नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 12 बजे सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग करेंगे।
भारत में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता राजधानी दिल्ली को लेकर है, जहां रोज एक हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
कांग्रेस में नहीं शामिल होंगे प्रशांत किशोर, कहा- पार्टी को अच्छी लीडरशिप और बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत –
पिछले 15 दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रशांत कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इन सभी पर प्रशांत ने खुद ही विराम लगा दिया और कहा कि कांग्रेस को मेरी नहीं अच्छी लीडरशिप की जरूरत और बड़े पैमाने पर बदलाव की जरूरत है।
इससे पहले कांग्रेस नेता व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया है और प्रशांत किशोर को जिम्मेदारी देते हुए ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हम पार्टी को दिए गए उनके प्रयासों और सुझावों की सराहना करते हैं।
" I declined the generous offer of Congress to join the party as part of the EAG…In my humble opinion, more than me the party needs leadership & collective will to fix the deep rooted structural problems through transformational reforms," tweets Poll strategist Prashant Kishor. pic.twitter.com/jVkkfqHemw
— ANI (@ANI) April 26, 2022
दिल्ली के लाजपतनगर में लगी आग, मौके पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की अमर कॉलोनी में आग लग गई। मौके से 9 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है। अभी किसी के नुकसान की खबर नहीं है।
Delhi | Fire has been controlled. The fire most probably started from the signboards which are installed in front of the shops due to some electrical fault. Around 4-5 shops & 3-4 houses came in contact with fire: Rajesh Kumar Shukla, Assistant divisional officer pic.twitter.com/6u7vT8mvRF
— ANI (@ANI) April 26, 2022
पुलिस ने शेयर किया वीडियो जिसमें गिरफ्तारी के बाद चाय पीते नजर आए राणा दंपती –
मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर हनुमान चालीसा विवाद में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुईं अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा द्वारा बुरे बर्ताव वाले आराेप को गलत करार दिया।
कमिश्नर संजय पांडेय ने वीडियो शेयर करते हुए वीडियो के आधार पर दावा किया है कि राणा दंपती गिरफ्तारी के बाद पुलिस स्टेशन में आराम से बैठे थे। उन्हें चाय भी ऑफर की गई थी।
बता दें कि हनुमान चालीसा विवाद में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुईं अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूरी रात पानी नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा था कि अनुसूचित जाति का बताकर उन्हें रात भर वॉशरूम इस्तेमाल नहीं करने दिया गया।
#WATCH Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey shares a video of MP Navneet Rana and her husband after her allegations about "inhumane treatment" meted out at Mumbai's Khar police station pic.twitter.com/PD3ntE58fk
— ANI (@ANI) April 26, 2022
हनुमान चालीसा विवादः नवनीत राणा से जेल में बदसलूकी के आरोपों पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
हनुमान चालीसा मामले में देशद्रोह का सामना कर रहीं अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्रालय राणा के साथ जेल में हुए कथित बुरे बर्ताव पर महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रलाय ने महाराष्ट्र सरकार से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और खार थाने में ‘अमानवीय व्यवहार’ के आरोपों के संबंध में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले लोकसभा विशेषाधिकार और आचार समिति ने भी ऐसी ही रिपोर्ट तलब की है।
MHA has sought a factual report from the Maharashtra govt regarding independent Lok Sabha MP Navneet Rana’s allegation about her arrest & "inhumane treatment" meted out at Khar PS. Lok Sabha Privilege & Ethics Committee had asked MHA to seek a report earlier: MHA sources
— ANI (@ANI) April 26, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
DGCI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज की दी मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक यानी DCGI ने 6-12 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सिन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा DCGI ने 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायड्स कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। जिसके दो डोज लगाए जाएंगे।
यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की मीटिंग के बाद आया है, जिसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 वैक्सीन Covaxin को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए डेटा मांगा गया था।
फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हुआ है। उन्हें कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है।
हालांकि बाद में इस अभियान को 16 मार्च से बढ़ा दिया गया, जिसमें 12-14 साल बच्चों को भी शामिल किया गया। उन्हें कॉर्बेवैक्स दी जा रही है। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को तीन कोरोना वैक्सीन लगने लगेंगे।
