नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस को पंजाब लाया जाएगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने पंजाब पुलिस को उसे विधिवत गिरफ्तार करने की इजाजत दे दी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब पुलिस ने कोर्ट से मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड भी मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया है।
बुधवार को पंजाब के मानसा कोर्ट में लॉरेंस की पेशी होगी। कोर्ट के आदेश के बाद लॉरेंस को पंजाब लाने के लिए राज्य पुलिस के 50 अफसर 2 बुलेटप्रूफ गाड़ियों सहित पहुंचे। लॉरेंस गैंग ने ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
पंजाब पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में दो याचिका लगाई थी। पहली याचिका मानसा कोर्ट से जारी गैंगस्टर लॉरेंस का अरेस्ट वारंट था जिसमें उसे मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है।
इस मामले की सुनवाई में ही पंजाब पुलिस को लॉरेंस की गिरफ्तारी की इजाजत मिली है। दूसरी एप्लीकेशन लॉरेंस के ट्रांजिट रिमांड की थी जिसमें उसे दिल्ली से पंजाब लाया जाना है।
वहीं, इस मामले में लॉरेंस के वकील ने कहा कि पंजाब में लॉरेंस की जान को खतरा है। पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की हालत काफी खराब है। इसलिए प्रोडक्शन वारंट न दिया जाए।
पंजाब पुलिस दिल्ली में बुलेट प्रूफ गाड़ी और सिक्योरिटी लेकर पहुंची है। इसके अलावा 50 अफसर लॉरेंस को लाने के लिए पहुंचे हैं। पंजाब पुलिस ने वीडियो कैमरा भी रखा है और लॉरेंस को ले जाने की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की है।
पंजाब पुलिस ने कहा कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिस कर्मियों के पास आधुनिक हथियार हैं। गाड़ियों के नंबर और पुलिस अफसरों के नाम भी कोर्ट को दिए गए हैं।
#WATCH Punjab Police produces gangster Lawrence Bishnoi in Delhi court after formally arresting him in Sidhu Moose Wala murder case
The transit remand application submitted by Punjab Police is still under consideration by Delhi Court. pic.twitter.com/sKHA1iO6TX
— ANI (@ANI) June 14, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
महाराष्ट्र में BA.5 वैरिएंट के 2 और मरीज मिले –
महाराष्ट्र में कोरोना के BA.5 वैरिएंट के 2 और पेशेंट मिले हैं। दोनों 28 मई और 30 मई को संक्रमित हुए थे। ठाणे शहर में मिले दोनों मरीजों वैक्सीनेटेड हैं। वे होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। इनमें एक 25 साल की महिला और दूसरा 32 साल का पुरुष शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ –
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां के मिशिपोरा इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
कश्मीर पुलिस की ओर से अभी और जानकारी का इंतजार है। इससे पहले आज श्रीनगर के बेमिना इलाके में हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए थे।
Z कैटेगरी सिक्योरिटी बहाल करने की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे अयोध्या केस के मीडिएटर श्रीराम पंचू –
