कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत कम हुई, अब उपभोक्ता को 400 रुपये में मिलेगी

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
corbevax-covid-19-vaccine

नई दिल्ली। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कोर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत कम कर 250 रुपये प्रति डोज कर दी है।

अभी इसकी कीमत 840 रुपये है। सभी टैक्स मिलाकर उपभोक्ता को यह 400 रुपये प्रति डोज में मिलेगी।

अभी उपभोक्ता को 990 रुपये में मिल रही है। कोर्बेवैक्स 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाई जा रही है।

बता दें कि मार्च में सरकारी केंद्रों के लिए सरकार ने इसकी कीमत 145 रुपये फिक्स कर दी थी।

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला शिवलिंग, कोर्ट ने प्रशासन को उस जगह सील करने का दिया आदेश – 

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में जारी सर्वे के बीच सर्वे कर रही टीम को शिवलिंग मिला है। यह बात सामने आने के बाद वाराणसी कोर्ट ने डीएम को आदेश दिया कि जिस जगह शिवलिंग मिला है, उसे तत्काल सील कर दें।

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि वहां पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए। कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को यह आदेश दिया है। कोर्ट ने इन अधिकारियों को जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी दी है।

दरअसल, ज्ञानवापी में सर्वे के लिए तीसरे दिन टीम गई थी। बताया जा रहा है कि वहां टीम को शिवलिंग नजर आया। सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने तुरंत वाराणसी कोर्ट में आवेदन दिया।

आवेदन में कोर्ट को बताया गया कि वहां पर शिवलिंग मिला है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। सीआरपीएफ कमांडेंट को उस जगह को सील करने का आदेश देने की मांग की गई।

इस आवेदन पर कोर्ट के सीनियर डिवीजन के जज रवि कुमार दिवाकर ने तुरंत डीएम को उस जगह को सील करने का आदेश दिया है।

मुंबई में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद –

मुंबई में सेशन कोर्ट के पास एक इमारत में आग लग गई है। मौके पर दमकल की गाड़िया मौजूद हैं।

फारूक अब्दुल्ला बोले- कश्मीर फाइल्स पर लगे बैन, तभी कश्मीरी पंडितों पर हमले रुकेंगे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाने के लिए एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की है।

इस दौरान उनसे कहा कि इस फिल्म ने देश में नफरत को जन्म दिया है। अगर कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों को रोकना है तो ऐसी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

बीकानेर में भीषण सड़क हादसे में महिला जज की मौत – 

बीकानेर-खाजूवाला सड़क मार्ग अनूपगढ़ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) सरोज चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार सुबह उनकी कार को बोलेराे ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में पीछे की सीट पर बैठी महिला जज की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए है। हादसा बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र के नूरसर-जामसर के बीच हुआ है।

राजस्थान के डूंगरपुर में राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने की शिव मंदिर में पूजा –

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान के CM अशोक गहलोत राजस्थान के डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम स्थित भगवान शिव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने एक साथ मिलकर भगवान शिव की पूजा की।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले- बुलडोजर का हम विरोध करेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर AAP विधायकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हम लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे। कच्ची कॉलोनी में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे। दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलाएंगे। वहीं शाहीन बाग, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, करोल बाग, ख्याला और लोधी कॉलोनी सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तीन नगर निकाय कार्रवाई जारी है।

साल का पहला चंद्र ग्रहण आज, भारत में दिखाई नहीं देगा –

सोमवार, यानी आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जो दुनियाभर के कई हिस्सों में दिखाई देगा, लेकिन भारत के लोग इसे नहीं देख पाएंगे। इसके कारण यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण सोमवार सुबह 7.02 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.20 बजे तक रहेगा। इस चंद्र ग्रहण को ब्लड मून भी कहा जा रहा है।

बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे कोलकाता में फांसी के फंदे पर लटकी मिली –

बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे की आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस की लाश रविवार को दक्षिण कोलकाता में अपने किराए के अपार्टमेंट में फंदे से लटकी मिली। पुलिस के मुताबिक, नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 21 साल की एक्ट्रेस पल्लवी डे बांग्ला टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।



Related