नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी सचिन पायलट को बड़ी भूमिका सौंपने पर फैसला ले सकती है।
सचिन राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री थे, लेकिन 2020 में जब उन्होंने पार्टी से बगावत की तो, उन्हें दोनों पदों से हाथ धोना पड़ा। सचिन को राहुल गांधी के करीबी लोगों में माना जाता है।
पिछले दो सालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और आरपीएन सिंह जैसे युवा नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस इन दिनों कायाकल्प की कवायद में लगी हुई है, ऐसे समय में सचिन की पार्टी में भूमिका अहम होगी।
Congress President is very keen that we all work unitedly to form a govt in Rajasthan again. I've been giving her my feedback regularly. Today we also spoke about organisational elections, how to strengthen the party: Sachin Pilot, Cong pic.twitter.com/Zug19wIVie
— ANI (@ANI) April 21, 2022
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- भविष्य में हरसंभव सुरक्षा चुनौती के लिए तैयार रहे सेना
रूस-यूक्रेन युद्ध के भारत पर संभावित असर पड़ने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गुरुवार को रक्षा मंत्री ने सेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन में कहा कि वे भविष्य में भारत के सामने आने वाली हरसंभव सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहें, जिसमें अपरंपरागत और विषम युद्ध भी शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए सेना की तत्परता शानदार है।
पूर्व LG सत्यपाल मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद CBI ने दर्ज किए दो केस
CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व LG सत्यपाल मलिक के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दो केस दर्ज किए। यह केस कर्मचारी स्वास्थ्य देखभाल योजना और कुरु हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के काम के लिए अनुबंध देने में भ्रष्टाचार के संबंध दर्ज हुई है। पूर्व LG सत्यपाल मलिक ने इनमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। केस दर्ज करने के बाद सीबीआई ने जम्मू, श्रीनगर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, केरल में त्रिवेंद्रम और बिहार में दरभंगा में 14 स्थानों पर आरोपियों के परिसर पर तलाशी ली।
सहारा प्रमुख के घर पहुंची पुलिस, दतिया थाने में पेश होने का नोटिस चिपकाया
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को गिरफ्तार करने के लिए गुरुवार को मध्यप्रदेश पुलिस लखनऊ पहुंची। मगर, खाली हाथ लौटना पड़ा। एमपी पुलिस ने कहा कि सहारा सहर में वे दो घंटे तक रहे, लेकिन कोई भी अभियुक्त नही मिला। सभी के खिलाफ नोटिस चस्पां चिपका कर 5 मई को दतिया थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। कई अभियुक्तों के पते लेकर वहां भी उनकी तलाशी की जाएगी।
झारखंड के धनबाद में अवैध खनन के कारण 60 फीट सड़क धंसी
झारखंड के धनबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में BCCL की बंद माइंस में अवैध खनन के कारण लगभग 60 फीट ग्रामीण सड़क धंस गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि 50 से अधिक लोग इसमें फंस गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ऑफ धनबाद ने बताया कि अब तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। माइंस को जाने वाली कच्ची सड़क धंसी है। प्रशासन और BCCL की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
पालघर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर MIDC में भीषण आग लगी है। आग केंबोंड कैमिकल्स नाम की फैक्ट्री में लगी। फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग लगातार बढ़ते रही है। धुंआ आसपास के इलाके में फैल रहा है। जिससे वहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही जा रही है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर की मौत हुई है। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
DRI ने 2500 करोड़ का ड्रग बरामद किया
गुजरात ATS के इनपुट पर डायरेक्टोरेट रेवेन्यू ऑफ इंटेलिजेंस (DRI) ने 2500 करोड़ के आसपास का ड्रग बरामद किया है। DRI ने एक कंटेनर से करीब 300 किलो हेरोइन बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, इसमें और भी ड्रग मिलने की आशंका है। DRI ने बताया कि यह कंटेनर अफगानिस्तान-ईरान के रास्ते छुपाकर भारत लाया था। कंटेनर पिछले साल ही आए थे, लेकिन उसका कस्टम क्लीयरेंस नहीं हुआ था। गुजरात एटीएस को जानकारी मिली कि इन्ही कंटेनर्स में हेरोइन है।
NIA के स्थापना दिवस पर शाह बोले- हमने कश्मीर से स्लीपर सेल को साफ किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और निसिथ प्रमाणिक के साथ नई दिल्ली में डॉ अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 13 वें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि NIA की जांच इस प्रकार के अपराधों में होती है जहां सबूत मिलना मुश्किल होता है, लेकिन इसके बावजूद आपने (NIA) ने उपलब्धि प्राप्त की है जो प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि हमने कश्मीर से स्लीपर सेल को साफ किया। इसके साथ-साथ टेरर फंडिंग पर भी कार्रवाई की।
बंगाल हंसखली रेप केस; बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
पश्चिम बंगाल के हंसखली रेप केस मामले में राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। बीजेपी की पांच मेंबर्स की फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इसके लिए टीम ने अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है। फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने रिपोर्ट में राज्य में आर्टिकिल 355, 356 लगाने की सिफारिश की। वहीं गिरफ्तार लोगों को किसी अन्य राज्य की जेल में रखने की भी बात पर जोर दिया है।
अमित शाह ने गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सिख गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गुरु ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। गृह मंत्री गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर लाल किले पर हुए कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान शाह ने कहा, ‘सिख गुरु के बलिदान ने भारत की आजादी के बीज बोए थे।’
जम्मू-कश्मीर के रामनगर में बस पलटी, 2 की मौत 25 घायल
जम्मू-कश्मीर के रामनगर के उदक इलाके में एक बस पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीपीओ रामनगर ने इसकी जानकारी दी है।
दिल्ली के मयूर विहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में बुधवार शाम करीब 8:15 बजे स्थानीय बीजेपी नेता (जिला मंत्री) जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी बीजेपी नेता के घर के बाहर घात लगाए बैठे थे, जैसे ही वे घर से बाहर आए आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। परिवार ने गंभीर हालत में जीतू चौधरी को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसे मौके से कुछ खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।