पटना: NDA की बैठक में अगले CM के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, कल लेंगे शपथ


नीतीश कुमार ने इस बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए कहा -“एनडीए की  बैठक में  मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया. महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया। उन्होंने पत्र स्वीकार करते हुए मुझे  मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया। कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा।”


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर जो दुविधा उत्पन्न हुई थी उसे सुलझा लिया गया है। आज पटना हुई एनडीए की बैठक में  जद(यू) चीफ नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए के नेता चुन लिया गया और उन्हें अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया गया।  वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रीमंडल के बारे में अभी फैसला होना बाकी है।

इसके बाद नीतीश कुमार ने  राजभवन जाकर राज्यपाल को आज की बैठक में लिए गये फैसले से अवगत कराया और राज्यपाल को इस फैसले के संदर्भ में पत्र दिया।

नीतीश कुमार ने इस बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए कहा -“एनडीए की  बैठक में  मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया. महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया। उन्होंने पत्र स्वीकार करते हुए मुझे  मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया। कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा।”

इस बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि, इस बार नीतीश कुमार की स्थिति अच्छी नहीं है। भाजपा ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें कमज़ोर करने की कोशिश की है। अब अगर वो दोबारा एनडीए के नेता या मुख्यमंत्री चुने जाते हैं तो नीतीश कुमार जी की हालत वही रहेगी कि रिमोट किसी और के पास और मुख्यमंत्री वो।

वहीं, राजद के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने  नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा है कि,कुछ दिन इंतज़ार कीजिए 40 सीट लाकर के जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा।

बता दें कि बीजेपी-जेडी (यू) गठबंधन ने चुनाव पूर्व ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री कके तौर पर घोषित किया था, किन्तु चुनाव परिणाम में जद(यू) को केवल 40 सीटें मिली हैं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या इतनी कम सीट पाने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के अपने वादे पर बीजेपी विचार करेगी, वहीं नीतीश कुमार भी इस बारे में निश्चित नहीं दिख रहे थे।


Related





Exit mobile version