शिवराज सरकार दे रही 11 लाख किसानों को राहत, सहकारी समितियों से फिर ले सकेंगे खाद-बीज


किसान 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, 20 मई तक होगी गेहूं की सरकारी खरीद


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। प्रदेश सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ब्याज न चुका पाने वाले किसानों यानी डिफाल्टर हो चुके किसानों का ब्याज माफ करने की योजना को मंजूरी दे दी गई। इस योजना के तहत सरकार 11 लाख 19 हजार किसानों का 2,130 करोड़ रुपये का ब्याज माफ करेगी और उन्हें प्रमाणपत्र भी देगी।

इस योजना में सहकारिता विभाग और कृषि विभाग की भूमिका रहेगी। सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि 25 मई को भोपाल में किसानों का महासम्मेलन होगा। योजना के लिए आवेदन पत्र 13 मई से लेना प्रारंभ किए जाएंगे। 12 मई को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के कार्यालयों में डिफाल्टर किसानों की सूची चस्पा की जाएगी औ फिर दावे-आपत्ति का का परीक्षण 16 से 18 मई के बीच किया जाएगा। इसके आधार पर इसी महीने 22 मई को जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को ब्याज की राशि अंतरित कर दी जाएगी।

किसान तीस नवंबर तक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे और तब तक आवेदन भी कर सकेंगे। ब्याज माफी के बाद किसानों को एक प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा जिसके आधार पर वे समितियों से फिर से पहले की तरह खाद-बीज मिलना ले सकेंगे। कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर एक और निर्णय लिया गया। इसके तहत उनके गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधी बढ़ाकर 20 मई तक कर दी गई है। पहले ये अवधि 10 मई को समाप्त हो रही थी।

 

 


Related





Exit mobile version