नई दिल्ली। मुंबई के वाडिया अस्पताल का पहली मंजिल पर बने एक बंद पड़े ऑपरेशन थियेटर में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई।
लेवल दो की इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस अग्निकांड में राहत की बात यह रही कि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और ऑपरेशन थिएटर के पास के वार्ड्स में भर्ती मरीजों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया।
#UPDATE | Fire has been brought under control. Patients in the nearest wards shifted to safe places. No injury reported
— ANI (@ANI) August 5, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
वाराणसी से मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट से परिंदा टकराया –
वाराणसी से मुंबई जा रही विस्तारा एयरलाइंस की UK 622 फ्लाइट की पक्षी के टकराने से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। डीजीसीए ने इसकी जानकारी दी। हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर एयरपोर्ट अधिकारी मौजूद हैं।
Vistara A320 aircraft VT-TNC operating flight UK622 (Varanasi-Mumbai) was involved in an air turn back to Varanasi due to a bird hit. Aircraft has landed safely in Varanasi and radome is damaged. Aircraft is declared aircraft on ground (AOG): DGCA pic.twitter.com/Z33vEQ2jcp
— ANI (@ANI) August 5, 2022
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटालाः 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पार्थ चटर्जी व अर्पिता मुखर्जी –
पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ED ने शिक्षक भर्ती घोटाले में शुक्रवार को कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट में पेश किया था।
ईडी ने अदालत से दोनों की 14 दिन की कस्टडी की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इससे पहले कोलकाता की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पार्थ और अर्पिता की ईडी की हिरासत 5 अगस्त तक बढ़ा दी थी। आज दोनों की हिरासत का समय खत्म हो गया था।
Ex-West Bengal education minister Partha Chatterjee, his aide Arpita Mukherjee sent to 14-day judicial custody by court in SSC scam
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2022
जम्मू-कश्मीर में BSF के जवान ने खुद को गोली मारी, 108वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात था –
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को BSF के जवान एन हजारिका ने खुद को गोली मार ली। ये घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे की है।
अधिकारियों के मुताबिक, हजारिका 108वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात था। वह असम के जोरहाट जिले का रहने वाला था और 2004 में BSF में शामिल हुआ था।
Border Security Force constable allegedly shoots himself dead at a camp in J-K's Anantnag district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2022
हिमाचल प्रदेशः कांगड़ा में पठानकोट-जालंधर हाइवे पर हैंड ग्रेनेड मिला –
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में शुक्रवार को पठानकोट-जालंधर हाइवे पर हैंड ग्रेनेड मिला है। ग्रेनेड डामटाल इलाके में हाइवे पर एक मलबे में दबा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और इसे कब्जे में लिया।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि इसे डिस्ट्रॉय किया जाएगा। दो साल पहले भी यहां हेंड ग्रेनेड मिला था।
एसपी शर्मा ने बताया कि कई साल पहले यहां टेरेरिस्ट आकर छिपते थे। हो सकता है तब से लेकर यह मलबे में दबा हो। डमटाल क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की सीमाएं पंजाब से सीमाएं लगती है।
#WATCH | The bomb has been disposed off and a case has been registered under relevant sections of The Explosive Act in Damtal PS. Initially, it appears that it was made in Pakistan: SP Kangra pic.twitter.com/b1GB3EBYyq
— ANI (@ANI) August 5, 2022
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आर्मी जवान व नागरिक घायल –
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान एक आर्मी जवान और एक नागरिक घायल हुए हैं।
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस के मुताबिक, इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया।
Encounter breaks out between militants, security forces in Jammu and Kashmir's Kulgam district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2022
इससे पहले गुरुवार रात पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस घटना में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
