पटना। एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद सोमवार 16 नवंबर 2020 को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं।
नीतीश ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस बीच महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के बायकॉट की घोषणा की है।
राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
बता दें कि मतगणना के वक्त आरजेडी ने चुनाव अधिकारियों और आयोग पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और करीब बीस सीटों में धांधली की बात कही थी।
बाद में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आयोग पर कई सवाल दागे थे और मतगणना के रिकॉर्ड देखने की मांग रखी थी. जबकि चुनाव आयोग ने आरजेडी के तमाम आरोप और दावों को ख़ारिज करते हुए मतगणना को सही कहा था।