प्रदेश की अपनी 45 लाख लाडली बहनों को गैस सिलेंडर 450 रु में देगी मोहन सरकार,

मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बीमा योजनाएं लागू की गईं। आयुष सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और अधूरी पीएम ग्रामीण सड़क योजनाओं को पूरा किया जाएगा। 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होगा।

मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कई अहम निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान करते हुए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 40 लाख महिलाएं इस सुविधा से लाभान्वित होंगी। सस्ते गैस सिलेंडर देने से सरकार पर 160 करोड़ रु का अतिरिक्त बोझ होगा।

 

बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ देने का भी निर्णय हुआ। नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि प्रदेश में 97,300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और इन योजनाओं का प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी।

जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए प्रति हितग्राही 436 रुपये और सुरक्षा बीमा योजना के लिए 20 रुपये का प्रीमियम जमा किया जाएगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार क्रमशः 60% और 40% राशि की भरपाई करेंगी।

 

मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें सभी जिलों में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। परंपरागत उद्योग और व्यापार-व्यवसाय में संलग्न लोगों को भी अपनी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

 

इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने आयुष के माध्यम से मरीजों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी जिलों में सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया है। पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने का भी फैसला किया गया है, जिसे अब राज्य सरकार पूरा करेगी।

 

आयुष चिकित्सालयों में 213 नए पदों के सृजन के लिए 19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। आलीराजपुर, आगर-मालवा, रीवा, अनूपपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिंड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर और निवाड़ी के एलोपैथी चिकित्सालयों में यह पद भरे जाएंगे।

 

कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने राज्य सरकार की इस योजना की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना से मात्र 10% महिला उपभोक्ताओं को ही लाभ मिलेगा और कई महिलाएं सरकार के नियमों के कारण इस योजना से बाहर हो जाएंगी। कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि योजना का वास्तविक लाभ कितनी महिलाओं को मिलेगा और 3,000 रुपये कब से वितरित किए जाएंगे।

 

एक नजर में…

1. लाडली बहना योजना:

 

2. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए बीमा योजनाएं:

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना:

 

3. आयुष सुविधाओं का विस्तार:

 

4. पीएम ग्रामीण सड़क योजना:

 

5. आयुष चिकित्सालयों में नए पदों का सृजन:

 

6. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव:

First Published on: July 30, 2024 11:08 PM