नई दिल्ली। सरकार ने देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे कई औपनिवेशिक कानूनों पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है और देशद्रोह कानून की वैधता पर भी सरकार ने हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दायर किया।
केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि उसने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए की जांच और कानून में संशोधन करने का फैसला किया है।
यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जो एसजी वोम्बटकेरे बनाम भारत संघ के केस से जुड़ा है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से धारा 124ए की वैधता की जांच में अपना समय बर्बाद नहीं करने का अनुरोध किया।
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को धारा 124ए की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।
जुलाई 2021 में इस मामले में नोटिस जारी करते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया था कि क्या आजादी के 75 साल बाद कानून की जरूरत थी। कोर्ट ने मामले में अटॉर्नी जनरल से भी मदद मांगी थी।
Centre tells Supreme Court that it has decided to re-examine and reconsider the provisions of sedition law and requests it not to take up the sedition case till the matter is examined by the government.
— ANI (@ANI) May 9, 2022
शाहीन बाग में बुलडोजर: मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
शाहीन बाग में अतिक्रमण रोधी अभियान मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इंकार कर दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि कोई भी प्रभावित पक्ष अदालत के समक्ष नहीं है और याचिका एक राजनीतिक दल द्वारा दायर की गई है। इस अदालत को इन सब के लिए एक मंच मत बनाओ।
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर से प्रभावित होने वाले लोगों से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के लिए कहा है।
SC refuses to entertain CPI (M) plea against demolition of buildings in South Delhi's Shaheen Bagh area; grants liberty to petitioner to approach High Court
— ANI (@ANI) May 9, 2022
दिल्ली में करीब दो साल पहले नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से देशभर में सुर्खियों में आया शाहीन बाग सोमवार को फिर से सुर्खियों में बना हुआ है और इसका कारण है यहां अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे एमसीडी के बुलडोजर।
आज यहां अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया जाना था लेकिन जैसे ही एमसीडी के बुलडोजर यहां पहुंचे वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। कार्रवाई के विरोध में लोग बुलडोजरों के सामने लेट गए।
कुछ महिलाएं भी बुलडोजर पर चढ़ गईं। वहीं, कुछ जगहों पर लोग सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इसके बावजूद कार्रवाई का विरोध जारी रहा।
लोगों के विरोध और गहमागहमी के बीच दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एमसीडी के बुलडोजर शाहीन बाग से वापस लौट गए। अफसरों ने कहा कि फिलहाल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई है।
Locals protest anti-encroachment drive in Delhi's Shaheen Bagh
Read @ANI Story | https://t.co/7jVDeuRfEW#shaheenbagh #AntiEncroachmentDrive #Delhi pic.twitter.com/zj9lz1a20J
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। पहली बार एक डॉलर का भाव 77 रुपये के पार चला गया है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट और महंगाई का असर रुपए पर दिख रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 76.92 के मुकाबले 77.13 के स्तर पर खुला है। रुपये में पिछले 1 हफ्ते में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि रुपया इस साल अब तक 4% गिरा है। फिलहाल सुबह 11.28 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 77.43 के स्तर पर नजर आ रहा है।
गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज 2.0 को दिया सिक्योरिटी क्लीयरेंस
गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दिया है। सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बाद उम्मीद है कि अगले महीने कंपनी अपनी सेवाएं शुरू कर देगी। 5 मई को जेट एयरवेज ने हैदराबाद से दिल्ली के लिए परीक्षण उड़ान भरी थी। कंपनी के CEO ने इसे ‘इमोशनल मोमेंट’ कहा है।
MHA gives security clearance to Jet Airways 2.0; CEO calls it 'emotional moment'
Read @ANI Story | https://t.co/I4GPrz5iYX#MHA #JetAirways pic.twitter.com/6LhPKHoUSj
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2022
तेलंगाना में ऑटो ट्रॉली और ट्रक में टक्कर, 9 लोगों की मौत और 17 घायल