अयोध्या मामले के मीडिएटर श्रीराम पंचू ने Z कैटेगरी सिक्योरिटी की बहाली के लिए मद्रास हाईकोर्ट में अपील की है।श्रीराम पंचू को 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद Z कैटेगरी सिक्योरिटी दी गई थी। हालांकि, हाल ही में सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी।
पंचू की ओर से सीनियर एडवोकेट एस प्रभाकरण ने कहा कि देश में हो रहे रहे हाल की घटनाओं को देखते हुए सिक्योरिटी वापस लेना उचित नहीं है। प्रभाकरण ने कहा कि हाल ही में ज्ञानवापी मामले और कृष्ण जन्मभूमि मामले को देखते हुए राज्य को पंचू को सुरक्षा देनी चाहिए, उनकी जान को खतरा है।
CCI ने एयर एशिया इंडिया और एअर इंडिया के मर्जर को दी मंजूरी –
कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने एयर एशिया इंडिया और एअर इंडिया के मर्जर को मंजूरी दे दी है। दोनों एयरलाइंस पर टाटा ग्रुप का कंट्रोल है। टाटा के पास एयर एशिया इंडिया में 83.67% हिस्सेदारी है। दिसंबर 2020 में उसनें एयर एशिया इंडिया में अपनी ये हिस्सेदारी बढ़ाई थी।
टाटा अब बची हुई 16% हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी जल्द कर सकता है। अभी ये हिस्सेदारी मलेशियाई एयरलाइन ग्रुप एयरएशिया बरहाद के पास है। दो एयरलाइन के साथ आने के बाद इसकी भारत के घरेलू यात्री बाजार में 15.7% हिस्सेदारी होगी।
टाटा संस ने एअर इंडिया को खरीदने के बाद जनवरी में मैनेजमेंट कंट्रोल लिया था। इसके बाद से ही उसने अपनी चारों एयरलाइंस को इंटीग्रेट करने की प्रोसेस शुरू कर दी थी। इस प्रोसेस में, सभी चार एयरलाइंस- एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा, एयरएशिया इंडिया और ग्राउंड हैंडलिंग फर्म AISATS एक ही ऑफिस से ऑपरेट होंगे।
Competition Commission of India approves the acquisition of the entire shareholding in Air Asia India by Air India, a wholly-owned subsidiary of Tata Sons. pic.twitter.com/o7NrVTq18A
— ANI (@ANI) June 14, 2022
पुरी में औवैसी पर FIR, जगन्नाथ मंदिर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी –
जगन्नाथ मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पुरी की एक संस्था ने AIMIM नेता और सांसद असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।
औवैसी के खिलाफ सोमवार को यहां प्रदर्शन भी हुए थे। मई में महाराष्ट्र की एक रैली में ओवैसी ने जगन्नाथ मंदिर को एक बुद्ध पूजा स्थल की जगह बनाए जाने की बात कही थी।
स्टेट यूनिवर्सिटीज के विजिटर के तौर पर गवर्नर को हटाने के लिए बंगाल विधानसभा में बिल पास
पश्चिम बंगाल की स्टेट यूनिवर्सिटीज से गवर्नर को विजिटर के तौर पर हटाने के लिए मंगलवार को बंगाल विधानसभा में बिल पास हुआ। भाजपा ने इस बिल के विरोध में विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। इस प्रस्ताव को बंगाल कैबिनेट ने 6 जून को मंजूरी दी थी।
इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल की सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज में अब राज्यपाल कि बजाय राज्य के मुख्यमंत्री को कुलाधिपति (चांसलर) बनाने वाले बिल को मंजूरी दी गई थी।
West Bengal legislative Assembly passes West Bengal Private University Laws Amendment Bill 2022. The Bill seeks to replace Governor with the state's Education Minister as Visitor of private universities. There was no voting as BJP had walked out.
