेदन किया था।

कमलनाथ ने कहा है कि सरकार ने एक तरह से यह मान चुकी है कि इन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली और घोटाला हुआ है। उन्होंने लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री से स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि कोई भी फैसला ऐसा होना चाहिए जिसमें अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं हो। नियुक्तियां रोकना एक बात है और असली दोषियों को पकड़ना दूसरी बात है। व्यापम और नर्सिंग घोटाले में भी सरकार ने इससे मिलती-जुलती कार्यवाही करके मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की थी और सत्ताधारी दल से जुड़े मुख्य साजिशकर्ताओं को बचाया था।

इससे पहले भर्ती  पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी हजारों की संख्या में इंदौर में प्रदर्शन करते नजर आए। देश भर में यह मुद्दा बना और मप्र को एक बार फिर भर्ती घोटाले का केंद्र बताया जाने लगा। इस मुद्दे को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उठाया।  इस मुद्दे पर अब कांग्रेस नेता मुखर हैं और वे लगातार इसे लेकर सरकार पर हमले कर रहे हैं।


Related





Exit mobile version