दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बताया

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
laurence bishnoi

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने कहा कि हत्या लॉरेंस के कहने पर हुई है। उसने यह कैसे करवाई? इसके बारे अभी खुलासा नहीं किया जा सकता।

धारीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने पांच शूटर्स की पहचान की है। पंजाब पुलिस ने पहले आठ शूटर्स की पहचान की थी जिनमें से अब चार के हत्याकांड के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है।

इस केस में शूटर सिद्धेश हीरामल कांबले उर्फ महाकाल को पकड़ा गया है जिसके बारे में धालीवाल ने कहा कि महाकाल का ही करीबी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था और फिलहाल वह फरार है।

ज की अन्य बड़ी खबरें…

सरकार ने कोरोना के तीसरे साल भी खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाई – 

कोरोना महामारी के दौरान लगातार तीसरे साल सरकार ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाया है।

कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों के लिए नई एमएसपी को मंजूरी दे दी गई। तिल की एमएसपी 523 रुपये, तुअर और उड़द दाल की 300 रुपये बढ़ाई गई है।

धान (सामान्य) की एमएसपी पिछले साल के 1,940 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल की गई है यानी 100 रुपये ज्यादा।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत 9 विधायकों पर मारपीट का आरोप खारिज

दिल्ली की राउंज एवेन्यू कोर्ट स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की याचिका खारिज कर दी है। प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया समेत 9 के खिलाफ मुकदमा किया था।

अंशु ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली कोर्ट में चुनौती दी थी। मामला 19 फरवरी 2018 को केजरीवाल के सरकारी आवास पर एक बैठक के दौरान उनके साथ मारपीट के आरोप का है।

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मिताली राज ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया – 

mithali raj retirement

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने एक पोस्ट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अब मेरा फोकस दूसरी इनिंग पर होगा। 39 साल की मिताली राज ने बुधवार दोपहर ट्विटर पर संन्यास का ऐलान किया।

मिताली ने अपने मैसेज में लिखा कि मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले, पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे। हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।

 

आम आदमी पार्टी ने गुजरात यूनिट को किया भंग, नई कार्यकारिणी की घोषणा बाकी – 

aap gujarat

आम आदमी पार्टी (AAP) ने विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए गुजरात यूनिट को भंग कर दिया है। नई स्टेट यूनिट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

बता दें कि इसके एक दिन पहले ही आप ने हिमाचल प्रदेश में अपने पूरे संगठनात्मक ढांचे को भंग कर दिया था और करीब 410 पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान किया है।

 

राज्यसभा चुनाव से पहले अनिल देशमुख-नवाब मलिक की जमानत का ईडी ने किया विरोध – 

nawab deshmukh

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका विरोध किया है।

ये दोनों राज्यसभा चुनावों में वोट डालने के लिए एक दिन की अस्थायी जमानत की मांग कर रहे थे। ईडी ने कहा कि कैदियों के पास प्रतिनिधि के जरिए मतदान का अधिकार नहीं है। राज्यसभा सांसद के चुनाव 10 जून को होने हैं।

बेतिया में 16 साल की लड़की से बस में गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार –

बेतिया में एक 16 साल की लड़की के साथ बस में गैंगरेप हुआ है। ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 लोगों ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसकी हालत गंभीर है।

पीड़िता मंगलवार दोपहर मोतिहारी से बेतिया (चनपटिया) लौट रही थी। इसी दौरान कंडक्टर ने उसे नशा देकर बेहोश कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि देर शाम बेतिया बस स्टैंड आने के बाद सारे यात्री उतर गए। ड्राइवर ने स्टैंड से करीब 100 मीटर की दूरी पर सुनसान सड़क पर बस लगा दी। जब वह बेहोश हो गई तो तीनों बस छोड़कर फरार हो गए।

फिर लड़ेंगे अन्ना हजारे, राष्ट्रीय लोक आंदोलन की करेंगे शुरुआत –

अन्ना हजारे भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एक बार फिर मैदान में उतर रहे हैं। 84 साल के अन्ना अपना संगठन शुरू करने वाले हैं। इसके लिए वे 19 जून को दिल्ली का दौरा करेंगे और राष्ट्रीय लोक आंदोलन की शुरुआत करेंगे। वहां वे एक दिन का ट्रेनिंग कैम्प भी आयोजित करेंगे।

आज ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं –

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज ED के सामने पेश नहीं होंगी। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से और समय मांगा गया है, क्योंकि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

वे अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं। बताया गया है कि सोनिया गांधी बीते गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और उनकी ताजा रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू को बड़ी राहत –

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने 6 हजार का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया है।

लालू के वकील धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि लालू पर गढ़वा जिले में 2009 में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में लालू जमानत पर हैं। यादव पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था।

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले जज को मिली जान से मारने की धमकी –

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी मिली है। उन्होंने ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश दिया था। उन्हें इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से जानमाल की धमकी रजिस्टर्ड चिट्‌ठी से भेजी गई है।

ये मामला लखनऊ के आला अफसरों तक पहुंचा है। वाराणसी कमिश्नरेट ने कैंट थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को जांच के लिए लगाया है।

चिट्‌ठी में लिखा गया है कि ‘आप तो न्यायिक कार्य कर रहे हैं, आपको पूरी सरकारी मशीनरी का संरक्षण प्राप्त है, तो फिर आपकी पत्नी और मां को डर कैसा?’

हैदराबाद गैंगरेप मामले में AIMIM विधायक के बेटे को भी बनाया गया आरोपी –

हैदराबाद गैंगरेप मामले में एआईएमआईएम विधायक के नाबालिग बेटे को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। बता दें कि हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में 28 मई को नाबालिग लड़की के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया था।

केस में तीन आरोपियों का बैकग्राउंड सियासी रसूख वाला बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

जोधपुर में दो समुदायों के बीच झड़प व मारपीट में दो लोग घायल –

जोधपुर में एक महीने बाद एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा की खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो गुटों में झड़प के बाद पथराव हुआ और मौके पर धारा 144 लगा दिया गया।

यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। हालांकि, जोधपुर कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए पथराव और हिंसा की खबरों से इनकार किया।

हिंसा के बाद कानपुर, लखनऊ-गोरखपुर समेत नौ जिलों के डीएम बदले गए –

यूपी सरकार ने मंगलवार शाम को 21 आईएएस का तबादला किया है। इसमें लखनऊ-गोरखपुर समेत 9 जिलों के डीएम बदले गए हैं। कानपुर में हुई हिंसा के बाद वहां की डीएम नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है। उन्हें स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया है।

उनकी जगह विशाख जी. को कानपुर नगर का नया डीएम बनाया गया है। नेहा शर्मा से पहले विशाख जी. ही कानपुर के डीएम थे। अभी वो विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश को भी हटाया गया है।

कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर –

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सेहपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के दौरान भागे आतंकी शोपियां के बडीमार्ग में घिर गए। वहां सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। एनकाउंटर वाली जगह से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इनमें 5 एके-47 रायफल भी हैं।

मारा गया आतंकी नदीम अहमद रादर उर्फ डॉक्टर राजा नदीम पिता अब्दुल रहमान रादर निवासी अशमुजी कुलगाम बताया गया है। वह 27 मार्च 2020 से लापता था। नदीम शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से बेचलर ऑफ वेटरनरी साइंस कर रहा था।



Related