नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को सहारा ग्रुप को बड़ा झटका मिला और अदालत ने समूह से जुड़ी 9 कंपनियों के खिलाफ सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस (SFIO) की जांच पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एसएफआईओ द्वारा दायर अपील को स्वीकार कर लिया।
अदालत के इस निर्णय के बाद अब सहारा ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ जांच होगी। शीर्ष कोर्ट मे पाया कि केस में रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट का फैसला सहीं नहीं था।
एसएफआईओ ने सहारा ग्रुप के प्रमुख के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट के 13 दिसंबर 2021 के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी जिसमें बाद की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।
शीर्ष अदालत 17 मई को SFIO की याचिका पर विचार करने को तैयार हुआ जिसमें सहारा की कंपनियों को राहत देने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।
बता दें अदालत ने सहारा समूह से जुड़ी 9 कंपनियों की जांच के लिए एसएफआईओके आदेशों के संचालन और क्रियान्वयन पर रोक लगा दी थी।
SC sets aside Delhi HC order staying investigation into companies related to Sahara Group
Read @ANI Story | https://t.co/YABmrxngLY#Sahara #SupremeCourtofIndia pic.twitter.com/YqotcK1oXz
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2022
मनी लॉड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 30 मई तक कोर्ट ने लगाई रोक –
दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता पी चिंदबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से 30 मई तक के लिए अंतरिम राहत दी है।
कार्ति चिदंबरम पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। यह मामला एक चीनी वीजा स्कैम से जुड़ा है।
Delhi's Rouse Avenue Court grants interim protection to Congress MP Karti Chidambaram from arrest till May 30 in an alleged money laundering case registered by ED in connection with an alleged Chinese visa scam.
— ANI (@ANI) May 26, 2022
अन्य बड़ी खबरें…
अरुणाचल के तवांग में 4.7 तीव्रता का भूकंप –
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके तवांग से 506 किमी उत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई थी।
ताजमहल में नमाज पढ़ने पर चार पर्यटकों को सीआईएसएफ ने किया गिरफ्तार –
ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में हैदराबाद के तीन व एक आजमगढ़ के रहने वाले पर्यटकों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। CISF ने चारों पर्यटकों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस ने इन चारों के खिलाफ ताजगंज थाने में केस दर्ज किया है। गुरुवार को इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ताजमहल मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।
राज्यसभा जाएंगे जयंत चौधरी, सपा-रालोद से संयुक्त उम्मीदवार –
राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी UP से सपा और RLD से राज्य सभा के उम्मीदवार होंगे। समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 11 राज्य सभा सीटों पर चुनाव में 7 सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर सपा की जीत निश्चित मानी जा रही है, जबकि 11वीं सीट के लिए दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला होना है।
Lucknow, Uttar Pradesh | RLD chief Jayant Chaudhary will be the joint candidate of the Samajwadi Party and Rashtriya Lok Dal for the Rajya Sabha elections pic.twitter.com/OFHJ4goJ9d
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 26, 2022
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अनिल परब के पुणे-मुंबई में 7 ठिकानों पर ED की रेड –
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब के 7 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें पुणे और मुंबई के ठिकाने शामिल हैं। परब के खिलाफ करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत परब के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
परब के खिलाफ अंबानी बम धमकी मामले में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के पूर्व API सचिन वाजे ने कई आरोप लगाए थे। इसमें सबसे बड़ा आरोप कई मामलों में करोड़ों की रिश्वत लेने का था। परब के खिलाफ करीब 50 करोड़ रुपए की वसूली और ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी वसूली का आरोप है।
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया –
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार सुबह आतंकवादियों ने सीमापार से घुसपैठ की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर शुरू हो गया। पुलिस के मुताबिक आकजुमागुंड गांव के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने इस घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तुरंत एक्शन लिया और एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया।
जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे के पास 400 फुट गहरे खाई में गिरा वाहन, 7 की मौत –
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में जोजिला दर्रे के पास एक वाहन 400 फुट गहरे खाई में गिर गया। गुरुवार तड़के हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। हादसा श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर हुआ। मौकै पर डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की टीम मौजूद है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या की –
जम्मू-कश्मीर के चादूरा में आतंकियों ने टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है।
घटना बुधवार को बडगाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई। TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर भतीजे के साथ खड़ी थीं। तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें अमरीन की मौत हो गई, जबकि उनके भतीजे के हाथ में गोली लगी है। भतीजे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि वारदात में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल थे। केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान –
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा और विधानसभा की 10 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और झारखंड में 23 जून को वोटिंग होगी।
उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़, पंजाब की संगरूर समेत तीन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। साथ ही त्रिपुरा के अगरतला, टाउन बार्दोवली, सुरमा, जुबराजनगर, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, दिल्ली की राजिंदरनगर और झारखंड की मांढर विधानसभा की 7 सीटों पर मतदान होंगे।