नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। सीबीआई कोर्ट ने आप नेता की हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था।
CBI court extends judicial custody of Satyendar Jain in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/xaIXFW67OM#CBI #SatyendarJain #MoneyLaundering pic.twitter.com/GnaOQ15CkP
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2022
पठानकोट के मीरथल कैंटोनमेंट में जवान ने साथियों पर चलाई गोलियां, दो की मौत –
पंजाब के पठानकोट जिले के मीरथल कैंटोनमेंट में सोमवार को एक जवान लोकेश ने फायरिंग कर दी। इसमें 2 जवानों की मौत हो गई है।
इस घटना के बाद कैंटोनमेंट में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। मृतकों की पहचान हवलदार गौरी शंकर व सूर्यकांत के रूप में हुईं।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर –
कश्मीर के कुलगाम जिले के नौपोरा-खरपोरा के ट्रुबजी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मारे जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।
Kulgam Encounter Update: One terrorist killed. Operation in progress. Further details awaited.
— ANI (@ANI) June 27, 2022
संजय राउत को 1034 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी का नोटिस –
महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी कर उन्हें पतरा चाल भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 28 जून यानी मंगलवार को बुलाया है।
5 अप्रैल को इस मामले में ईडी ने राउत की संपत्ति अटैच की थी। ईडी ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा।
Enforcement Directorate (ED) summons Shiv Sena MP Sanjay Raut on June 28, in connection with Patra Chawl land scam case
(File pic) pic.twitter.com/bPioKK6IPJ
— ANI (@ANI) June 27, 2022
जम्मू कश्मीर के डोडा में एक आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद –
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकी के छिपे होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।
ऑपरेशन में डोडा शहर के बाहरी इलाके से आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आतंकी के पास एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 लाइव कार्ट्रिज और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मामले की जांच जारी है।
J&K | Doda Police along with security forces have arrested one terrorist, a resident of Koti Doda & recovered one Chinese pistol, two magazines, 14 live cartridges & one mobile phone from his possession. Further investigation into the matter is in progress: Police pic.twitter.com/1RnNAoGFm4
— ANI (@ANI) June 27, 2022
विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने दाखिल किया नामांकन –
संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज यानी 27 जून को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ ही, राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
Opposition's Presidential polls candidate Yashwant Sinha files his nomination at the Parliament in Delhi pic.twitter.com/2BGztPZwmB
— ANI (@ANI) June 27, 2022
नामांकन कार्यक्रम के दौरान विपक्ष ने एकजुटता दिखाते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। 24 जून को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन के समय सत्ता पक्ष के दिग्गजों का जमावड़ा लगा था।
नामांकन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिका अर्जुन खड़गे, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला समेत कई विपक्षी दलों के नेता मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Opposition's Presidential polls candidate Yashwant Sinha and Congress leader Rahul Gandhi pay floral tribute at the Mahatma Gandhi statue inside Parliament premises pic.twitter.com/8nQkxgh1i5
— ANI (@ANI) June 27, 2022
अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, फैसला वापस लेने की मांग –
अग्निपथ योजना के खिलाफ आज कांग्रेस देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जिला-शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में सत्याग्रह किया जा रहा है। इसके तहत पदयात्रा भी निकाली जाएगी।
पार्टी पदाधिकारी फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदर्शन उग्र न हो, इसे लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस का कहना है कि बिना विचार-विमर्श के थोपी गई इस योजना के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर हर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह होगा।
दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है और इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
Congress leaders and workers protest against the #AgnipathRecruitmentScheme in Jammu and demand the rollback of the scheme pic.twitter.com/827e7bsKxJ
— ANI (@ANI) June 27, 2022
हिमाचल के चंबा में चलती बस पर पत्थर गिरा, एक की मौत व 7 घायल –
हिमाचल प्रदेश के चंबा-पांगी मार्ग पर रविवार को बस पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हो गए। घायलों को तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP-422092) पांगी के किलाड़ से चंबा की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक एक बड़ा पत्थर बस पर गिरा। इससे बस को काफी नुकसान हुआ। सूचना मिलने के बाद तीसा पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
असम बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा –
असम बोर्ड आज 12वीं के रिजल्ट घोषित करेगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in और resultsassam.nic.in पर देख सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी। इस साल मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित असम 12वीं बोर्ड की परीक्षा हुई थी।