नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनियों ने शनिवार को इनकी कीमत घटाने की घोषणा की। अब निजी अस्पतालों में इन दोनों ही वैक्सीन की एक डोज 225 रुपये में लगेगी। इससे पहले निजी अस्पतालों में कोवीशील्ड की एक डोज 600 रुपये और कोवैक्सिन की 1200 रुपये में मिल रही थी।
कीमतों में कमी की घोषणा सभी व्यस्क नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाने का फैसला होने के बाद की गई है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 18+ उम्र वाले सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी।
शुक्रवार को कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अदार पूनावाला ने सरकार के इस कदम की तारीफ की और एक ट्वीट में वैक्सीन की कीमत कम करने की घोषणा कर दी। पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी निजी अस्पतालों में एक डोज के लिए 600 रुपये के बजाय 225 रुपये लेगी।
Serum Institute of India has decided to revise the price of Covishield vaccine for private hospitals from Rs.600 to Rs 225 per dose, says Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India pic.twitter.com/VD3w9tuhzb
— ANI (@ANI) April 9, 2022
उधर, कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की जॉइंट एमडी सुचित्रा एल्ला ने भी वैक्सीन की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने की घोषणा एक ट्वीट में की है।
We have decided to revise the price of Covaxin from Rs 1200 to Rs 225 per dose for private hospitals, says Suchitra Ella, Joint Managing Director, Bharat Biotech#PrecautionDose pic.twitter.com/cwjre25kPz
— ANI (@ANI) April 9, 2022
कर्नाटक के दो पूर्व सीएम समेत 64 को जान से मारने की धमकी –
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और प्रसिद्ध साहित्यकार के वीरद्रप्पा समेत 64 लोगों को सोशल मीडिया के जरियेजान से मारने की धमकी मिली है। वायरल हो रहे इस संदेश में लिखा है, “मौत तुम्हारे सिर पर मंडरा रही है, मरने के लिए तैयार रहो।”
संदेश देने वाले शख्स ने खुद को सहिष्ना हिंदू (सहिष्णु हिंदू) बताया है। अपने संदेश में शख्स ने लिखा है- “तुम विनाश के पथ पर हो। मौत तुम्हारे बहुत करीब है। अब तैयार रहो। मौत किसी भी रूप में तुम्हे चौंका सकती है। अपने परिवार के सदस्यों को सूचित करो और अपने अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर लो।”
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सरकार को इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने सत्तारुढ़ भाजपा से प्रगतिशील विचारक और लेखक के. वीरभद्रप्पा और राज्य में ‘सांप्रदायिक ध्रुवीकरण’ पर सरकार की चुप्पी का विरोध करने वाले अन्य लेखकों को भी सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है।
SC में EC का जवाब: चुनाव के वक्त मुफ्त सेवा का वादा करना पार्टियों का फैसला, उन पर कार्रवाई का अधिकार हमारे पास नहीं –
सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में चुनाव के समय मुफ्त सेवा के वादे की घोषणा करने वाले राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द करने की मांग की गई। इस पर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह राजनीतिक दलों का नीतिगत निर्णय है। उन पर कार्रवाई का अधिकार हमारे पास नहीं है। इस मामले में कोर्ट दिशा-निर्देश तैयार कर सकता है।
मुंबई में CSMT स्टेशन के बाहर जमा हुए परिवहन निगम के कर्मचारी, आज फिर करेंगे प्रदर्शन –
मुंबई में एसटी के कर्मचारी प्रोटेस्ट करने के लिए मुंबई के CSMT स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाता वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। उनके प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
वहीं, NCP चीफ शरद पवार के मुंबई स्थित घर ‘सिल्वर ओक’ के बाहर प्रोटेस्ट करने वाले महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के 107 कर्मचारियों को पुलिस ने देर रात अरेस्ट कर लिया है। इन प्रदर्शनकारियों ने पवार के घर पर पथराव और चप्पलें फेंकी थीं।
गुजरात में मिला कोरोना के XE वैरिएंट का मरीज, राज्य में XM वैरिएंट का भी एक केस –
गुजरात में एक व्यक्ति कोरोना वायरस के XE वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य में XM वैरिएंट के एक मामले का भी पता चला है। इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई की एक महिला के XE वैरिएंट से संक्रमित होने की सूचना मिली थी। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसका खंडन कर दिया था।
दिल्ली के आजाद मार्केट में लगी आग, पांच दुकान जलकर खाक; आग बुझाने में 6 कर्मचारी घायल –
दिल्ली के आजाद मार्केट में भीषण आग लग गई है। आग लगने से पांच दुकान पूरी तरह जल गई है। मार्केट में आग लगने की वजह से कई फैक्ट्रियों में ब्लास्ट की भी सूचना है। घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद है। वहीं आग बुझाने में लगे फायर ब्रिगेड के 6 कर्मचारी घायल हो गए हैं।
अनंतनाग और कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ –
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग और कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर हुआ। अनंतनाग के सिरहामा में दो कुख्यात आतंकी के छिपे होने की आशंका है। एनकाउंटर को देखते हुए साउथ कश्मीर के कुछ हिस्सों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट हैक –
UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP शनिवार रात को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने 25 मिनट में ट्विटर अकाउंट से 50 से ज्यादा ट्वीट भी किए। हैकिंग शनिवार रात 12.34 बजे के आसपास की गई है। UP CMO नाम के इस आधिकारिक अकाउंट पर करीब 40 लाख फॉलोअर्स हैं।
कोरोना खतरे को लेकर दिल्ली समेत 5 राज्यों को केंद्र ने लिखा लेटर –
देश में कोरोना खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 राज्यों को लेटर लिखा है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को लेटर लिख कर कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
भूषण ने राज्य सरकारों को सलाह देते हुए कहा- कोरोना के नए मामलों की बढ़ोतरी पर सख्त निगरानी रखें और आवश्यक हो तो जरूरी कार्रवाई करें। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नए केस सामने आए, जबकि 43 लोगों की मौत हो गई है।
हिमाचल में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता भाजपा में शामिल –
पंजाब जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में पांव पसारने की तैयारी में जुटी AAP को झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है। केसरी ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को अनदेखा करने का आरोप भी लगाया।
सत्यपाल मलिक के रिश्वत की पेशकश वाले आरोपों की होगी CBI जांच –
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ रुपये रिश्वत देने का एक आरोप लगाया था, जिस पर जम्मू सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने CBI जांच के आदेश दिए हैं। वहीं CBI जांच के आदेश के बाद मलिक ने कहा, ‘मैंने जो आरोप लगाया था, उस पर अब भी कायम हूं। PM मोदी को भी बताया था। PM मेरे समर्थन में हैं।’