पटना यूनिवर्सिटी में भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘जेपी नड्डा गो बैक’ के नारे

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
jp nadda go back patna

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का शनिवार को पटना के एक कॉलेज में विरोध किया गया और इस दौरान छात्रों ने भाजपा अध्य़क्ष को देखते ही ‘जेपी नड्डा गो बैक’ के नारे लगाए।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर कुछ छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया।

विरोध पर जेपी नड्‌डा ने कहा कि कॉलेज में आने पर नारे न लगें ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन छात्रों को समस्या बतानी चाहिए। मैंने पूछना चाहा, लेकिन छात्र नारा लगाते हुए पीछे चले गए।

https://twitter.com/i/status/1553345762645274625

आज की अन्य बड़ी खबरें…

गुजरात दंगों से जुड़े केस में गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ और श्रीकुमार को कोर्ट से नहीं मिली जमानत – 

2002 गुजरात दंगों के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और गुजरात के पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

शनिवार को अहमदाबाद की एक सेशन सत्र अदालत में दोनों की पेशी हुई, जहां कोर्ट ने मामले में दोनों आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया।

बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ और श्रीकुमार को गुजरात दंगे से जुड़े सुबूतों से छेड़छाड़ कर निर्दोषों को फंसाने के मामले में बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था।

 

ED ने HAL के फंड की हेराफेरी के मामले में 2.39 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की –

ईडी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के फंड की हेराफेरी के मामले में PMLA एक्ट के तहत आरोपी भाबेन मैत्रा, बिप्रा चरण महाराणा, सदानंद नायक और अन्य की 2.39 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।

इसके अलावा पोंजी घोटाला मामले में कटक के पूर्व विधायक प्रवत रंजन बिस्वाल की 3.92 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई है। अब तक इस मामले में कुल कुर्की 261.92 करोड़ रुपये हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीरः बारामूला जिले में सुरक्षाबलों से एनकाउंटर में आतंकी ढेर –

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को पुलिस और सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एक एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर कर दिया गया।
पुलिस को करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।

EOW की जारी जांच के बीच केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति लागू करने के फैसले पर रोक लगाई –

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई व विवादित शराब नीति को लागू करने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है।

नई नीति को लागू होने में सिर्फ दो दिन रह गए थे लेकिन उससे पहले ही आप सरकार ने छह महीने के लिए पुरानी शराब नीति फिर से बहाल करने की घोषणा कर दी है।

दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग की तरफ से जारी जांच और दिल्ली के उप-राज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच चले रहे विवाद के चलते आप सरकार ने यह फैसला लिया है।


Related





Exit mobile version