नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में पेगासस जासूसी मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की बनाई हुई कमेटी ने बताया कि उन्हें जासूसी के शक में 29 फोन दिए गए थे, जिनमें से 5 फोन में मालवेयर मिला, लेकिन वो पेगासस था, ये कन्फर्म नहीं कहा जा सकता।
इसके साथ ही कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि इस मामले में सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। वहीं, चीफ जस्टिस एनवी रमना ने इस मामले में अगली सुनवाई सितंबर के आखिरी हफ्ते में करने की बात कही है।
पेगासस सॉफ्टवेयर को लेकर दावे किए जा रहे थे कि पीएम नरेंद्र मोदी के जुलाई 2017 में इजराइल दौरे के दौरान भारत-इजराइल के बीच करीब 15 हजार करोड़ रुपये की डिफेंस डील हुई थी।
इस डील में पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर भी शामिल था जिसका इस्तेमाल फोन के जरिये किसी की जासूसी के लिए किया जाता है।
Supreme Court appointed technical committee couldn't find Pegasus spyware on 29 submitted phones
Read @ANI Story | https://t.co/ib71dsCYV5#SupremeCourt #PegasusSpyware pic.twitter.com/8pOMk0j1vw
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
झारखंडः चुनाव आयोग ने सीएम सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए राज्यपाल को भेजी चिट्ठी –
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने पर अपनी राय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को भेज दी है। राज्यपाल थोड़ी देर में अपना फैसला सुना सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सू्त्रों के हवाले से बताया गया है कि आयोग ने यह राय सोरेन के पद पर होते हुए लाभ उठाने के आरोपों के आधार पर भेजी है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
Jharkhand Raj Bhawan has received the opinion of Election Commission of India on Chief Minister Hemant Soren on the office of profit matter: Sources
(file pic) pic.twitter.com/8BfduNVR8s
— ANI (@ANI) August 25, 2022
उन्होंने कहा था कि सोरेन ने रांची में अपने पक्ष में पत्थर की खदान के पट्टे के लिए मंजूरी हासिल की थी। खनन विभाग के दस्तावेजों को लेकर रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाए हैं कि यह रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट की धाराओं का उल्लंघन है।
झारखंडः अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन का करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार –
झारखंड में अवैध खनन मामले में ईडी ने गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर से ईडी ने दो एके-47, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थीं।
#UPDATE | Enforcement Directorate (ED) has arrested Prem Prakash, the middle man whose premises were searched yesterday in Ranchi, Jharkhand. https://t.co/f3YpLX9iDu
— ANI (@ANI) August 25, 2022
बाद में रांची पुलिस ने बताया था कि दोनों एके-47 प्रेम प्रकाश की नहीं, बल्कि रात में उनके पास रुकने वाले दो पुलिस कॉन्सटेबल की हैं।
कर्नाटकः तुमकुरु में सड़क दुर्घटना में 9 की मौत व 14 घायल –
कर्नाटक के तुमकुरु में गुरुवार तड़के 4 बजे एक लॉरी की टक्कर हो गई। कलमबेला में हुए हादसे में गाड़ी में सवार 14 लोग घायल हो गए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी दिहाड़ी मजदूर बताए जा रहे हैं।
Karnataka | Nine people, including three children, died and 11 injured after a jeep collided with a truck on National Highway near Sira, Tumakuru district. All of them were daily wage workers, labourers coming towards Bengaluru. SP Rahul Kumar Shahpurwad visited the spot: Police
— ANI (@ANI) August 25, 2022
जम्मू-कश्मीरः भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.1 तीव्रता –
जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात 11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। फिलहाल इससे किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र के कटरा इलाके से 62 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 5 किलोमीटर की गहराई में बना। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी।
Two earthquakes in span of one hour hit J-K's Katra, second earthquake was of 3.2 magnitude
Read @ANI Story | https://t.co/APqltBcha5#Earthquakes #Katra #JammuAndKashmir pic.twitter.com/C66k39KdVk
— ANI Digital (@ani_digital) August 24, 2022