नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी (IB) और बीएसएफ की जॉइंट टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से रिजवान अशरफ नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक नूपुर शर्मा की कथित तौर पर हत्या करने के उद्देश्य उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसने की कोशिश की है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान पाकिस्तान के उत्तरी पंजाब में स्थित मंडी बहाउद्दीन शहर के 24 साल के रिजवान अशरफ के रूप में हुई है।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट सीमा चौकी के पास से पकड़ा गया था।
गश्त कर रही टीम को वह संदिग्ध हालत में मिला। बीएसएफ ने उसके पास से 11 इंच लंबा चाकू, कुछ धार्मिक किताबें, कपड़े, भोजन और रेत बरामद की।
Pak national, who crossed over to India via IB to kill Nupur Sharma, held in Rajasthan
Read @ANI Story | https://t.co/NzemqtciNx#NupurSharma #Pakistannational #internationalborder #India pic.twitter.com/yz5mv4F7QP
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
गोएयर की दो फ्लाइट्स के इंजन में खामी आई, दोनों को डाइवर्ट किया गया –
गोएयर की दो फ्लाइट में मंगलवार को खराबी के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक A320 फ्लाइट मुंबई से लेह जा रही थी। इसके इंजन में खराबी बताई गई है।
दूसरी फ्लाइट VT-WG G8-6202 ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इन दोनों फ्लाइट्स को श्रीनगर और दिल्ली लौटाया गया है।
डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( DGCA)ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।
इससे पहले 5 जुलाई को दिल्ली से पटना जा रही गोएयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण दिल्ली लौटाया गया था।
We are investigating and in the meanwhile, both these aircraft are being grounded and shall fly only when cleared by DGCA: Directorate General of Civil Aviation (DGCA)
— ANI (@ANI) July 19, 2022
अग्निवीर योजनाः सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी याचिकाओं पर अब दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई –
सुप्रीम कोर्ट ने अग्निवीर मामला दिल्ली हाईकोर्ट को भेज दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस समय पांच हाई कोर्ट- दिल्ली, केरल, पटना, पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में इस योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं लंबित हैं।
इतनी जगह सुनवाई सही नहीं होगी। इसलिए, पहले दिल्ली हाई कोर्ट यह मामला सुन ले। उसके बाद इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है।
Delhi HC today listed a petition related to the recruitment of defence personnel along with a batch of similar other petitions for Wednesday. Petitioner has sought a direction to complete the recruitment process which was cancelled after the announcement of Agnipath scheme
— ANI (@ANI) July 19, 2022
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा नामांकन दाखिल किया –
विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने आज नामंकन भर दिया है। उनके नामांकन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। उनका मुकाबला भाजपा के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। बता दें अल्वा कांग्रेस नेता रहते हुए भी गांधी परिवार की आलोचक रही हैं। वे कांग्रेस पर टिकट बेचने का भी आरोप भी लगा चुकी हैं।
Opposition's candidate Margaret Alva files nomination for Vice-Presidential election
Read @ANI Story | https://t.co/fx8z2ae27K#MargaretAlva #VicePresidentialElections2022 pic.twitter.com/yP8iSKdA9N
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2022
वहीं, विपक्ष ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को मतदान होगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
#WATCH | Opposition's Vice-Presidential candidate Margaret Alva files her nomination papers at Parliament, in the presence of Congress leaders Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge & Adhir Ranjan Chowdhury, NCP chief Sharad Pawar, Shiv Sena's Sanjay Raut and other Opposition leaders. pic.twitter.com/oHmMvB6ij3
— ANI (@ANI) July 19, 2022
पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंचा –
रुपये ने आज यानी 19 जुलाई को रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है और ये 80 के पार खुला है। डॉलर के मुकाबले, रुपया 4 पैसे कमजोर रिकॉर्ड निचले स्तर 80.01 पर खुला है। इससे पहले कल डॉलर के मुकाबले रुपया 79.97 पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में रुपया 2% से भी ज्यादा टूट चुका है।
Rupee hits all-time low of 80 against US dollar, subdues Indian stock indices
Read @ANI Story | https://t.co/fnYZEjGKkw#RupeeDepreciation #RupeeAt80 #Sensex #Nifty #StockIndices pic.twitter.com/Aeej7KYcN3
— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2022
आतंकियों के निशाने पर पीएम मोदी व कई भाजपा नेता, अलर्ट जारी –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के निशाने पर हैं। इसके अलावा भाजपा नेता भी इनकी लिस्ट में शामिल हैं। वॉइस ऑफ खुरासान पत्रिका के नए एडिशन में यह बात सामने आई है।
इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईबी की तरफ से एक अलर्ट भेजा गया है। इसी आधार पर बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने भी एक अलर्ट राज्य के अंदर के लिए जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, सात आतंकी गिरफ्तार –
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा के राजौरी से दो और जम्मू से एक आंतकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो सीमा पार से ऑपरेट हो रहे थे। इस मामले में कश्मीर पुलिस ने लश्कर के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 2 AK-47 राइफल, 6 पिस्तौल, 3 साइलेंसर, 8 ग्रेनेड, 3 UBGL, पिस्तौल की छह मैगजीन, AK राइफल की छह मैगजीन, 120 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
केदारनाथ से हरिद्वार जा रही 33 यात्रियों से भरी बस पलटी –
उत्तराखंड के देवप्रयाग क्षेत्र के कौड़ियाला के पास यात्रियों से भरी एक बस सोमवार को पलट गई। मौके पर SDRF की टीम मदद करने के लिए पहुंच गया है। बस केदारनाथ से हरिद्वार जा रही थी।
इसमें दो बच्चों समेत 33 यात्री सवार थे। SDRF के अधिकारी के. सजवान ने बताया कि 21 घायलों को ऋषिकेश ले जाया गया है। सभी यात्री महाराष्ट्र के बताए गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश की कुमी नदी में 19 मजदूरों की डूबने से मौत की आशंका –
अरुणाचल प्रदेश की कुमी नदी में डूबने से 19 मजदूरों की मौत होने की खबर मिल रही है। ये मजदूर चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण में लगे हुए थे। वे ईद के मौके पर अपने घर असम जाना चाहते थे।
इसके लिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर से छुट्टी मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े। अब आधिकारिक तौर पर इन मजदूरों के लापता होने की खबर मिल रही है। इन मजदूरों के कुमी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।
1 dead, 18 other labourers missing in Arunachal Pradesh’s Kurung Kumey dsitrict along the Indo-China border. Most of the 19 labourers who went missing since July 5 from a road project, were from Assam: District Deputy Commissioner Bengia Nighee confirms to ANI
— ANI (@ANI) July 19, 2022
नूपुर शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी –
भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
दरअसल, अपने विवादित बयानों पर उठे बवाल को लेकर नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। नूपुर ने अपने खिलाफ दर्ज 9 एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।
उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीठ की ओर से की गई आलोचना के बाद से उनके जीवन के लिए खतरा और बढ़ गया है। उन्हें जान से मार डालने और बलात्कार तक की धमकी भी दी जा रही है।