नई दिल्ली। 2002 गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
यह याचिका इन दंगों में जान गंवाने वाले 72 वर्षीय कांग्रेस नेता व सांसद एहसान जाफरी की बीवी जकिया जाफरी ने दाखिल की थी। एहसान जाफरी को उत्तरी अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसाइटी के उनके घर से निकालकर गुस्साई भीड़ ने मार डाला था।
उनकी पत्नी जकिया ने एसआईटी रिपोर्ट को चुनौती दी थी, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री समेत टॉप ब्यूरोक्रेट्स को क्लीन चिट दे दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट में यह मामला जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने सुना। याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, एसआईटी की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी और गुजरात की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें दीं। इसके बाद बेंच ने 9 दिसंबर 2021 को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
2002 Gujarat riots: SC dismisses Zakia Jafri's plea challenging SIT's clean chit to PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/PIpcdCEEIL
#Gujaratriots #SupremeCourt #ZakiaJafri pic.twitter.com/NT0FEje50U— ANI Digital (@ani_digital) June 24, 2022
इससे पहले एसआईटी रिपोर्ट में ऊंचे पदों पर रहे अधिकारियों को क्लीन चिट दी गई थी। इसमें गोधरा कांड और उसके बाद हुए दंगों में अधिकारियों की भूमिका को नकार दिया था। 2017 में गुजरात हाईकोर्ट ने एसआईटी की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ जाकिया की शिकायत खारिज कर दी थी।
बता दें कि गोधरा कांड के बाद 2002 में गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने पूर्वी अहमदाबाद स्थित अल्पसंख्यक समुदाय की बस्ती को निशाना बनाया था।
इसमें पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी सहित 69 लोग मारे गए थे। इनमें से 38 लोगों के शव बरामद हुए थे जबकि जाफरी सहित 31 लोगों को लापता बताया गया।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
वरुण गांधी ने पेंशन छोड़ने की पेशकश की –
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्निवीरों को पेंशन न मिलने के नियम पर आपत्ति जताते हुए अपनी पेंशन छोड़ने की पेशकश की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यों है? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?’
अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?
राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ।
क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 24, 2022
अग्निपथ के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा का आज भारत बंद –
अग्निपथ स्कीम के विरोध में आज संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद बुलाया है। करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की समन्वय समिति की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया था। किसान मोर्चा ने युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों से इस बंद में समर्थन करने की अपील की थी।
ओडिशा के कालाहांडी जिले में नक्सली शिविर का भंडाफोड़ –
ओडिशा पुलिस ने गुरुवार को कालाहांडी जिले में नक्सली शिविर का भंडाफोड़ किया है। कालाहांडी पुलिस, एसओजी और डीवीएफ जवानों की टीम ने संयुक्त अभियान में यह सफलता मिली है। टीम ने नक्सलियों के कब्जे से एके-47 जैसे खतरनाक हथियार बरामद किए हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर का दावा, हिमाचल प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी भाजपा –
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट बरकरार है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के बाद हिमाचल प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी करेगी।
नरेंद्र सिंह तोमर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देश के लिए मुखर्जी जी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अगर मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के एकीकरण के लिए अपना जीवन लगा दिया।