— ANI (@ANI) June 14, 2022
सत्येंद्र जैन की जमानत पर फैसला 18 जून को, एक दिन पहले न्यायिक हिरासत भी 14 दिन बढ़ी
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 18 जून तक सलाखों के पीछे रहेंगे। मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जैन और ईडी की दलीलें सुनने के बाद उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
Court reserves order on bail plea of Satyendar Jain in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/IXPKTUJW2a#MoneyLaundering #SatyendarJain #BailPlea pic.twitter.com/0ik0CmgKId
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2022
‘अग्निपथ’ योजना लॉन्च, तीनों सेनाओं में चार साल के लिए होगी अग्निवीरों की भर्ती –
भारतीय सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए नई स्कीम लॉन्च की गई है।
इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ चार साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस योजना का ऐलान करने किया है।
सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा।
ये युवा 17.5 से 21 साल की उम्र के बीच होंगे। इन्हें चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा। इन चार सालों में से 6 महीने सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
सैनिकों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार रहेंगे।
Agniveer would be a part of this future-ready soldier. Agniveer would be India's young protector. After being with us for 4 yrs, an agniveer's resume & biodata will be very unique. He'll stand out in crowd with his attitude, skills&time he would've spent with us: Lt Gen Anil Puri pic.twitter.com/R7uWvk1vzQ
— ANI (@ANI) June 14, 2022
लॉरेंस गैंग ने पब्लिसिटी के लिए सलमान को धमकी दी थी, महाराष्ट्र के गृहमंत्री का खुलासा –
अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत मिलने के मामले में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह सिर्फ डर का माहौल बनाने की कोशिश थी।
मंत्रालय के मुताबिक, लॉरेंस गैंग सलमान और उनके पिता को डराकर अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। यह उसका पब्लिसिटी स्टंट था। इसके बाद यह गैंग बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से पैसा वसूलने की फिराक में थी।
When Moose Wala was murdered, Bishnoi gang tried to take advantage of it to create a reputation for themselves. Some people arrested but all facts haven't come to the fore. Police is investigating the matter, it'll take a few more days & then there will be clarity: Maharashtra HM pic.twitter.com/3h3zR22vCX
— ANI (@ANI) June 14, 2022
ठाणे पुलिस की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मुसलमानों से माफी मांगने को कहा –
आज सुबह ठाणे पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट हैक हो गई। वेबसाइट हैक करने वाले ने ऑफिशियल पेज पर लिखा- “बार-बार इस्लाम और पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक बातें कही जाती हैं इसलिए यह वेबसाइट हैक कर चेतावनी दी जाती है। जल्द से जल्द दुनियाभर के मुसलमानों से माफी मांगो।’
यह चेतावनी ‘one hat cyber team’ नाम के हैकर की तरफ से दी गई है। ठाणे पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर सभी मामलों की संवेदनशील जानकारी स्टोर की जाती हैं। फिलहाल वेबसाइट अंडर मेंटेनेंस है। इसे रिस्टोर करने की कोशिश की जा रही है।
Several websites across the country have been hacked in past 2 days & similar messages have been posted. Cyber Police is probing. ADG Madhukar Pandey is probing this: Maharashtra Home Min Dilip Walse Patil on hacking of several state govt websites including that of Thane Police's pic.twitter.com/C3i9rcLZAo
— ANI (@ANI) June 14, 2022
असम के गुवाहाटी में भूस्खलन, चार लोगों की मौत –
असम की राजधानी गुवाहाटी में बोरागांव के पास निजारापार इलाके में आज भूस्खलन में चार लोगों की मौत हुई। डीसीपी (पश्चिम) ने बताया- ‘जहां भूस्खलन हुआ वहां चार मजदूर रह रहे थे। वे मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई। उनके शव बरामद किए गए हैं।’
Assam | Four die in landslide that took place at Nizarapar area near Boragaon in Guwahati, today
Four labourers were residing at the spot where landslide occurred. They got trapped under the debris & died. Their bodies were recovered: Nabaneet Mahanta, DCP West, Guwahati pic.twitter.com/JmFEfiBywj
— ANI (@ANI) June 14, 2022
अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देगी केंद्र सरकार –
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि अगले 1.5 साल में सरकार मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस का रिव्यू करने के बाद यह आदेश दिया है।
Prime Minister Narendra Modi reviewed the status of Human Resources in all departments and ministries and instructed that the recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in the next 1.5 years: PMO pic.twitter.com/cVBUTb0hvN
