यूथ कांग्रेस का पेट्रोलियम मंत्री के घर के सामने प्रदर्शन, एलपीजी के दाम बढ़ने पर जताई नाराजगी

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
aiyc on price hike

नई दिल्ली। दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के घर के बाहर इक्ट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में उपले और खाली सिलेंडर पकड़ रखे थे।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के घर के सामने बग्गा का प्रदर्शन

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित करीब 100 लोग प्रदर्शन में शामिल हैं। वहीं, केजरीवाल के घर के बाहर भारी फोर्स की तैनाती की गई है।

राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने की कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात

दिल्ली में राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि एमएसपी से कम पर फसल को कोई भी खरीदता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान होना चाहिए।

एमएसपी की गारंटी मिले। इसके अलावा भी कई मुद्दे हैं। हुड्डा को कांग्रेस द्वारा चिंतन शिविर के लिए गठित किसान एवं कृषि समिति का संयोजक बनाया गया था।

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में धमाके के बाद ऐहतियातन खाली कराया गया परिसर

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में स्थित टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में शनिवार सुबह जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। कंपनी के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 में यह हादसा हुआ।

इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, आसपास के परिसर को खाली करा दिया गया है और गैस रिसाव को रोकने का प्रयास चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो ठेका कर्मचारी जख्मी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

महाराष्ट्र के नागपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उमरेड रोड पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई। इसमें टवेरा कार के परखच्चे उड़ गए।
यह दुर्घटना ओवरटेक करने के चक्कर में हुई। मरने वालों में 6 महिलाएं हैं। खास बात यह है कि कार में बैठी एक बच्ची की जान बच गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
तमिलनाडु पुलिस ने हिरासत में 25 साल के युवक की मौत को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। राज्य की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार देर रात चेन्नई पुलिस के दो पुलिसकर्मियों मुनाफ और कॉन्स्टेबल पोनराज को गिरफ्तार किया है।
दोनों पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है। विग्नेश नाम के युवक को 18 अप्रैल को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के अगले ही दिन पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी।

भारत के स्वास्थ्य मंत्रियों ने WHO की रिपोर्ट को निराधार बताया
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद (CCHFW) के 14वें सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने WHO की रिपोर्ट को निराधार बताते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। मंत्रियों का कहना है कि भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, WHO की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पिछले दो सालों में 2020 और 2021 में भारत में कोरोना से 47.4 लाख मिलियन मौतें हुईं। वहीं, भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में देश में कोरोना से 4.84 लाख मौतें हुईं।

फिरोजपुर और फरीदकोट से बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने हरियाणा के करनाल जिले में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा के चार संदिग्ध आतंकियों के दो और साथियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस का दावा है कि यह दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर संधू उर्फ रिंदा के कहने पर बॉर्डर से खेप लाने का काम करते थे।
दोनो आतंकियों की पहचान फिरोजपुर के गांव पीरके निवासी आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश (25) और फरीदकोट निवासी जश्नप्रीत सिंह उर्फ ​​जस (19) के रूप में हुई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- BRO मित्र राष्ट्रों को हमसे जोड़ने का काम कर रहा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (BRO) के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज BRO मित्र राष्ट्रों में भी अपनी सेवाएं देकर उन्हें हमसे जोड़ने का काम भी कर रहा है। पिछले 6 दशकों से BRO सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास का एक मज़बूत स्तंभ बना हुआ है। 1960 में 2 प्रोजेक्ट से बढ़कर अब ये 18 प्रोजेक्ट तक पहुंच गया है।

घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ, राजस्थान में सिलेंडर की कीमत 1000 के पार
घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में शनिवार को 50 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में नई कीमत 999.50 रुपये हो गई है। वहीं, राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 1003.50 रुपये का हो गया है।
मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। हालांकि, कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले 1 मई को कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 102 रुपये बढ़े थे। इसके बाद इनकी कीमत 2,355 रुपये हो गई।

