भोपाल। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के लगातार दौरे कर रहे हैं। सोमवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर मोदी रीवा पहुंचे जहां उन्होंने 17 हजार करोड़ की लागत बनन वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यहां तीस लाख पंचायत प्रतिनिधि वर्चुअली इस कार्यक्रम को देख रहे थे। पीएम के इस कार्यक्रम में एक बड़ी भीड़ पहुची थी। चर्चा है कि इस भीड़ को लाने के लिए दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था और हमारे यहां किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है। उन्होंने रीवा में किसानों की आय दोगुनी होने का दावा किया। हालांकि इस दौरान किसी तरह के आंकड़े पेश नहीं किए गए। कार्यक्रम में कई स्कूली कन्याओं ने एक नाट्य मंचन भी किया। इसे देखने के लिए मोदी अपनी कुर्सी से उठकर उन्हें नज़दीक से देखने के लिए आगे पहुंच गए।
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए भारत के गांवों की पंचायती व्यवस्था को भी विकसित करना जरूरी है. इसी सोच के साथ हमारी सरकार देश की पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है
प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कहा, “2014 से पहले के 10 वर्षों में केंद्र सरकार की मदद से 6,000 के आस पास ही पंचायत भवन बनवाए गए थे और पूरे देश में करीब-करीब 6,000 पंचायत घर ही बने थे। हमारी सरकार 8 वर्ष के अंदर-अंदर ही 30 हजार से ज्यादा नई पंचायतों का निर्माण करवा चुकी है। मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने 70 से भी कम ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा था और ये हमारी सरकार है, जो देश की 2 लाख से भी ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर ले गई है। फर्क साफ है- आजादी के बाद की सरकारों ने भारत की पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया। जो व्यवस्था सैकड़ों वर्ष, हजारों वर्ष पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर आजादी के बाद भरोसा ही नहीं किया गया।
#WATCH | After 2014, the budget allocated for panchayats, which was earlier less than Rs 70,000 crores, has been increased to Rs 2 lakh crores: PM Modi on National Panchayati Raj Day in Rewa, Madhya Pradesh pic.twitter.com/TTp9nRyYmf
— ANI (@ANI) April 24, 2023
मोदी ने यहां 4.11 लाख लोगों को आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया और तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। उन्होंने मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपए लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा दावा कर दिया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र की धरती से किसानों से एक वादा किया था कि किसानों की आय दो गुनी करनी है और मप्र में यह काम हो चुका है। उन्होंने कहा कि मप्र में किसानों की आय दो गुनी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि रीवा जिले में कई फसलों का उत्पादन कई गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है।
दुनिया देख ले, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जो कहा था, वो मध्यप्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है।
"किसानों की आय दोगुनी हुई है।"#NaMo_in_MP pic.twitter.com/cStPzqBTSp
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 24, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज का यह दावा केंद्रीय कृषि मंत्री के द्वारा संसद में दिए गए उस बयान से एक दम अलग है जिसमें उन्होंने लिखित जवाब में सभी राज्यों की आय के बारे में जानकारी दी थी। तोमर ने यह जवाब बीते साल ही 16 दिसंबर को दिया था जिसके मुताबिक मप्र में किसानों की आय 8339 रुपये प्रति माह है। वहीं देश के किसानों की औसत मासिक आय 10218 रुपये है। साल 2015-16 में किसानों की सालाना आय 96703 रुपये यानी 8058 रुपये प्रति माह थी जो कि साल 2022 तक पीएम मोदी के वादे के अनुसार 16116 रुपए हो जानी चाहिए थी।
इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज भी मप्र के सौभाग्य का सूर्योदय हो रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यहां पीएम मोदी की प्रेरणा से लोगों को पांच संकल्प लेने को कहा। यह संकल्प धरती की बेहतरी के लिए लोगों को दिलाए गए।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से आज हम ये 5 संकल्प लें…#NaMo_in_MP pic.twitter.com/ZKGB6rUOlk
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 24, 2023
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में भीड़ बुलाई गई। इसके लिए करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाने की चर्चा है। इस कार्यक्रम से पहले कई स्थानों पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाते हुए पोस्टर भी दिखाई दिए। वहीं कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया।