बाराबंकी में रेलवे स्टेशन के पास 5 टाइमर बम मिले, ट्रेनों को रोका गया


आज 8 अप्रैल को देशभर से आ रही खबरों को पढ़िए अब एक ही जगह और वह भी फटाफट…


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :
barabanki bomb

नई दिल्ली। बाराबंकी में पांच टाइमर बम मिले हैं। गांव के लोगों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस को फोन करके सूचना दी। उन्हें जंगल में कुछ बॉक्स पड़े मिले, जिसमें से लगातार टिक-टिक की आवाज आ रही थी।

गांव वालों ने बॉक्स के अंदर बम होने की आशंका जाहिर की। इसके बाद पुलिस बम स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुंचीं।

सभी गांव वालों को मौके से हटाया गया। उसके बाद टीम ने बॉक्स की जांच की। जब बॉक्स को खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। बॉक्स के अंदर 5 टाइमर बम थे।

रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया। बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। उसके सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। एसपी सिटी समेत सभी सीनियर पुलिस अफसर मौके पर है।

 

18 साल से ऊपर के सभी वयस्कों को लगेगा बूस्टर डोज, रविवार से प्राइवेट सेंटर्स पर लगवा सकेंगे – 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज रविवार से लगने शुरू हो जाएंगे। 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्ति निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल से एहतियाती खुराक लगवा सकेंगे।

यह बूस्टर डोज 18 साल से ज्यादा उम्र और दूसरे डोज को 9 महीने पूरे करने वाले व्यस्कों के लिए है। हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ आबादी के लिए एहतियाती खुराक फ्री वैक्सीनेशन प्रोग्राम के जरिए दी जाएगी।

बेंगलुरु में 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी –

बेंगलुरु में ईमेल के जरिए 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बम की धमकी के बाद स्कूलों से छात्रों को निकाला गया है। बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि पुलिस टीमें इन स्कूलों में छानबीन कर रही हैं।

जिस मेल के जरिए स्कूलों को धमकी दी गई है, उसमें लिखा है- आपके स्कूल में बहुत शक्तिशाली बम लगाया गया है। ये मजाक नहीं है। हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं। तुरंत पुलिस को इस बारे में खबर दीजिए। देर ना करें।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ऑन ड्यूटी शराब नहीं पी सकते BSF के जवान –

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि BSF के जवान ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में नहीं हो सकते हैं। कोर्ट ने ऑन ड्यूटी शराब पीने के मामले में एक अधिकारी के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई से जुड़े मामले में दखल करने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने कहा कि आप ड्यूटी के समय नशे में थे। कुछ अपराध ऐसे हैं, जहां हम दखल नहीं कर सकते हैं। क्षमा करें। हालांकि, इसके लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, TMC नेता भादू शेख की हत्या की जांच CBI करेगी –

कोलकाता हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या की जांच करने का आदेश दिया है।

शेख की मौत का बदला लेने के लिए ही बंगाल के बीरभूम जिले के बोगुटुई गांव में नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। कोर्ट ने इन 9 हत्याओं की जांच भी सीबीआई को सौंपी है।

आसाराम के गोंडा आश्रम में मिली 13 साल की बच्ची की लाश, 8 महीनों से खड़ी कार में पड़ा था शव –

रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम के गोंडा आश्रम में कार के अंदर एक 13 साल की बच्ची का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बच्ची बीते 3 दिनों से अपने घर से गायब थी। यह आश्रम यूपी के विमौर गांव में है। पुलिस ने पूरे आश्रम को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए बच्ची के चेहरे पर केमिकल डाला गया था।​

अजान लाउडस्पीकर पर कर्नाटक के गृह मंत्री बोले- सभी अदालत के आदेशों का पालन करें
कर्नाटक के गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने अजान लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा कि राज्य भर के धार्मिक संस्थानों को नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही शोर को अनुमत सीमा तक कम करने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सभी को अदालत के आदेशों का पालन करना होगा।

AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन –

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया है। IB के सेक्रेटरी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स को 90 दिनों के अंदर अपना पहला एक्शन प्लान सबमिट करना होगा। टास्क फोर्स में उद्योग, शिक्षा विभाग और राज्य सरकारों भी शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेन में घोड़े ने किया सफर, रेलवे ने दिए जांच के आदेश –

पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन में घोड़े के सफर करने का मामला सामने आया है। इसका एक फोटो भी वायरल हो रहा है। इसमें ट्रेन में एक घोड़ा दिख रहा है और उसके चारों ओर लोग खड़े हैं।

इस मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि घोड़े ने साउथ 24 परगना के बरुईपुर में आयोजित एक दौड़ में हिस्सा लिया था।

बीरभूम हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 4 आरोपी कोलकाता लाए गए, हत्या के बाद भाग गए थे मुंबई –

बंगाल में हुए बीरभूम हत्याकांड के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों बप्पा, शब्बू, ताज मोहम्मद और सेराजुल को शुक्रवार सुबह सीबीआई कोलकाता वापस ले आई। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है।

अब आरोपियों को रामपुरहाट ले जाया जाएगा, वहां गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ उनसे पूछताछ की जाएगी। ये आरोपी 21 मार्च को रामपुरहाट के बोगटुई गांव में नरसंहार के बाद मुंबई भाग गए थे।

राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए आधार जरूरी नहीं, गृह मंत्रालय ने जारी की नोटिफिकेशन –

राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब आधार जरूरी नहीं है। गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। इससे पहले, पुरस्कारों के नामांकन के लिए आधार का होना जरूरी था।

PM आवास योजना में बने 3 करोड़ से ज्यादा घर – 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है। जन-जन की भागीदारी से ही आवास योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है। मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं।

11 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे श्रद्धालु – 

जम्मू-कश्मीर में हरेक साल होने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून से शुरू होगी। इसके लिए 11 अप्रैल से श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि 43 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 11 अगस्त 2022 को होगा। श्रद्धालु बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट http://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

जम्मू-कश्मीर में NIA की एक साथ 11 जगह रेड –

जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के 11 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के द रेसिडेंट फ्रंट के ठिकानों पर की गई है। NIA ने बताया कि आतंकी गतिविधि में शामिल बासित अहमद डार के घर पर भी रेड किया गया है। एजेंसी ने बताया कि रेड में सिम कार्ड, डिजिटल डिवाइस समेत कई डॉक्यूमेंट्स सीज किए गए हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष उतार सकता है साझा उम्मीदवार –

अगले महीने में भारत में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दल साझा कैंडिडेट उतार सकती है। विपक्षी पार्टियां उप राष्ट्रपति पद पर भी मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। राष्ट्रपति चुनाव में NDA के पास जीत के आंकड़े नहीं है। उसे BJD और YSRC का समर्थन जरूरी होगा।



Related