मुंबई के सांताक्रूज में LIC ऑफिस के टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग, कंप्यूटर रुम जलकर खाक
मुंबई के सांताक्रूज इलाके में LIC ऑफिस के टॉप फ्लोर में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग कंप्यूटर सेंटर में लगी है। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मौजूद हैं।
सुबह का वक्त होने के कारण ऑफिस में सिक्योरिटी स्टाफ के अलावा कोई नहीं था। सभी को समय पर LIC ऑफिस से बाहर निकाल लिया गया।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग की
जम्मू-कश्मीर में फिर पुलिस कर्मी पर हमला किया गया है। श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इंदौर की दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 लोग जिंदा जले
मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
पुलिस ने मृतकों के शव MY अस्पताल भेजे। बताया जाता है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, फिर धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया।

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 7 की मौत
UP के मथुरा में शनिवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार में किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैगनआर कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। कार में कुल 9 लोग सवार थे। मरने वालों में 3 महिला, 3 पुरुष और एक बच्चा है।

राहुल और नड्डा के तेलंगाना दौरे पर सीएम के बेटे का तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना के दौरे पर हैं। राहुल गांधी यहां किसानों के मुद्दे उठा रहे हैं तो जेपी नड्डा पैदल यात्रा कर रहे हैं। इन दौरे पर राज्य की सत्ताधारी पार्टी TRS के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के टी रामाराव ने तंज किया है।
रामाराव ने कहा कि यहां राजनीतिक टूरिस्ट तो आते रहते हैं, लेकिन राज्य की जनता सिर्फ केसीआर पर भरोसा करती है। के टी रामाराव राज्य के CM केसीआर के बेटे हैं।

आज NCRTC को सौंपी जाएगी RRTS का पहला ट्रेन सेट
देश में बनने वाली पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का पहला ट्रेनसेट तैयार है। आज यानी 7 मई को यह ट्रेनसेट गुजरात के सावली में NCRTC को सौंप दिया जाएगा। इसके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसमें भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे। इन अत्याधुनिक RRTS ट्रेन सेट को मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत के सावली, गुजरात में एल्सटॉम कारखानों में बनाया जा रहा है।

CRPF जवान ने खुद को मारी ली गोली
असम के गोलाघाट जिले में एक CRPF जवान ने खुद को गोली मार ली। मृतक जवान की पहचान बिहार निवासी राज सिंह के रूप में हुई है। वह असम-नागालैंड सीमा पर चुंगजन इलाके में 155 बटालियन CRPF कैंप में तैनात था। SDPO त्रिनयन भुइयां ने बताया कि घटना गुरुवार की रात करीब 8-30 बजे की है।

IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की छापेमारी
ED ने आज IAS पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने उनके रांची, मुंबई, दिल्ली और जयपुर सहित कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने 19.31 करोड़ की नकदी बरामद की है। टीम ने जब्त की गई रकम को CRPF की कड़ी सुरक्षा के बीच ED की बस तक पहुंचाया।

सांप्रदायिक हिंसा वाली घटनाओं की जांच के लिए बनी टीम
राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई है। इसका नेतृत्व ADG बीजू जॉर्ज करेंगे।
लाठर ने कहा, अप्रैल और मई में करौली, भीडवाड़ा और जोधपुर में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनाओं का आपस में कोई कनेक्शन है। SIT पता लगाएगी कि इन घटनाओं के पीछे कोई साजिश तो नहीं है।

घुटनों पर बैठकर असम CM ने सुनी बुजुर्ग महिला की फरियाद
असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा के दफ्तर से एक दिल को छू जाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, यहां एक 90 वर्षीय महिला अपने बेटे से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर आई थी।
बुजुर्ग महिला को देख CM अपनी कुर्सी से उठकर घुटनों के बल जमीन पर बैठ गए। CM ने जमीन पर बैठकर ही महिला की समस्या सुनी और उसे मदद का भरोसा भी दिया।


Related





Exit mobile version