इधर, जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा है कि पिछले तीन साल में पुलिस सुरक्षाबल की फायरिंग में किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है। मुठभेड़ स्थल पर पथराव की घटनाएं भी बंद हो गई हैं, इससे अच्छा माहौल बन रहा है।
दिल्ली: महंगी हुई पीएनजी, आज से बढ़ गई 2.63 प्रति यूनिट कीमत –
देश की राजधानी दिल्ली में पाइपलाइन के जरिये सप्लाई की जाने वाली पीएनजी की कीमत में शुक्रवार को 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल ने बताया है कि पीएनजी के दाम 2.63 प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं और दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में पीएनजी अब 50.59 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। पहले इसकी कीमत 47.96 रुपये प्रति यूनिट थी।
Piped cooking gas price hiked by Rs 2.63 per unit in Delhi due to rise in input costs: IGL
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
छपराः जहरीली शराब से 9 की मौत व 14 लोगों ने आंखों की रोशनी गंवाई –
छपरा में जहरीली शराब से बुधवार रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला शुक्रवार को जारी रहा। तीन दिन में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 37 लोगों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें छपरा से लेकर पटना तक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इसमें से 14 लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी है। पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद भाथा गांव में जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार पहुंच एक-एक बिन्दुओं पर गहराई से जांच कर रहे हैं।
Seven people dead, 15 others taken ill in suspected hooch tragedy in Bihar's Saran district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2022
दिल्लीः मंकीपॉक्स के दो नए मामले मिले, देश में मरीज अब 9 हुए –
दिल्ली एम्स में शुक्रवार को 12 में से दो सैम्पल मंकीपॉक्स वायरस से पॉजीटिव आए हैं। इन दोनों मरीजों को दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
दो केस और मिलने के बाद देश में मंकीपॉक्स के कुल 9 पॉजिटिव केस हो गए हैं। इनमें 5 केरल से और बाकी दिल्ली से हैं। शुक्रवार को मिले दोनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ. ललित डार के मुताबिक देश भर में मंकीपॉक्स की टेस्टिंग के लिए 15 लैब ICMR से रजिस्टर्ड हैं।
मंकीपॉक्स के लिए भी RTPCR किया जाता है। हमारे पास जरूरत और मरीजों की संख्या के आधार पर एक दिन में 400 सैंपल लेने की क्षमता है। फिलहाल दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से सैम्पल टेस्टिंग के लिए आ रहे हैं।
Both the patients who tested positive for monkeypox here have no recent travel history. So, far there is really more than enough capacity in the country to do the testing. 15 labs are already authorised by ICMR for testing across the country: Dr Lalit Dar (04.08)
— ANI (@ANI) August 4, 2022
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20,551 नए केस –
देश में पिछले 24 घंटे में 20,551 नए केस आए, 21,595 संक्रमित ठीक हुए जबकि 47 मरीजों की मौत हो गई है। नए केस आने के बाद देश में एक्टिव केस 1,35,364 दर्ज किए गए।
Active Covid cases decline to 1,35,364 from 1,36,478: Union Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2022
सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए। गुरुवार को राजधानी में 2202 नए केस मिले, 4 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1862 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई।
पार्लर में बिकने वाली आइसक्रीम पर अब 18 फीसदी GST लगेगा –
पार्लर या ऐसे किसी आउटलेट में बिकने वाली आइसक्रीम पर 18% GST लगेगा। इसके साथ ही बढ़े टैक्स पर आइसक्रीम पार्लर को इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) भी मिलेगा।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) ने विभिन्न वस्तुओं पर टैक्स लायबिलिटी को लेकर विस्तृत स्पष्टीकरण में यह स्पष्ट किया है। पहले आइसक्रीम पर 5% GST था, पर इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलता था। अब ITC मिलेगा।
सर्कुलर के मुताबिक, पुस्तक के रूप में प्रकाशित स्मारिका में विज्ञापन के लिए जगह बेचने पर 5% की दर से GST लगेगा। होटल, टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों द्वारा वसूले गए कैंसिलेशन चार्ज पर उसी दर से GST लगेगा जो मूल सेवा पर है।