नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी काे गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कबूतरबाजी यानी मानव तस्करी के मामले में पटियाला जेल भेजा गया है। तस्करी का यह मामला 2003 का है और केस का फैसला 15 साल बाद हुआ।
दलेर मेहंदी और उनके भाई शमसेर सिंह को मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था।
सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। वहां भी सजा बरकरार रहने की वजह से उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पटियाला सेंट्रल जेल भेजा गया जहां पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू बंद हैं।
इस मामले में दोनों के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे।
Patiala, Punjab | Singer Daler Mehndi sentenced to two years of imprisonment in a human trafficking case of 2003. He has been taken into custody (by police). His application for release on probation also dismissed by court: Advocate Gurmeet Singh, Complainant's lawyer pic.twitter.com/bHOwcsHAD4
— ANI (@ANI) July 14, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें आगे पढ़ें…
मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर की यूपी में दर्ज 6 FIR रद्द करने की मांग –
ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। याचिका में उन्होंने यूपी में अपने खिलाफ दर्ज हुई 6 एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।
इसके साथ ही याचिका में मोहम्मद जुबैर ने उनके खिलाफ जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की संवैधानिकता पर को भी चुनौती दी है।
Alt News co-founder Mohammed Zubair has also challenged the constitutional validity of the SIT formed in Uttar Pradesh in 6 FIRs registered against him.
— ANI (@ANI) July 14, 2022
खराब मौसम के कारण जम्मू के पहलगाम और बालटाल में रोकी गई अमरनाथ यात्रा –
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा एक बार फिर रोक दी गई है। बादल फटने की घटना के बाद इस यात्रा को पहलगाम और बालटाल रूट से शुरू किया गया था।
जम्मू प्रशासन के मुताबिक इन दोनों ही रूटों पर चल रही यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है। किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
प्रशासन के मुताबिक मौसम साफ होने के बाद यात्रा को फिर शुरू किया जाएगा।
Baltal, J&K | Yatra has been paused from the Nunwan Pahalgam base camp early today due to heavy rainfall in the area. Meanwhile, yatra from the Dhumail side has been ongoing with 5982 pilgrims left to visit the holy: Government official
— ANI (@ANI) July 14, 2022
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों ने एक सिलेंडर बम बरामद की –
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक सिलेंडर बम बरामद की है। मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड ने समय रहते उस संदिग्ध सिलेंडर को डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि, ये सिलेंडर बम कहां से आई और किसने रखी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
इससे पहले पिछले मंगलवार को पुलवाम में पुलिस ने पटाखों से भरा 5 किलोग्राम का एक सिलेंडर बरामद किया था, जिसे आतंकवादियों ने चौधरीबाग रोड पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। इसे भी समय रहते बम स्क्वायड ने डिफ्यूज कर दिया था।
#WATCH | Bomb squad defuses a suspicious cylinder that was found in the Akhnoor sector of Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/B1XyGb87H3
— ANI (@ANI) July 14, 2022
MP में अपनी पार्टी पर भड़के भाजपा नेता नारायण त्रिपाठी –
मध्य प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के एक विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने फायदे के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करती है।
नारायण त्रिपाठी मैहर (सतना) से चार बार के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा- मैं भाजपा के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जो हो रहा है, वह वास्तव में मुझे पीड़ा देता है।
मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही सरकार और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। वे कहते हैं कि पंचायत चुनावों में सरकारी अधिकारी खुद ही भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं। #narayantripathi @ChouhanShivraj@OfficeOfKNath
@BJP4MP
@BJP4India
@INCIndia pic.twitter.com/vpvkrdGpmn— Deshgaon (@DeshgaonNews) July 13, 2022
विधायक त्रिपाठी बयान ऐसे समय पर आया है जब अगले साल एमपी विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में उनका ये बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए आगामी चुनाव के लिए परेशानी कर सकता है।
जहांगीरपुरी दंगा मामले में दिल्ली पुलिस आज चार्जशीट दाखिल करेगी –
दिल्ली के जहांगीरपुरी दंगे के मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज चार्जशीट दाखिल करेगी। इस मामले में पुलिस तीन मुख्य आरोपी सहित 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज में फेस रिकग्रिशन सॉफ्टवेयर सिस्टम (FRS) का इस्तेमाल किया था। बता दें कि 22 अप्रैल को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान आठ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। जबकि दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी।
As per sources, the chargesheet pertaining to the Jahangirpuri riots filed by Delhi Police Crime Branch runs over 2000 pages. Police have booked the accused under various sections of IPC including criminal conspiracy & punishment for rioting, say sources.
— ANI (@ANI) July 14, 2022
पटना में दो आतंकी गिरफ्तार –
पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ से आतंकी गतिविधि में शामिल और भारत को तोड़ने की साजिश रच रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन्हें नया टोला से गिरफ्तार किया गया।
इनमें से एक SIMI आतंकी संगठन का पूर्व सदस्य है तो दूसरा झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर। उनके पास से कई विदेशी प्रतिबंधित दस्तावेज भी बरामद किया गया। इन कागजातों के अनुसार भारत को 2047 तक मुस्लिम देश बनाने की योजना थी।
#WATCH | An excerpt from 8-page long document they shared amongst themselves titled 'India vision 2047' says, 'PFI confident that even if 10% of total Muslim population rally behind it, PFI would subjugate coward majority community & bring back the glory': Bihar SSP Manish Kumar pic.twitter.com/MIId3qUXZE
— ANI (@ANI) July 13, 2022
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का तार कई देशों से जुड़ा है। फुलवारी शरीफ ASP मनीष कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, ‘सूचना मिली थी कि फुलवारी शरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस में मोहम्मद जलालुद्दीन जो झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हैं और अतहर परवेज मिलकर एक संगठन चला रहे हैं। यह लोग संगठन के माध्यम से समाज के अशिक्षित एवं गुमराह छात्रों को अपने संपर्क में लाकर उन्हें आतंकी गतिविधि की प्रशिक्षण देते थे।’
Bihar | Patna police recover PFI & SDPI posters along with other incriminating material from the house of two accused who had been nabbed yesterday, for allegedly indulging in anti-India activities pic.twitter.com/arszXBx6pb
— ANI (@ANI) July 14, 2022
दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में लगी आग, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू –
राजधनी दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार सुबह आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई।
दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने बताया कि आग लगने के दौरान दूसरी और तीसरी मंजिल पर कुल 10 लोग फंसे थे, जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पाया जा रहा है।
चुनाव आयोग में CM हेमंत सोरेन के खिलाफ सुनवाई आज –
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पत्थर खनन लीज आवंटन से जुड़े मामले की चुनाव आयोग में आज सुनवाई होगी। उनके छोटे भाई और विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ खनन लीज मामले में 15 जुलाई को होने वाली सुनवाई अब 4 अगस्त को होगी। बसंत ने इस मामले में समय मांगा था। आयोग ने 4 अगस्त का समय दिया है।
सुनवाई नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग में होगी। प्रदेश भाजपा की शिकायत पर मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन और विधायक बसंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग में सुनवाई हो रही है। BJP ने पिछली सुनवाई में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अपना पक्ष रखा था।
नोएडा में अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिकों को भेजा गया डिटेंशन सेंटर –
नोएडा में बिना वीजा के अवैध रूप से रह रहे 14 चीनी नागरिकों को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर भेज दिया है। इसमें 13 पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
डीसीपी एस. राजेश ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि सेक्टर 48 में कुछ चीनी नागरिक बिना वीजा के अवैध रूप से रह रहे हैं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पता चला कि सभी की वीजा अवधि 2020 में ही समाप्त हो गई थी।