नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार को दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की। एक घंटे के भीतर ही सुप्रीम कोर्ट ने इस ऑपरेशन पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें दंगे के आरोपियों के घर गिराने का विरोध किया गया है। अदालत ने कहा कि 21 अप्रैल को सुनवाई तक जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई कुछ जगहों पर जारी थी। जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को इस बात की जानकारी दी तो सीजेआई एनवी रमना ने तुरंत रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि एमसीडी, दिल्ली पुलिस और मेयर तक हमारा आदेश तुरंत पहुंचाया जाए। सुप्रीम कोर्ट के पहले ऑर्डर के करीब 2 घंटे बाद निगम की कार्रवाई पूरी तरह रोकी गई।
जब ऑपरेशन बुलडोजर को लेकर दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपेंद्र पाठक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फैसला लेगी। हम यहां पर एमसीडी को सुरक्षा और मदद पहुंचाने के लिए मौजूद हैं।
SC asks registry to communicate its status quo order on demolition in Jahangirpuri
Read @ANI Story | https://t.co/RHqB86YSuh#Jahangirpuri #jahagirpuri #SupremeCourt #NDMC #Demolition #DemolitionDrive pic.twitter.com/8SVo2pKwyx
— ANI Digital (@ani_digital) April 20, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें –
साध्वी ऋतंभरा के आश्रम की 4 छात्राएं नर्मदा नहर में डूबीं, नहाने गई थी सभी सहेलियां
मध्यप्रदेश के खांडवा के ओंकारेश्वर के कोठी गांव में नर्मदा नहर में नहाते समय चार बच्चियां डूब गईं। बताया जा रहा है कि पहले एक बच्ची का पैर फिसला, उसे बचाने के लिए तीनों सहेलियां पानी में कूद गई और चारों की मौत हो गई।
पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्चियां खरगोन-बड़वानी के आदिवासी वन ग्रामों से थीं और कोठी में साध्वी ऋतम्भरा के परमशक्ति पीठ आश्रम में रहकर पढ़ाई करती थीं।
पुणे में भीषण अग्निकांड, खराड़ी इलाके में एक-एक करके जलीं 12 दुकानें
पुणे के खराड़ी इलाके में बुधवार दोपहर 12 दुकानों में भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले एक फर्नीचर की एक दुकान में लगी थी और इसने कुछ ही देर में एक-एक करके 11 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है। फिलहाल, दमकल विभाग की 8 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर..
राजस्थान के अलवर में दो मिनी ट्रकों की भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, चार घायल
राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार सुबह दो मिनी ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक चारे से ओवरलोड थी, जबकि दूसरी खाली थी। हादसे में मिनी ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से बिखर गया। पढ़ें पूरी खबर…
तेलंगानाः टीआरएस के 6 नेता गिरफ्तार, मां-बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
तेलंगाना में TRS के 6 नेताओं को एक रियल एस्टेट व्यवसायी और उसकी मां को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गंगम संतोष और उनकी मां गंगम पद्मा ने 16 अप्रैल को कामारेड्डी के एक लॉज में खुद को आग लगा ली थी। इससे पहले उन्होंने वीडियो पोस्ट कर TRS नेताओं और एक इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
लुधियाना में एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले, इनमें 5 बच्चे, सभी बिहार के थे
पंजाब के लुधियाना जिले में मंगलवार देर रात झुग्गी में आग लगने से 7 लोग जिंदा जलकर मर गए। घटना टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी की है। यहां कूड़े के ढेर के साथ लगती झुग्गी में अचानक आग लग गई। कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन परिवार को कोई नहीं बचा सका। सभी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे। इनमें पति-पत्नी समेत उनके 5 बच्चे शामिल हैं।
अब कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, कवि ने शेयर की तस्वीरें
पंजाब पुलिस बुधवार को मशहूर कवि कुमार विश्वास के घर पहुंच गई। विश्वास ने खुद घर पहुंची पुलिस की तस्वीरें पोस्ट की। कुमार ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब की लोगों की ताकत से खेलने दे रहे हो, वह एक दिन मान और पंजाब को धोखा देगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि विश्वास के खिलाफ क्या केस दर्ज किया गया है।
आईएएस नरेश कुमार बने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी
सरकार ने सीनियर IAS अधिकारी नरेश कुमार को अब दिल्ली सरकार का चीफ सेक्रेटरी बनाया है। नरेश कुमार को 21 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से पदभार संभालने का आदेश मिला है। नरेश कुमार 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर थे।
मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में एक इमारत में लगी आग, मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद
मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सज्जाद गुल और हमजा बुरहान आतंकवादी घोषित
भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य शेख सज्जाद उर्फ सज्जाद गुल और अल बद्र के सदस्य आरजूमंद गुलजार डार उर्फ हमजा बुरहान को आतंकवादी घोषित किया है। ये सभी कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहे हैं। सज्जाद गुल श्रीनगर में 2018 में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की साजिश में शामिल था।
बडगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका,सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका, जो थाने के बाहर ही फट गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों पहले एक महिला ने हिजाब पहनकर CRPF के कैंप पर पेट्रोल बम फेंका था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।