जम्मू-कश्मीर के कटरा में यात्री बस में आग लगी, 4 यात्रियों की मौत व 22 घायल

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
jk bus fire

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक यात्री बस में शुक्रवार को आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।

घटना कटरा से 3 किमी दूर नोमाई में हुई। आग कदमाल के शनि मंदिर के पास लगी। कई यात्रियों को जलने से जख्म हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के रिआसी की डिप्टी कमिश्नर बबीला रकवाल ने कहा कि ओवर हीटिंग से बस का टैंक फट गया था इस कारण आग लगी। मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली के मूंडका मेट्रो स्टेशन के पास ​​​​बिल्डिंग में लगी आग, एक महिला की मौत – 

दिल्ली के मूंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के पास बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लग गई। सूचना मिलते ही आग बुझाने वाली 22 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।

हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। फायर स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना शाम 4.40 बजे मिली थी।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

आईएसआई ने रची थी साजिश, कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड का पाकिस्तान के गैंगस्टर से है कनेक्शन – 

पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला हुआ था। इसे खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) ने करवाया और इसका मास्टरमाइंड कनाडा बैठा गैंगस्टर लखबीर सिंह लाडा है। लाडा पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर हरविंदर रिंदा का करीबी है।

यह हमला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर किया गया। इस आरपीजी के जरिये यह रॉकेट दागा गया, वह भी पाकिस्तान से ही आया था। शुक्रवार को डीजीपी वीके भावरा ने यह खुलासा किया।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अभी तक 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि रॉकेट दागने वाले 3 हमलावर अभी पकड़ से बाहर हैं।

सुब्रत राय की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, पटना हाईकोर्ट के गिरफ्तारी वारंट पर लगाया स्टे – 

सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी होने के महज तीन घंटे बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया। अब अगले आदेश तक सुब्रत राय की गिरफ्तारी नहीं होगी।

बता दें, इंवेस्टर्स को रुपये नहीं लौटाने के मामले में सहारा इंडिया के मालिक सुब्रत राय के खिलाफ पटना हाईकोर्ट ने गिरफ्तार वारंट जारी किया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ए.एम खानविलकर की बेंच ने स्टे लगा दिया है।

निधि छिब्बर CBSE की चेयरपर्सन ​​​​​​​नियुक्त, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश – 

सीनियर IAS ऑफिसर निधि छिब्बर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन (CBSE) का चेयरपर्सन बनाया गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। छिब्बर 1994 की चंडीगढ़ कैडर की IAS ऑफिसर हैं। निधि अभी भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान हिस्ट्रीशीटर घोषित, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 18 मामले – 

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ अब तक 18 FIR दर्ज की गई हैं और उन्हें 30 मार्च को ही हिस्ट्रीशीटर और खराब चरित्र घोषित किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खान को गुरुवार को मदनपुर खादर से दंगे और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ज्ञानवापी मस्जिद केस: सर्वे पर तुरंत रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पहले फाइलें देखेंगे

सुप्रीम कोर्ट में बनारस कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसमें एडवोकेट-कमिश्नर को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी।

हालांकि सीजेआई एनवी रमना का कहना है कि वे पहले फाइलों को देखेंगे, उसके बाद कोई निर्णय लेंगे।

यह याचिका हुजेफा अहमदी ने लोकल कोर्ट के फैसले को बनाए रखने की मांग करते हुए दायर की है।

पीडीपी का दावा, श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद किया गया –

पीडीपी ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को घर में नजरबंद कर दिया गया है। पार्टी ने अभी तक नजरबंद होने के कारणों की पुष्टि नहीं की है। महबूबा मुफ्ती के घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात है।

जम्मू-कश्मीर में सरकार का बड़ा एक्शन, आतंकी से संबंधों को लेकर 3 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड –

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद का समर्थन देने के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इसमें कश्मीर विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री के प्रोफेसर अल्ताफ हुसैन पंडित, शिक्षक मोहम्मद मकबूल हाजम और पुलिस जवान गुलाम रसूल शामिल हैं। एक आतंकी समूह और राष्ट्र-विरोधी नेटवर्क पर हाल ही में हुई कार्रवाई में इन पर शिकंजा कसा गया।

