नई दिल्ली। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।
वहीं, विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार रहेंगी। छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। नामांकन की आखिरी तिथि 19 जुलाई है।
एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन से पहले बंगाल गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए मणिपुर के राज्यपाल एल गणेशन को बंगाल का प्रभार सौंपा है।
#WATCH | Delhi: NDA candidate Jagdeep Dhankhar files his nomination for the Vice Presidential elections in the presence of PM Narendra Modi.
(Source: DD) pic.twitter.com/jyUOddtxOe
— ANI (@ANI) July 18, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
शिवनाथ नदी में कार सहित 5 लोग डूबे, 6 घंटे से तलाश जारी –
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में देर रात एक कार शिवनाथ नदी में बह गई। कार में 5 लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सुबह 6 बजे से सर्चिंग कर रही है। घटनास्थल से कुछ दूर पर ईंट भट्ठा बनाने वाले रहते हैं।
उन्होंने बताया कि कार बैरिकेड्स के पास रुकी। उसमें से दो-तीन लोग उतरे। उन्होंने बैरिकेड्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया। बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ शुरू –
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन से पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले ईडी ने पूनम जैन को भी पूछताछ के लिए 14 जुलाई को तलब किया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते वो पूछताछ के लिए शामिल नहीं हो पाई। 57 वर्षीय सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।
ED questions Delhi Minister Satyendar Jain's wife in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/2vOGrvFZST#ED #satyendarjain #moneylaundering pic.twitter.com/WDKUYTc4pf
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2022
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ग्रेनेड धमाके में कैप्टन व जेसीओ की मौत, 6 जवान जख्मी -
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में रविवार रात अचानक ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की पहचान कैप्टन आनंद और जेसीओ भगवान सिंह के रूप में हुई है। वहीं, 6 अन्य जवान घायल हुए हैं।
विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक एलओसी पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। ग्रेनेड विस्फोट कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
2 Army personnel killed in accidental grenade blast along LOC in J-K's Poonch
Read @ANI Story | https://t.co/wa69vJVxZN#JammuKashmir #Poonch #GrenadeBlast #Poonch pic.twitter.com/9wd4hFnkLO
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 21 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई –
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 21 जुलाई को दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिला जज को इस मामले की सुनवाई का आदेश दिया था।
SC to hear pleas related to Gyanvapi mosque case on July 21
Read @ANI Story | https://t.co/96qoQOMOEq#Gyanvapimosque #Pleas #SC pic.twitter.com/Ge1Vz2FAc9
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2022
बिहार के महेंद्रनाथ मंदिर में भगदड़, दो महिलाओं समेत तीन की मौत –
सावन की पहली सोमवारी पर सीवान के महेंद्रनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई। मंदिर में एंट्री के दौरान मची भगदड़ में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है।
इसमें 2 महिलाएं और एक युवक शामिल है। मरने वाला युवक निकेश प्रसाद उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुंदरपुर का रहने वाला है।
श्रीलंका के मसले पर सरकार ने 19 जुलाई को बुलाई सर्वदलीय बैठक –
आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में तमिलनाडु के दलों द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने भारत से श्रीलंका के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
इसके बाद केंद्र सरकार ने श्रीलंका संकट पर मंगलवार, यानी 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।
संसद के मानसून सत्र में सरकार की तरफ से पेश किए जा सकते हैं 32 बिल –
आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। सरकार इस सत्र में 32 बिल पेश करेगी। वहीं, विपक्ष अग्निपथ स्कीम, महंगाई, भष्ट्राचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रही है।
सत्र में विपक्ष अग्निपथ स्कीम के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। पिछले सत्र में विपक्ष ने कृषि कानूनों पर सरकार को जमकर घेरा था।
Monsoon Session of Parliament to begin today: Centre to introduce 24 Bills
Read @ANI Story | https://t.co/xqYLW2rNg0#MonsoonSession #Parliament #Bills pic.twitter.com/V5z7klqw1M— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2022