— ANI (@ANI) June 14, 2022
सेना के तीनों अंगों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू होगी –
आज तीनों सेना प्रमुख एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सेना के तीनों अंगों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करेंगे। इसमें चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में भर्तियां की जाएंगी।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh and the three service chiefs hold a press conference, in Delhi https://t.co/QTd2nIXnNk
— ANI (@ANI) June 14, 2022
लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जा सकेंगे विदेश –
CBI कोर्ट ने पासपोर्ट की मांग को लेकर लालू प्रसाद यादव की दाखिल अर्जी को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने लालू के पासपोर्ट को रिलीज करने का आदेश भी दिया है। अब लालू पासपोर्ट रिन्यूअल करा सकेंगे।
लालू को पासपोर्ट रिन्यूअल के बाद विदेश में डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट लेना है। किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू सिंगापुर में ट्रांसप्लांट कराना चाहते हैं। इलाज के बाद लालू को फिर पासपोर्ट कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
CBI court has allowed our petition for renewal of RJD chief Lalu Prasad Yadav's passport, we'll get the passport by tomorrow & apply for renewal. He'll be able to travel to Singapore for kidney transplant. CBI tried to oppose it: Prabhat Kumar, Lalu Prasad Yadav's lawyer pic.twitter.com/aSJaLe4GKX
— ANI (@ANI) June 14, 2022
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ फ्लाइट में बदसलूकी के बाद DGCA को चिट्ठी –
केरल के सांसद डॉ. वी शिवदासान ने DGCA के डायरेक्टर जनरल को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि कन्नूर से तिरुवनंतपुरम की फ्लाइट में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ बदसलूकी की गई।
उन्होंने कहा कि 13 जनू को फ्लाइट के दौरान हुई इस घटना के चलते पिनराई विजयन की जिंदगी और सुरक्षा खतरे में आ गई। शिवदासान ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
10 जून को उत्तर प्रदेश में हिंसा फैलाने के आरोप में अब तक 337 लोग गिरफ्तार –
उत्तर प्रदेश में 10 जून को विरोध प्रदर्शन करने वाले कुल 337 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इसकी जानकरी ADG कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 13 FIR दर्ज की गई है।
Controversial remark row: 337 arrested from various districts of UP over violence so far
Read @ANI Story | https://t.co/wOkUafSIzW#Violence #UttarPradesh #controversialremarkrow pic.twitter.com/Sr3rNJZbQG
— ANI Digital (@ani_digital) June 14, 2022
अनिल देशमुख ने स्पेशल CBI कोर्ट से डिफॉल्ट जमानत की मांग की, CBI ने किया विरोध –
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने स्पेशल CBI कोर्ट से डिफॉल्ट जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है, जिसका CBI ने विरोध किया है।
आज इस मामले में सुनवाई होनी है। अनिल देशमुख ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि CBI ने मामले में आधी-अधूरी चार्जशीट दाखिल की है।
वहीं, CBI ने कहा कि चार्जशीट पूरी हो गई है। 100 करोड़ वसूली मामले में CBI ने 2 हफ्ते पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और उनके दो पूर्व सहयोगियों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे के खिलाफ 59 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी।
मुंबई पुलिस के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे इस मामले में सरकारी गवाह बने हैं।
श्रीनगर के बेमिना इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए, इनमें एक पाकिस्तानी –
श्रीनगर के बेमिना इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने ढेर कर दिया।
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकियों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
इनके मुताबिक एक आतंकी की पहचान अब्दुल्ला गौरी के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला था।
गंगा में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूबे, सभी एक ही परिवार के थे –
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के परशुराम घाट पर हुई। शक्ति यादव (16), अमन (17) और वैभव यादव (16) नहाने के लिए नदी में उतरे थे और डूब गए।
तमिलनाडु में मंदिर का रथ पलटा, दो लोगों की मौत –
तमिलनाडु में धर्मपुरी के पप्परापत्ति स्थित एक मंदिर का विशाल रथ पलट गया। इसके पहियों में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। यह घटना वैकासी उत्सव के दौरान हुई।
कलिअम्मन मंदिर से रथयात्रा निकाली जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सी. मनोहरन (57) और जी. श्रवणन (50) के रूप में हुई है।
अमरनाथ यात्रा के लिए आधार अनिवार्य –
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड जमा करना होगा। कोरोना के चलते दो सालों से अमरनाथ यात्रा नहीं हुई थी। अब यह यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक होगी।