नूपूर शर्मा की हत्या करने के मकसद से भारत में घुसा था पाकिस्तानी, राजस्थान से गिरफ्तार

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
rizwan ashraf nupur sharma

नई दिल्ली। खुफिया एजेंसी (IB) और बीएसएफ की जॉइंट टीम ने राजस्थान के श्रीगंगानगर से रिजवान अशरफ नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक नूपुर शर्मा की कथित तौर पर हत्या करने के उद्देश्य उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसने की कोशिश की है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान पाकिस्तान के उत्तरी पंजाब में स्थित मंडी बहाउद्दीन शहर के 24 साल के रिजवान अशरफ के रूप में हुई है।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट सीमा चौकी के पास से पकड़ा गया था।

गश्त कर रही टीम को वह संदिग्ध हालत में मिला। बीएसएफ ने उसके पास से 11 इंच लंबा चाकू, कुछ धार्मिक किताबें, कपड़े, भोजन और रेत बरामद की।

 

आज की अन्य बड़ी खबरें…

गोएयर की दो फ्लाइट्स के इंजन में खामी आई, दोनों को डाइवर्ट किया गया – 

गोएयर की दो फ्लाइट में मंगलवार को खराबी के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक A320 फ्लाइट मुंबई से लेह जा रही थी। इसके इंजन में खराबी बताई गई है।

दूसरी फ्लाइट VT-WG G8-6202 ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इन दोनों फ्लाइट्स को श्रीनगर और दिल्ली लौटाया गया है।

डॉयरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ( DGCA)ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।

इससे पहले 5 जुलाई को दिल्ली से पटना जा रही गोएयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण दिल्ली लौटाया गया था।

अग्निवीर योजनाः सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सभी याचिकाओं पर अब दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई – 

सुप्रीम कोर्ट ने अग्निवीर मामला दिल्ली हाईकोर्ट को भेज दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इस समय पांच हाई कोर्ट- दिल्ली, केरल, पटना, पंजाब-हरियाणा और उत्तराखंड में इस योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं लंबित हैं।

इतनी जगह सुनवाई सही नहीं होगी। इसलिए, पहले दिल्ली हाई कोर्ट यह मामला सुन ले। उसके बाद इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है।

 

विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा नामांकन दाखिल किया –

विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने आज नामंकन भर दिया है। उनके नामांकन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। उनका मुकाबला भाजपा के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। बता दें अल्वा कांग्रेस नेता रहते हुए भी गांधी परिवार की आलोचक रही हैं। वे कांग्रेस पर टिकट बेचने का भी आरोप भी लगा चुकी हैं।

वहीं, विपक्ष ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को मतदान होगा। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

पहली बार 80 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंचा –

रुपये ने आज यानी 19 जुलाई को रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ है और ये 80 के पार खुला है। डॉलर के मुकाबले, रुपया 4 पैसे कमजोर रिकॉर्ड निचले स्तर 80.01 पर खुला है। इससे पहले कल डॉलर के मुकाबले रुपया 79.97 पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने में रुपया 2% से भी ज्यादा टूट चुका है।

आतंकियों के निशाने पर पीएम मोदी व कई भाजपा नेता, अलर्ट जारी –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) के निशाने पर हैं। इसके अलावा भाजपा नेता भी इनकी लिस्ट में शामिल हैं। वॉइस ऑफ खुरासान पत्रिका के नए एडिशन में यह बात सामने आई है।

इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय और आईबी की तरफ से एक अलर्ट भेजा गया है। इसी आधार पर बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने भी एक अलर्ट राज्य के अंदर के लिए जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, सात आतंकी गिरफ्तार –

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा के राजौरी से दो और जम्मू से एक आंतकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो सीमा पार से ऑपरेट हो रहे थे। इस मामले में कश्मीर पुलिस ने लश्कर के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 2 AK-47 राइफल, 6 पिस्तौल, 3 साइलेंसर, 8 ग्रेनेड, 3 UBGL, पिस्तौल की छह मैगजीन, AK राइफल की छह मैगजीन, 120 कारतूस सहित बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

केदारनाथ से हरिद्वार जा रही 33 यात्रियों से भरी बस पलटी –

उत्तराखंड के देवप्रयाग क्षेत्र के कौड़ियाला के पास यात्रियों से भरी एक बस सोमवार को पलट गई। मौके पर SDRF की टीम मदद करने के लिए पहुंच गया है। बस केदारनाथ से हरिद्वार जा रही थी।

इसमें दो बच्चों समेत 33 यात्री सवार थे। SDRF के अधिकारी के. सजवान ने बताया कि 21 घायलों को ऋषिकेश ले जाया गया है। ​सभी यात्री महाराष्ट्र के बताए गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश की कुमी नदी में 19 मजदूरों की डूबने से मौत की आशंका –

अरुणाचल प्रदेश की कुमी नदी में डूबने से 19 मजदूरों की मौत होने की खबर मिल रही है। ये मजदूर चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण में लगे हुए थे। वे ईद के मौके पर अपने घर असम जाना चाहते थे।

इसके लिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर से छुट्टी मांगी, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े। अब आधिकारिक तौर पर इन मजदूरों के लापता होने की खबर मिल रही है। इन मजदूरों के कुमी नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

नूपुर शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी –

भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

दरअसल, अपने विवादित बयानों पर उठे बवाल को लेकर नूपुर शर्मा फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। नूपुर ने अपने खिलाफ दर्ज 9 एफआईआर में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीठ की ओर से की गई आलोचना के बाद से उनके जीवन के लिए खतरा और बढ़ गया है। उन्हें जान से मार डालने और बलात्कार तक की धमकी भी दी जा रही है।


Related





Exit mobile version