यूपीः मुजफ्फरनगर में मिल डे मील का खाना खाकर 24 बच्चे बीमार, छिपकली निकलने की शिकायत

DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
mid day meal lizard

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील का खाना खाकर 24 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि स्कूली बच्चों के खाने में छिपकली मिली है।

नई मंडी थाना इलाके के बीबीपुर कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोई में बनाए गए मिड डे मील खाने से 15 से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब हो गई।

छात्र-छात्राओं को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत पर स्कूल में कोहराम मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा सभी बच्चों को जिला हॉस्पिटल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चों को उपचार दिया जा रहा है।

muzaffarnagar kitchen
मरी हुई छिपकली मिलने की सूचना के बाद इस तरह से फेंक दी गई मिड डे मिल में परोसी गई तहरी।

महाराष्ट्र के पालघर में 7 साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित – 

महाराष्ट्र के पालघर जिले में सात साल की बच्ची जीका वायरस से संक्रमित पाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। जीका वायरस मच्छर के काटने से फैलता है।

इस वायरस से संक्रमित होने पर मरीज में आंखे लाल होना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, रेसेस जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कपल से 45 पिस्टल बरामद,  वियतनाम से लौटे थे – 

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक कपल के पास से 45 पिस्टल जब्त की गई हैं। यह कपल वियतनाम से भारत लौटा था। एयरपोर्ट पर तलाशी के दौरान दो ट्रॉली बैग से रुपये और हथियार बरामद हुए हैं।

कपल ने 12 लाख रुपये से अधिक कीमत की 25 पिस्टल की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है।

राज्यों में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, 10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई – 

यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार कर दिया। साथ ही सुनवाई के लिए नई तारीख 10 अगस्त तय की है।

इससे पहले कोर्ट में असम और मध्यप्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई को कोर्ट के संज्ञान में लाया गया। यूपी में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के वकील दुष्यंत दवे ने कहा, ”हत्या के आरोपी के घर पर बुलडोजर चल रहा है। यह क्या है? यह कानून सम्मत नहीं है। इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए।”

इस पर योगी सरकार की तरफ से पेश वकील तुषार मेहता ने विरोध जताया। उन्होंने कहा, दंगों से पहले ही अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जमीयत उलेमा गुमराह कर रहा है।

रामसेतु को ऐतिहासिक धरोहर की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए SC तैयार – 

रामसेतु को ऐतिहासिक धरोहर के रूप मे मान्यता देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई करेगा।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने फरवरी में सुप्रीम कोर्ट में रामसेतु का मुद्दा उठाया था और मामले में एक याचिका दायर की थी जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में तीन महीने बाद विचार किया जाएगा।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को एक हलफनामा दाखिल करके अपना रुख भी स्पष्ट करने को कहा था। हालांकि मोदी सरकार रामसेतु मामले पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

ISIS ने कश्मीर में कांस्टेबल मुश्ताक अहमद की हत्या की जिम्मेदारी ली –

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने कांस्टेबल मुश्ताक अहमद की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी है, केवल इतना कहा- शायद यह सच है।

बीते मंगलवार श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में आतंकवादियों ने नाके पर तैनात पुलिस दल पर फायरिंग की थी, जिसमें मुश्ताक अहमद की अस्पताल में मौत हो गई थी। हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

अग्निपथ स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट में 15 जुलाई को सुनवाई –

भारत में सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 15 जुलाई को सुनवाई होगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

योजना के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया है कि दो साल से वायुसेना में नियुक्ति का इंतजार कर रहे लोगों को आशंका है कि उनका 20 साल का करियर चार साल में समाप्त हो जाएगा।

NCB का दावा, रिया चक्रवर्ती ने भाई शोविक और अन्य आरोपियों से कई बार गांजा खरीदा –

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।

NCB ने 35 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्ज फाइल किए हैं। इन सभी पर सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स खरीदने और तस्करी करने का आरोप लगया गया है। इसके साथ ही अब एक बार फिर रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

झारखंड के धनबाद में जमीन दरकने से चार लोगों की मौत –

झारखंड के धनबाद में प्रधानखंटा रेलवे लाइन के पास अंडरपास कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्‌टी दरकने से 4 लोगों की मौत हो गई।

SSP धनबाद ने बताया कि घटना से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके चलते प्रधानखंटा-धनबाद-गया रूट पर रात को कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा और कुछ का रूट बदलना पड़ा, लेकिन सुबह 5.25 बजे से लाइन क्लीयर है।

शिंदे खेमे में शामिल हुईं शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे –

शिवसेना को एक और झटका लगा है। पार्टी प्रवक्ता शीतल म्हात्रे मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गईं। शीतल मंगलवार रात शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे के आवास पर गईं और उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की।

शीतल म्हात्रे शिवसेना की पहली पूर्व पार्षद हैं, जिन्होंने खुलेआम शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने 2012 और 2017 में उत्तरी मुंबई के उपनगरीय दहिसर में वार्ड नंबर 7 से पार्षद थीं।

फ्रॉड लोन ऐप घोटाले में चीनी नागरिक लियू यी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी –

ओडिशा में ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) ने एक चीनी नागरिक और मोबाइल लोन ऐप घोटाले के मुख्य आरोपी लियू यी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी सिल्वर क्रेडिट लोन, गोल्ड कैश लोन, लिटिल बॉरो लोन, टैप क्रेडिट लोन, क्रेडिट बियर लोन, क्रेडिट लोन जैसे कई अवैध मोबाइल लोन ऐप चलाता था।

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारियों ने कहा कि लोन ऐप के जरिए उसने देश भर में लाखों लोगों को धोखा दिया है। इस घोटाले में कम से कम दो और चीनी व्यक्ति हैं, जो घोटाले में मुख्य आरोपी की सहायता करते थे।



Related