केदारनाथ धाम में VIP एन्ट्री बंद, आम लोगों की तरह ही करेंगे सभी दर्शन –
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है जिसे देखते हुए प्रशासन ने VIP एन्ट्री पर रोक लगा दी है।
डीजीपी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि अब VIP एंन्ट्री वाले भी आम लोगों की तरह ही दर्शन करेंगे। इसके पहले सही इंतजाम नहीं होने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई तीव्रता –
अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले से 222 km दक्षिण में लगभग 12:39 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। फिलहाल, भूकंप से नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने SPO को घर में घुसकर गोली मारी –
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर जवानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि गुदूरा पुलवामा में शुक्रवार को आतंकवादियों ने SPO रियाज अहमद थोकर को घर में घुसकर गोली मार दी। उन्हें पुलवामा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बता दें कि कश्मीर में कुछ ही घंटों के अंदर टारगेट किलिंग की यह दूसरी घटना है।

NIA ने मुंबई से दाऊद गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया –
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मुंबई से दाऊद गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 59 साल का आरिफ अबुबकर शेख और 51 साल शकील शेख उर्फ छोटा शकील शामिल है।
दोनों पर डी कंपनी के लिए फाइनेंस करने का आरोप है। ये आतंकी गतिविधियों के लिए पैसों का इंतजाम करते थे। पुलिस हिरासत की मांग के लिए संदिग्धों को आज NIA की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

केवी थॉमस के खिलाफ कांग्रेस का ऐक्शन, पार्टी से किया निकाल बाहर –
कांग्रेस नेता केवी थॉमस को कांग्रेस पार्टी की प्राइम मेंबरशिप से हटा दिया गया है। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष के सुधाकरन ने जानकारी दी कि थॉमस पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें पार्टी से हटाने का फैसला लिया।
थॉमस ने कोच्चि में उपचुनाव के संबंध में 12 मई को आयोजित एक बैठक में माकपा नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ मंच साझा किया, जिसके कुछ घंटों के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की।

NIA ने झारखंड में आतंकवादी संगठनों को हथियार सप्लाई करने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस किया –
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने झारखंड में आतंकवादी संगठनों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिन 11 लोगों के खिलाफ केस किया गया है उनमें अविनाश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, श्रषि कुमार, पंकज कुमार, कमेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, हिरला गुमान सिंह, शिवलाल धावल सिंह चौहान, कुमार गुरलाल, कार्तिक बेहरा, अमन साहू, संजय कुमार के नाम शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के भागा इलाके के जंगल में लगी आग –
जम्मू-कश्मीर के भागा इलाके के जंगल में अचानक भीषण आग लग गई। नेशनल हाईवे NH1C भागा वन के जंगलों से होकर गुजरता है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में दो बच्चों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया –
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 3 मई को ईद के मौके पर जंगलत मंडी इलाके में पथराव की घटना घटी थी। अब इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। कश्मीर पुलिस के मुताबिक अभी दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

ममता ने PM मोदी को पत्र लिख की मनरेगा और पीएम आवास योजना के फंड जारी करने की मांग –
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार मनरेगा और पीएम आवास योजना के लिए बंगाल को फंड जारी नहीं कर रही है।
मामले में सीएम ने तुरंत हस्तक्षेप करने और संबंधित मंत्रालय को बिना किसी और देरी के फंड जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा कि मनरेगा ग्रामीण लोगों की आजीविका का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 15 दिनों के भीतर फंड जारी किया जाना चाहिए।

TRAI का दावा; देश में टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक –
रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का 2022 में बेहतर प्रदर्शन रहा है। इस संबंध में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी की।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में टोटल टेलीकॉम कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई, जो 2021 के अंत में 116.60 थी। इस दौरान भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने मोबाइल फोन के साथ ही फिक्स्ड लाइन सर्विस सेगमेंट में नए कस्टमर्स जोड़े।



Related