लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे अगले इंडियन आर्मी चीफ, इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर


आज 18 अप्रैल को देशभर से आ रही खबरों को पढ़िए अब एक ही जगह और वह भी फटाफट…


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
manoj pande indian army chief

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे भारतीय सेना के अगले प्रमुख होंगे जो फिलहाल थल सेना के उप प्रमुख हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पहले इंजीनियर हैं जो सेना प्रमुख बनेंगे।

वो 1 मई 2022 को आर्मी चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं।

पुलवामा में आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा में आतंकी हमले में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला कर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इलाज के दौरान एक शहीद हो गए। यह आतंकी हमला केंद्रीय रेलवे पुलिस बल की चेकपोस्ट पर हुआ है।

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिलने पहुंची महबूबा मुफ्ती, आवास पर मौजूद हैं कई कांग्रेस नेता

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। सोनिया के आवास 10 जनपथ पर पहले से ही प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी मौजूद हैं।

मोदी 21 अप्रैल को देश को संबोधित करेंगे, सिख गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर डाक टिकट भी जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर 21 अप्रैल को लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे। मोदी एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके पर लाल किले पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे। शबद कीर्तन भी होगा।

लाउडस्पीकर मुद्दे को तूल देना गलत- नीतीश कुमार

देश में जारी लाउडस्पीकर विवाद पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। जनता दरबार कार्यक्रम के बाद नीतीश ने कहा कि इस मुद्दे को तूल देना गलत है। सभी धर्म के लोग अपने-अपने हिसाब से पूजा करते हैं। यह वर्षों पुरानी परंपरा है। नीतीश ने आगे कहा कि इस तरह के मुद्दे को उठाने वाले लोगों का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

जहांगीरपुरी में फायरिंग करने वाले शख्स की पत्नी को हिरासत में लेने गई पुलिस पर हुई पत्थरबाजी, एक गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोमवार को एक बार फिर पथराव की घटना हुई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम वीडियो फुटेज के आधार पर सोनू चिकना की पत्नी को हिरासत में लेने के लिए जहांगीरपुरी के C ब्लॉक स्थित मकान में गई थी। उसी दौरान कुछ लोगों ने घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी।

सोनू चिकना वही शख्स है जिसने 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हिंसा के दौरान फायरिंग की थी। हालांकि पुलिस ने बताया कि यह एक छोटी सी घटना थी, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

जहांगीरपुरी हिंसा मामले  में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
इधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर हमारी नजर हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं कि माहौल न सुधरे। सोशल मीडिया पर ऐसी गलत जानकारी और माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में अब तक 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। हमारी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई फैक्ट वैरिफाई करना है, तो आप सीधे पुलिस से बात करिए।

कर्नाटक के फिश प्रोसेसिंग यूनिट में पांच मजदूरों की मौत, कचरे के टैंक में दम घुटने से हुआ हादसा

कर्नाटक के मंगलुरु में फिश प्रोसेसिंग यूनिट में उतरे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार शाम मंगलुरु के श्री उल्का एलएलपी में स्थित फिश प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ है।

दरअसल, एक मजदूर कचरा कलेक्शन टैंक में गिर गया और बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए सात और मजदूर नीचे उतरे। कुछ देर बाद वो भी बेहोश हो गए।

किसी तरह सभी बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां रात में तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, आज सुबह दो मजदूरों की मौत हो गई।

अन्य बड़ी खबरें –

NCP नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक बढ़ी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। ईडी ने 62 साल के नवाब मलिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उन पर दाउद इब्राहिम की प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।

खरगोन में कर्फ्यू में ढील और शांति समिति की बैठक निरस्त, दंगे के दिन से गुम युवक की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन में सोमवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील निरस्त कर दी गई है। सोमवार को होने वाली शांति समिति की बैठक भी निरस्त कर दी गई है। वहीं, दंगे के दिन से गुम हुए इब्रेश उर्फ सद्दाम खान (28) की मौत हो गई है।
इस बीच जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल 2 दिन खरगोन शहर के दौरे पर रहेंगे। दंगों के बाद 10 अप्रैल को खरगोन शहर में कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद 14 अप्रैल से अलग-अलग तरीके से कर्फ्यू में ढील दी गई थी।