#COVID19 | DCGI (Drugs Controller General of India) gives restricted emergency use authorisation to BharatBiotech's Covaxin for children between the age of 6-12 years: Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर ज्यूडिशियल विस्टा बनाने पर क्या स्टैंड है
सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर ज्यूडिशियल विस्टा बनाए जाने की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उसका स्टैंड जानना चाहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से कहा है कि वह कोर्ट में इस बारे में स्टैंड रखें। 8 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने शीर्ष अदालत के रजिस्ट्री से याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा था।
SC lists plea seeking direction to prepare layout of 'Judicial Vista' for hearing on July 20
Read @ANI Story | https://t.co/cqTem1Ycny#SupremeCourt #JudicialVista pic.twitter.com/xNaUY2RYzI
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने रामनवमी-हनुमान जयंती में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में रामनवमी-हनुमान जयंती समारोह के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए पूर्व सीजेआई की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने याचिका खारिज करने की वजह बताई कि ‘उस राहत के लिए न पूछो जो इस अदालत से नहीं दी सकती’।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो आतंकी गिरफ्तार, दो पिस्तौल, गोला बारूद और दो ग्रेनेड बरामद
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के पट्टन इलाके में दो आतंकियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। दोनों आतंकियों से पिस्तौल, गोला बारूद और दो चीनी ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
लुधियाना में संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी फॉर्च्यूनर, 5 लोगों की मौत
पंजाब के लुधियाना जिले के कस्बा डेहलों के गांव जगेड़ा में सोमवार देर रात एक फॉर्च्यूनर कार नहर में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 12 बजे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी। काफी देर तक किसी को हादसे का पता नहीं चला। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Punjab | Five persons were killed after their car fell into a canal near village Jhamat on the Ludhiana-Malerkotla road yesterday. One person is alive. The car was speeding and hit the divider and fell into the canal: Charanjit Singh, Sub Inspector, Ludhiana pic.twitter.com/goZDnG0WLU
— ANI (@ANI) April 26, 2022
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज भारत का एक साथ 78 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकार्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक साथ 78 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है। 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में बिहार के भोजपुर में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 78,220 तिरंगे लहराए गए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम थे। वहां 56,000 पाकिस्तानी झंडे लहराए गए थे।
अलवर मंदिर विध्वंस मामला, राजगढ़ एसडीएम समेत 3 अधिकारी निलंबित
राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने को लेकर उठे विवाद के बीच राजस्थान सरकार ने सोमवार को SDM सहित तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इनमें राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा शामिल हैं। पिछले हफ्ते अलवर के राजगढ़ के सराय मोहल्ला में 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से तोड़ा गया था।
Rajasthan government has suspended Rajgarh Sub-Divisional Magistrate (SDM) Keshav Kumar Meena, Rajgarh Municipality Board's chairman Satish Duharia and Executive Officer (EO) of the nagar panchayat, Banwari Lal Meena with immediate effect over temple demolition in Alwar
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 25, 2022
दिल्ली में आंधी के साथ हल्की बारिश, कई इलाकों में तापमान में गिरावट की संभावना
दिल्ली-NCR समेत हरियाणा-राजस्थान में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव हुआ है। दिल्ली में देर रात आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में गिरावट की संभावनाएं है। IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में नॉर्थ-साउथ ट्रफ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। इस कारण अगले कुछ घंटे में दिल्ली-NCR, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां मौजूद
गुरुग्राम के मानेसर में सोमवार देर रात कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास की है। दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
नवविवाहित दलित दंपती को मंदिर में पूजा करने से रोका, पुजारी गिरफ्तार
राजस्थान की पुलिस ने एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने जालोर के मंदिर में नवविवाहित दलित दंपती को मंदिर में प्रवेश करने और पूजा करने से रोका था। गांव के नीलकंठ मंदिर के गेट से ही दंपती को लौटा दिया गया था। परिवार और रिश्तेदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने पुजारी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।