नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं होंगे। उन्होंने विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से अपना नाम वापस ले लिया है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अभी कश्मीर को मेरी जरूरत है। 15 जून को दिल्ली में ममता बनर्जी के नेतृत्व में विपक्ष की बैठक हुई थी। बैठक में शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला और गोपाल गांधी के नाम पर सहमित बनी थी।
वहीं, शरद पवार ने तो बैठक के बाद ही राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं बनने की बात कही थी।
I've a lot more active politics ahead of me & look forward to making a positive contribution in the service of J&K & the country. I’m grateful to Mamata didi for proposing my name. I’m also grateful to all the senior leaders who offered me their support: NC chief Farooq Abdullah
— ANI (@ANI) June 18, 2022
अन्य बड़ी खबरें..
मध्यप्रदेश 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची, मुंबई से होगी खिताबी भिड़ंत –
मध्यप्रदेश ने सेमीफाइनल में बंगाल को 174 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में उसका मुंबई से होगा। आखिरी बार मध्यप्रदेश ने 1999 में रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला था। दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने यूपी को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हराया।
मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे जिसके जवाब में बंगाल की टीम 273 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर मध्यप्रदेश ने 68 रन की बढ़त हासिल हुई।
इसके बाद दूसरी पारी में मध्यप्रदेश ने 281 रन का स्कोर खड़ा किया। बंगाल के सामने जीत के लिए 350 रन का टारगेट था, लेकिन दूसरी पारी में बंगाल की टीम केवल 175 रन ही बना सकी।
पीएम मोदी 20-21 जून को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे, सीएम बोम्मई ने दी जानकारी –
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को कर्नाटक आएंगे। इस दौरान वह बेंगलुरु और मैसूर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
विशेष सीबीआई कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी की खारिज –
स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। ईडी ने 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था।
वह 13 दिनों तक रिमांड में रहे। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था।
Special CBI court dismisses the bail application of Delhi Health Minister Satyendar Jain in an alleged money laundering case.
(File photo) pic.twitter.com/AtDmCFDjQ4
— ANI (@ANI) June 18, 2022
कश्मीर के पंपोर में पुलिस सब-इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी शव मिला –
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का गोलियों से छलनी शव मिला है। सब-इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर के नाम से की गई है। वे पंपोरा के लेठपेरा में 23 बटालियन IRP में तैनात थे।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिछली शाम को फारूक अहमद मीर अपने घर से निकल धान के खेतों की तरफ निकले थे, जहां आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उनके दिल के पास गोली लगने जैसा निशान मिला है। पुलिस ने शव को कस्टडी में भेज दिया है।
J&K | Bullet-riddled body of Police Sub Inspector Farooq Ah Mir found in paddy fields near his home. Visuals from his native place
Police say, "Preliminary investigation reveals he had left his home for work in his paddy fields last evening, where he was shot dead by terrorists" pic.twitter.com/eEL6hqA2up
— ANI (@ANI) June 18, 2022
असम में बाढ़ से हालात बिगड़े, बीते दिन नौ की मौत जिनमें दो बच्चे भी शामिल –
असम में बाढ़ से हालात खराब होते जा रहे हैं। राज्य के अलग- अलग जिलों में शुक्रवार को 9 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस साल बाढ़ और लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 55 हो गई।
यह मौतें होजई, नलबाड़ी, बजली, धुबरी, कामरूप, कोकराझार और सोनितपुर जिलों में हुई हैं। होजई और सोनितपुर जिलों में दो लोगों के लापता होने की खबर है।
असम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक, राज्य के 28 जिलों में कुल 18.94 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
दीमा हसाओ, गोलपारा, होजई, कामरूप और कामरूप (महानगर) और मोरीगांव में लैंडस्लाइड की सूचना मिली है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा को फोन कर हालात का समीक्षा की।
In last 24 hrs, 28 districts have reported flood. 96 Revenue Circles & 2,930 villages affected by flood. About 18,94,373 people impacted. So far 11,881 people safely evacuated.54 people have lost their life due to flood & landslide this season: Assam State Disaster Mgmt Authority
— ANI (@ANI) June 18, 2022
भारत और EU ने 8 साल बाद मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की –
भारत और यूरोपीयन यूनियन (EU) ने 8 साल से अधिक समय के बाद शुक्रवार को लंबे समय से पेंडिग व्यापार और निवेश समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू कर दी। यह बातचीत बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में हुई।
EU के ट्रेड कमिश्नर वाल्डिस डोम्ब्रोव्स्की ने कहा कि EU और भारत ने एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए औपचारिक रूप से बातचीत शुरू कर दी है। मुझे आज ब्रुसेल्स में वार्ता के लिए मंत्री पीयूष गोयल का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।
बता दें कि महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत को 2013 में सस्पेंड कर दिया गया था।
जबरन कर्ज वसूलने वालों के खिलाफ बनेंगे सख्त नियम –
डिजिटल लोन को सुरक्षित बनाने और जबरन कर्ज वसूलने वालों पर रोक लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगा।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया, लोन वसूली के लिए एजेंट कठोर तरीके अपना रहे हैं। वसूली के लिए गलत समय पर फोन करते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यह सही नहीं है।
महाराष्ट्र में 4.60 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 2 गिरफ्तार –
मुंबई अपराध शाखा ने शुक्रवार को 4.60 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुर्ला में एलबीएस रोड पर छापेमारी की और शिरीष धड़के नाम के एक व्यक्ति को 3.070 किलो मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया। धड़के को ड्रग्स सप्लाई करने वाले दिलीप खरातमोल को भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, महाराष्ट्र की राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2.5 करोड़ रुपये का 4.9 किलो सोना बरामद हुआ। पिछले 10 महीनों में इन्होंने म्यांमार (बर्मा) से मुंबई में 35 करोड़ रुपये के 60-70 किलो सोने की तस्करी की है।
Maharashtra | Four members of a gold smuggling racket were arrested by DRI. A total of 4.9kg gold worth Rs 2.5 crore recovered. The racket smuggled 60-70 kgs of gold worth Rs 35 crore from Myanmar (Burma) to Mumbai in the last 10 months: Directorate of Revenue Intelligence (DRI)
— ANI (@ANI) June 17, 2022