नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रिशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार शाम मुठभेड़ शुरू हो गई है। 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें…
PF पर 2021-22 के लिए 8.1% इंटरेस्ट रेट को सरकार की मंजूरी, 40 साल में सबसे कम ब्याज दर –
सरकार ने PF पर 2021-22 के लिए 8.1% इंटरेस्ट रेट को मंजूरी दे दी है। EPFO ऑफिस ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। बीते दिनों एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर में कटौती का फैसला किया था।
यह दर पिछले करीब 40 साल में सबसे कम है। 1977-78 में EPFO ने 8% का ब्याज दिया था। उसके बाद से यह 8.25% या उससे अधिक रही है।
पिछले दो फाइनेंशियल ईयर (2019-20 और 2020-21) की बात करें तो ब्याज दर 8.50% रही है। देश के करीब 6 करोड़ कर्मचारी पीएफ के दायरे में आते हैं।
जिग्नेश मेवाणी के गुजरात से बाहर जाने पर रोक, सेशंस कोर्ट का फैसला –
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर गुजरात से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। मेहसाणा सेशन कोर्ट ने कहा कि उसकी इजाजत के बिना मेवाणी राज्य के बाहर नहीं जा सकेंगे। मामला 2017 का है।
कार्ति चिदंबरम को स्पेशल सीबीआई कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में अग्रिम जमानत अर्जी खारिज –
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को चेन्नई वीसा रिश्वत केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।
सीबीआई ने 2011 में तलवंडी साबो बिजली परियोजना के निर्माण में शामिल चीनी कामगारों को 263 परियोजना वीजा जारी करने के लिए कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रिश्वतखोरी की जांच के सिलसिले में लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम से 28 मई को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की थी। मामला 2011 का है जब उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे।
Special CBI court dismisses the plea for interim protection from arrest to Congress MP Karti Chidambaram till he moves High Court to seek bail, in a money laundering case connected with the Visa scam case.
— ANI (@ANI) June 3, 2022
विशाखापट्टनम की कंपनी में गैस लीक से अफरा-तफरी, 30 महिला कर्मचारी बीमार –
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अच्युतापुर स्थित पोरस लेबोरेटोरीज प्रा.लि. कंपनी में गैस लीक होने से 30 महिला कर्मचारी बीमार हो गईं। गैस के कारण महिलाओं को चक्कर और उल्टियां होने लगी।
पीड़ित महिलाओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटना को लेकर SP गौतमी साली ने कहा कि अभी सभी महिलाओं की तबीयत में सुधार है।
Andhra Pradesh | Around 30 women workers fell sick after a gas leaked from Porus laboratories Pvt Ltd company in Atchutapuram, Visakhapatnam. At present all workers' health is stable, no casualties reported. We're carrying out the investigation: SP Gowthami Sali pic.twitter.com/3dioEToaMY
— ANI (@ANI) June 3, 2022
गोवा से हैदराबाद जा रही बस में भीषण आग, कलबुर्गी में सात यात्री जिंदा जले –
कर्नाटक के कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गोवा से हैदराबाद जा रही बस में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। 29 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि बस में एक ही परिवार के 32 लोग सवार थे जो पिकनिक मनाकर गोवा से लौट रहे थे। जानकारी के मुबातिक, हादसा सुबह चार बजे हुआ। फ्लाईओवर पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गया।
उसी ट्रक का डीजल सड़क पर फैला, जिसमें आग लगी और बस भी चपेट में आ गई। एसी बस होने के कारण लोगों को बचने का मौका नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Karnataka | 3 people charred to death after a Hyderabad-based private bus collided with a goods vehicle and caught fire near Kamalapur village in Kalaburagi district. Rescue operation is underway: Police pic.twitter.com/MiOQ0UeQEJ
— ANI (@ANI) June 3, 2022
13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी –
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को अब 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के सामने पेश होना है। ईडी ने राहुल और सोनिया को समन भेजा था। इसके बाद राहुल गांधी ने जांच एजेंसी से नई तारीख मांगी थी।
इसी मामले में सोनिया गांधी को 8 जून को जांच में शामिल होना है। सोनिया अभी कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वे ईडी के सामने 8 जून को पेश होंगी।
National Herald case: Enforcement Directorate issues fresh summons to Rahul Gandhi
Read @ANI Story | https://t.co/X85Ep4Qvd9#NationalHeraldCase #RahulGandhi #ED pic.twitter.com/8cdRToiAYj
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2022
