नई दिल्ली। यूनाइटेड हिन्दू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने अन्य हिन्दू संगठनों के साथ मंगलवार को कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की है।
हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा के सदस्यों ने कुतुब मीनार के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तम्भ किया जाए।
इसके अलावा हिन्दू संगठनों का कहना है कि कुतुब मीनार परिसर स्थित मस्जिद के ढांचे पर लगीं सभी मूर्तियां निकालकर इन्हें प्रतिष्ठित किया जाए और वहां पूजा करने की अनुमति दी जाए।
Delhi | Members of Hindu organisation Mahakal Manav Sewa protest near Qutub Minar, demand renaming of Qutub Minar as Vishnu Stambh pic.twitter.com/HuPsf6oakP
— ANI (@ANI) May 10, 2022
प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का 84 साल की उम्र में निधन –
मशहूर संगीतकार और प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा का मंगलवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई।
वह पिछले कई महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली। शर्मा और बांसुरीवादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने सिलसिला, लम्हे, चांदनी जैसी कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था।
Prime Minister Narendra Modi expresses condolences on the passing away of eminent Santoor player Pandit Shivkumar Sharma pic.twitter.com/Q2GekvF28o
— ANI (@ANI) May 10, 2022
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर 5 जुलाई तक लगाई रोक –
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने दिल्ली के भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बड़ी राहत देते हुए 5 जुलाई तक बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
हालांकि हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस चाहे तो इस दौरान दिल्ली में बग्गा के घर जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि भाजपा प्रवक्ता बग्गा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
इससे पहले दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट निकाला था। इसके खिलाफ बग्गा के वकील हाईकोर्ट चले गए। आधी रात को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने आज मंगलवार 11 बजे तक बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।
अब हाईकोर्ट में पंजाब सरकार ने दिल्ली पुलिस और तजिंदर बग्गा को पार्टी बनाने की मांग की है। वहीं तजिंदर बग्गा ने हाईकोर्ट में इस केस को ही खारिज करने की याचिका दायर की है।
Punjab and Haryana High Court grants interim relief of stay on arrest to BJP's Tajinder Singh Bagga; interim relief to continue till July 5
— ANI (@ANI) May 10, 2022
आज की अन्य बड़ी खबरें…
MP में निकाय चुनाव पर ‘सुप्रीम’ फैसला, OBC आरक्षण के बिना ही पंचायत-निकाय इलेक्शन होंगे –
मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश आया है। इसके अनुसार, राज्य में OBC आरक्षण के बिना ही चुनाव होंगे। कोर्ट ने चुनाव आयोग को 2 हफ्ते में अधिसूचना जारी करने के लिए कहा है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यह आदेश सिर्फ मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए ही नहीं, बल्कि शेष राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों पर भी लागू होगा।
SC says pro OBC parties are free to nominate OBC candidates for general category seats in local body polls
— ANI (@ANI) May 10, 2022
चारधाम यात्रा में अब तक 20 श्रद्धालुओं की मौत, 9 लाख से अधिक ने कराया रजिस्ट्रेशन –
3 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 20 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। इसे लेकर CM धामी आज देहरादून में समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने बताया कि अब तक 9.5 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। सबसे ज्यादा 3.35 लाख केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सभी चार धामों में निर्धारित क्षमता से तीन गुना अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
शरद पवार ने की राजद्रोह हटाने की वकालत, बोले- यह अंग्रेजों का काला कानून
एनसीपी प्रमुख शरद पवार राजद्रोह कानून हटाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों द्वारा 1890 में शुरू किए गए राजद्रोह कानून के अब कोई मायने नहीं रह गए हैं। यह कानून विद्रोह को दबाने के लिए अंग्रेजों द्वारा लाया गया था। इस काले कानून के तहत सरकार किसी के भी खिलाफ आरोप लगा सकती है और उन्हें जेल भेज सकती है। देश के नागरिकों को अपने सवालों के लिए सरकार के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है। इसलिए, इस कानून का अब उपयोग करना उचित नहीं है।
2021 में नगालैंड के मोन जिले में हुई गोलीबारी की घटना की जांच पूरी –
नगालैंड के मोन जिले में पिछले साल 4 दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना की जांच पूरी हो चुकी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अब कानूनी पहलुओं पर जांच हो रही है। बता दें कि इस घटना में एक जवान समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी।
अफगानिस्तान में जान गंवाने वाले फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को मिलेगा पुलित्जर पुरस्कार –
साल 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। इस साल फीचर फोटोग्राफी के लिए अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे और अफगानिस्तान में जान गंवाने वाले दानिश सिद्दीकी को यह पुरस्कार दिया गया है। यह दानिश का दूसरा पुलित्जर पुरस्कार है। पिछले साल दानिश की अफगानिस्तान जंग में कवरेज के दौरान मौत हो गई थी। उस वक्त दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए कंधार में काम कर रहे थे।
BJP युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति हिमाचल में होगी आयोजित, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी करेंगे शिरकत –
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 12 से 15 मई तक BJP युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति आयोजित होगी। धर्मशाला के विधायक विशाल नहेरिया ने बताया कि इसमें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे। उनकी सफलता को लेकर युवाओं में एक संदेश दिया जाएगा कि राजनीति ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी वह आगे बढ़ सकते हैं।
इसमें भारतीय किक्रेटर राहुल द्रविड भी शामिल होंगे। उनकी सफलता को लेकर युवाओं में एक संदेश दिया जाएगा कि राजनीति ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी हम आगे बढ़ सकते हैं: विशाल नहेरिया, विधायक, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश (9.5)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
राजौरी में एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार –
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील फोटो शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी प्रेम नाम के युवक सोशल मीडिया पर संवेदनशील फोटो शेयर किया है, जिससे धार्मिक समूहों के बीच हिंसा भड़क सकती है। बुढल पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
नागपुर रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप, मौके से पुलिस बल तैनात –
नागपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध सामान से भरा एक बैग मिला। Railway Security Force (RPF) और Bomb Detection and Disposal Squad (BDDS) बम का पता लगाने और डिफ्यूज करने वाली टीमें इसकी जांच कर रही हैं। अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त, नागपुर शहर ने बताया कि बैग में बहुत कम विस्फोटक सामग्री वाले 54 डेटोनेटर पाए गए हैं। टीमें आगे की जांच कर रही हैं।
शोपियां के पंडोशन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ –
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि शुरुआती घेराबंदी और तलाशी अभियान में आतंकियों ने नागरिकों पर गोलियां चलाई और भागने का प्रयास किया। गोलीबारी में दो नागरिक घायल हुए जिन्हें श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर है। मुठभेड़ में एक सैनिक भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।