तेलंगाना में निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक ट्रक और ऑटो ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग यलारेड्डी में एक समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की पहचान भी हो गई है।
Telangana | A lorry collided with an auto trolley at Hasanpalli Gate in Nizamsagar, leading to the death of 9 persons & injuries of 17 others, who were returning after attending a function in Yellareddy. Case registered & accused driver identified: Srinivas Reddy, SP Kamareddy pic.twitter.com/J6K4V601Wj
— ANI (@ANI) May 9, 2022
शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 881 पॉइंट नीचे; सभी 30 शेयर्स लुढ़के
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई आज 647 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,188 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई 16,227 पर खुला। अभी बीएसई 881 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 53,954 अंक पर कारोबार कर रहा है।
बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, अमृतसर में सर्च के दौरान खेतों में पड़ा मिला
पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने रविवार रात पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। पाकिस्तान तस्करों की तरफ से भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन को तो बीएसएफ ने मार गिराने में सफलता हासिल की ही है, इसके अलावा 74 करोड़ रुपये की हेरोइन को भी जब्त कर लिया है।
BSF shoots down drone carrying heroin in Punjab's Amritsar
Read @ANI Story | https://t.co/LxEsNupYQF#BSF #drone #Punjab pic.twitter.com/alM49t6bjn
— ANI Digital (@ani_digital) May 9, 2022
हिमाचल प्रदेश ने सील की सीमाएं, ‘खालिस्तान’ जनमत संग्रह के ऐलान के बाद राज्य में हाई अलर्ट
हिमाचल प्रदेश विधान सभा भवन में भड़काऊ और प्रतिबंधित समूह के ‘खालिस्तान’ जनमत संग्रह के ऐलान के बाद देर रात से सीमा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बैरिकेड्स लगाकर अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। होटलों, गेस्ट हाउस और हर रुकने वाली जगहों पर निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। बम निरोधक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पुलिस से रात को टाइट सिक्योरिटी रखने का आदेश दिया गया है।
बंगाल के बाद असम पहुंचे अमित शाह, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा के बाद रविवार-सोमवार देर रात असम पहुंचे। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गृह मंत्री का स्वागत किया। शाह यहां 2 दिन रूकेंगे। वे यहां राज्य की भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाह मंगलवार को गुवाहाटी के खानपारा मैदान में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे।
बेंगलुरु में स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस ओवर ब्रिज के पिलर से टकराई, 29 घायल
बेंगलुरु में रविवार देर रात कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस एक ओवर ब्रिज से टकरा गई, जिसमें 29 लोग घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वेस्ट बेंगलुरु के DCP डॉ. संजीव पाटिल ने बताया कि बस मदिकेरी से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर केंगेरी थाना क्षेत्र में एक ओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गई। इसमें 25 लोगों को मामूली चोट आई हैं, जबकि 4 की हालत गंभीर है। बस में 45 यात्री सवार थे। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Karnataka | 25 people received minor injuries and 4 were seriously injured after a KSRTC bus met with an accident last night under Kengeri Police Station limits in Bengaluru. The bus was coming from Madikeri and had 45 passengers on board: Dr Sanjeev Patil, DCP, West Bengaluru pic.twitter.com/M1p9XFGniD
— ANI (@ANI) May 9, 2022
बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, पिस्टल सहित गोला बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला के फ्रास्त्रर क्रीरी से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह आतंकियों के स्लीपर सेल का मेंबर है। एजाज अहमद मीर नामक इस आतंकी से पिस्टल सहित गोला बारूद बरामद हुआ है। उसके खिलाफ UAPA व IA एक्ट के के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Jammu and Kashmir | A terrorist associate of LeT outfit was arrested yesterday, May 8 in Frasthar Kreeri Baramulla. He has been identified as Ajaz Ahmed Mir. Pistol along with ammunition recovered. Case registered under UAPA and IA Act in police station Kreeri: Baramulla Police pic.twitter.com/3B02SIQXmc
— ANI (@ANI) May 8, 2022