नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात से 6 जुलाई को केरल लौटे आए एक 35 साल का शख्स मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित मिला। यह देश के साथ-साथ केरल में भी वायरस का तीसरा मामला है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम का रहने वाला यह शख्स मंजेरी मेडिकल कॉलेज में है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि उसकी हालत स्थिर है। मरीज के संपर्क में आए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
Country's third #monkeypox confirmed in a 35-yr-old man who returned to Mallapuram from UAE on July 6th. He was admitted with fever at Manjerry Medical College Hospital on 13th & from 15th he began showing symptoms. His family & close contacts under observation: Kerala Health Min pic.twitter.com/Aa8yco2d1H
— ANI (@ANI) July 22, 2022
दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच होगी, LG ने की सिफारिश –
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल की शराब पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। LG सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है।
इस रिपोर्ट में सीधे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया है। कहा गया कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया।
एलजी ऑफिस के मुताबिक, सिसोदिया की भूमिका जानबूझकर की गई खामियों के चलते जांच के दायरे में है, जिसने 2021-22 के लिए शराब लाइसेंसधारकों के लिए टेंडर में अवैध रूप से लाभ पहुंचाने का काम किया था।
सिसोदिया ने फैसलों को अंजाम देने आबकारी नीति के वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से मनीष सिसोदिया के पास 19 विभागों की जिम्मेदारी है।
मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट में जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, व्यापार नियमों के लेनदेन (TOBR) 1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम 2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम 2010 के उल्लंघन की बारे में लिखा था।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शराब माफियाओं पर हुई इस मेहरबानी के चलते राजकोष को भारी नुकसान हुआ।
The Delhi Lt Governor has recommended a CBI Probe into CM Arvind Kejriwal's Liquor Policy which directly names Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia.
— ANI (@ANI) July 22, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
महाकाल मंदिर में ब्रिज निर्माण के दौरान आग, कोई हताहत नहीं –
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहां खड़े कई श्रद्धालु सहम गए, नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से रखे सामान में अचानक आग लग गई। हालांकि, जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह उड़ाने वाला गिरफ्तार –
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2126 में बम की अफवाह उड़ाने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री का नाम ऋषि चंद सिंह है। उसने दावा किया था कि उसके बैग में बम है।
इसके बाद सुरक्षाकर्मी और बम निरोधक दस्ते ने फ्लाइट को रद्द कर पूरे विमान की तलाशी ली। हालांकि, बम बरामद नहीं हुआ। अब फ्लाइट को आज सुबह रवाना किया गया।
Delhi-bound IndiGo flight grounded at Patna airport after bomb hoax, passenger detained
Read @ANI Story | https://t.co/Vh1ZLCS66G#PatnaAirport #BombHoax #DelhiBound pic.twitter.com/hvYR012YK6
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2022
पश्चिम बंगाल में TMC के दो गुट आपस में भिड़े, एक दूसरे पर बमबारी की –
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग इलाके में ममता बनर्जी की पार्टी TMC के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। दोनों गुटों के समर्थकों ने एक दूसरे पर बमबाजी शुरू कर दी। घटना में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।
दोनों गुट शहीद दिवस की रैली में शामिल हो कर लौटे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद हिंसक झड़प हो शुरू गई। इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।
NSE की पूर्व MD चित्रा रामाकृष्णन की दिल्ली की अदालत में आज पेशी –
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व MD चित्रा रामाकृष्णन की दिल्ली की अदालत में आज पेशी होगी। कोर्ट के आदेश के बाद ED ने उन्हें पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया था।
यह गिरफ्तारी फोन टैपिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। कोर्ट ने अवैध फोन टैपिंग और जासूसी मामले में चित्रा को चार दिन की हिरासत में भेज दिया था।