कूनो नेशनल पार्क में चीता के शावक की मौत


इससे पहले तीन चीतों की मौत हो चुकी है जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर चिंता जताई थी।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में लाई गई चीजों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हालही में चिंता जताई थी लेकिन इसके बावजूद यह सिलसिला जारी है। अब एक बार फिर चीतों की मौत की खबर आ रही है। इस बार एक शावक की मौत हुई है जिसका जन्म हालही में हुआ था। यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन को मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।

इससे पहले शावक से पहले चीता साशा, दक्षा और नर चीते उदय की मौत हो चुकी है। जिसके बाद से इस प्रोजेक्ट और प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में करीब 75 साल बाद चीतों को एक बार फिर से बसाने की कवायद के साथ ही नामीबिया और साउथ अफ्रीका से कुल 20 चीते लाए गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर चीतों को बाड़े में आजाद कर देश को चीतों की सौगात दी थी। इसके बाद इन्हें पर्यटकों और वन्य जीव प्रेमियों के लिए भी खोला जाना था।


Related





Exit mobile version