सोनिया के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट –
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना का चपेट में आ गई हैं। प्रियंका ने कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
उन्होंने मुलाकात करने वालों को सलाह दी है कि वे भी सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करें। इससे पहले 1 जून को सोनिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे इसी दिन सेवादल के कार्यक्रम गौरव यात्रा में शामिल हुई थीं।
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra tests positive for COVID-19
"I've tested positive with mild symptoms. Following all the protocols, I've quarantined myself at home. I would request those who came in contact with me to take all necessary precautions," she tweets
(File Pic) pic.twitter.com/KmvHyAPUoD
— ANI (@ANI) June 3, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव जीता –
उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं और इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 54 हजार वोट से जीत हासिल की है।
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी, सपा उम्मीदवार मनोज कुमार और निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है।
जीत के बाद धामी ने कहा कि ऐतिहासिक मतदान हुआ है और मतगणना के बाद भी इतिहास बनेगा। मैं चंपावत की जनता का आभारी हूं, जो इतना समर्थन किया। चंपावत में विकास की आपार संभावनाएं है। उन सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे।
Dhami wins crucial Champawat bypoll by over 55,000 votes, to continue as Uttarakhand CM
Read @ANI Story | https://t.co/HbF2m6MgfF#PushkarSinghDhami #Uttarakhand #BJP #Champawat pic.twitter.com/eoQyZGSU3d
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2022
गाजियाबाद के एक गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख –
गाजियाबाद के साहिबाबाद में शुक्रवार सुबह गोल्डन रोडवेज लॉजिस्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की 20 गाड़ियों ने मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गोदाम के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि आग पूरे परिसर में फैल गई थी। चारों तरफ से आग को बुझाया जा रहा है। घटना में किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई है।
Uttar Pradesh | A fire breaks out in a godown near Shaheed Nagar metro station in Ghaziabad
More than 12 fire tenders are engaged in dousing operation. No casualties have been reported. Fire has been brought under control: Sunil Kumar Singh, CFO pic.twitter.com/Bru2MKIEV3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
आज अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अजित डोभाल संग बैठक करेंगे –
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 3 जून जम्मू-कश्मीर में अजित डोभाल संग बैठक करेंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चर्चा होगी। कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बीते दिनों आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की चदूरा तहसील परिसर में हत्या कर दी थी। इसके बाद से कश्मीर में प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को भी कश्मीर में 2 लोगों की टारगेट किलिंग हुई।
Amit Shah to hold security review meeting on J-K today
Read @ANI Story | https://t.co/l4sYMp9jFN#AmitShah #JammuAndKashmir pic.twitter.com/ro49Vyk5cQ
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2022
राजौरी जिले के जंगल में लगी आग –
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के जंगल में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। वन विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल इस हादसे में हुए नुकसान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
A massive forest fire broke out in Jammu and Kashmir's Rajouri district on Thursday, June 2 pic.twitter.com/gKUH33MU3k
— ANI (@ANI) June 2, 2022
ज्ञानवापी पर बोले मोहन भागवत- इतिहास नहीं बदल सकते
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है, जिसे हम बदल नहीं सकते। इस दौरान संघ प्रमुख ने ज्ञानवापी मसले पर अपना पक्ष भी स्पष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कह दिया था कि राम मंदिर के बाद कोई आंदोलन नहीं करेंगे। मोहन भागवत ने रूस-यूक्रेन जंग पर भारत के स्टैंड की तारीफ की।
मुरादाबाद में ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर –
मुरादाबाद में काशीपुर हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली की एक ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में टैक्टर सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हैं। टैक्टर सवार लोग काशीपुर स्थित कालू सय्यद बाबा की दरगाह से चादरपोशी करके जोया लौट रहे थे।