दिल्ली में दो दिन ऑटो, टैक्सी यूनियन की हड़ताल, लोग हो रहे परेशान
दिल्ली में ऑटो-रिक्शा, कैब और टैक्सी यूनियन सोमवार को हड़ताल पर हैं। ये सभी ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी पर सब्सिडी और टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
हड़ताल के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। वहीं, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि वे सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे। यह हड़ताल 19 अप्रैल को भी जारी रहेगी।

मौसम विभाग की चेतावनी, 20 अप्रैल तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में जारी रहेगा लू का कहर
मौसम विभाग ने देश में बढ़ती गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल तक दिल्ली-NCR समेत देश के उत्तरी हिस्सों में लू चलने की संभावना है। इस दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड के कुछ हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

दंगाइयों पर बुलडोजर चलने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने विभिन्न भाजपा शासित राज्यों में घरों और अन्य इमारतों को तोड़ने के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।
जमीयत उलमा-ए-हिंद मौलाना के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा, ‘याचिका में अदालत से राज्यों को आदेश देने के लिए कहा गया है कि अदालत की अनुमति के बिना किसी के घर या दुकान को ध्वस्त न किया जाए।’ उन्होंने इसे अपराध की रोकथाम की आड़ में अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को निशाना बनाने की चाल बताया है।

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लोकप्रिय उड़िया गायक संगीतकार प्रफुल्ल कर का निधन
लोकप्रिय उड़िया गायक और संगीत निर्देशक प्रफुल्ल कर का रविवार रात को निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके कुछ ही देर बाद उनका उनके सत्य नगर आवास में निधन हो गया।
वह 83 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। कर के गीतों ने छह दशकों में 70 से अधिक उड़िया फिल्मों को समृद्ध किया। साल 2015 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

गुजरात के वडोदरा में दो समुदायों में टकराव, जमकर चलाए एक-दूसरे पर पत्थर
गुजरात के वडोदरा में दो समुदायों के बीच टकराव हुआ। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों गुट एक-दूसरे पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। टकराव उग्र होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए इजाजत लेनी होगी
महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल इजाजत के बगैर नहीं किया जा सकेगा। गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस संबंध में आज पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे।

यूपी में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक की भिडंत में 6 की मौत
यूपी के अमेठी में रविवार रात एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सागर के पास हुआ। अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक शादी से वापस लौट रहे थे, रास्ते में यह हादसा हो गया।

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चक्रवात का कहर, 2 की मौत जबकि 50 लोग घायल
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रविवार को आए चक्रवात में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हैं। कूचबिहार नगर पालिका के अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष ने कहा, जिले के ब्लॉक नंबर एक, मोआमारी ग्राम पंचायत में चक्रवात से 2 लोगों की मौत हो गई। चक्रवात से तूफानगंज, माथाभांगा समेत कई अन्य क्षेत्र भी प्रभावित हैं।

टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की हादसे में मौत
तमिलनाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे सिर्फ 18 साल के थे। विश्वा दीनदयाल 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में खेलने जा रहे थे। हादसे में विश्वा के 3 साथी खिलाड़ी जख्मी हो गए, इनमें एक ही हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी।

आज तीन दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज से तीन दिन के दौरे पर गुजरात जाएंगे। वे शाम करीब 6 बजे गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। मंगलवार सुबह पीएम दियोदर में बनास डेयरी कैंपस में डेयरी से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम का यह दूसरा गुजरात दौरा है। राज्य में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पढ़ें पूरी खबर…

सोनीपत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग
हरियाणा के सोनीपत के कुंडली इलाके में रविवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है, फिलहाल हादसे में हुए नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

MNS प्रमुख राज ठाकरे की चेतावनी, बोले- 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अगर आप इसे (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करेंगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है। राज 5 जून को अयोध्या जाएंगे। वे अपनी अगली जनसभा एक मई को औरंगाबाद में करेंगे।

मूंग, मक्की और बासमती पर मिलेगी MSP: मान
सीएम भगवंत मान की पंजाब के 23 किसान संगठनों से पहली मीटिंग में बड़े फैसले लिए गए हैं। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के अलावा गेहूं के नुकसान के बदले 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस का भरोसा दिया गया। यह मीटिंग क्रॉप डायवर्सिफिकेशन के तहत बुलाई गई थी।



Related