बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर जो दुविधा उत्पन्न हुई थी उसे सुलझा लिया गया है। आज पटना हुई एनडीए की बैठक में जद(यू) चीफ नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए के नेता चुन लिया गया और उन्हें अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया गया। वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रीमंडल के बारे में अभी फैसला होना बाकी है।
Nitish Kumar elected as the leader of the NDA legislature party: Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh in Patna, #Bihar pic.twitter.com/tXUtYwH4A7
— ANI (@ANI) November 15, 2020
इसके बाद नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को आज की बैठक में लिए गये फैसले से अवगत कराया और राज्यपाल को इस फैसले के संदर्भ में पत्र दिया।
बिहार: जदयू प्रमुख नीतीश कुमार को NDA की बैठक में बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया।
पटना, बिहार में जारी NDA की बैठक के दृश्य। pic.twitter.com/GQtu4U9Vju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2020
नीतीश कुमार ने इस बैठक के बारे मे जानकारी देते हुए कहा -“एनडीए की बैठक में मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया. महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया। उन्होंने पत्र स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया। कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा।”
NDA की बैठक में मुझे फिर से एक बार नेता चुना गया। महामहिम राज्यपाल को अभी पत्र दे दिया गया। उन्होंने स्वीकार करते हुए मुझे मुख्यमंत्री के रूप में मनोनीत किया। कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेगा इसका फैसला अभी होगा: नीतीश कुमार जदयू प्रमुख pic.twitter.com/c1xGflNgzQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2020
इस बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि, इस बार नीतीश कुमार की स्थिति अच्छी नहीं है। भाजपा ने उनके खिलाफ साजिश करके उन्हें कमज़ोर करने की कोशिश की है। अब अगर वो दोबारा एनडीए के नेता या मुख्यमंत्री चुने जाते हैं तो नीतीश कुमार जी की हालत वही रहेगी कि रिमोट किसी और के पास और मुख्यमंत्री वो।
वहीं, राजद के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा है कि,कुछ दिन इंतज़ार कीजिए 40 सीट लाकर के जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा।
कितनी बड़ी विडंबना है कि BJP 74 सीट लाती है लेकिन CM का चेहरा नहीं है उनके पास, मिल भी नहीं रहा है, खोजना भी नहीं चाह रहे हैं, बड़ा दवाब है! तो 40 सीट वाले को CM पद का उम्मीदवार चुनेंगे। 4 सीट HAM और VIP की है। इस विडंबना का अनफोल्डिंग आगे कैसे होगा, हमें इंतज़ार है: मनोज झा, RJD https://t.co/ymEGkcTTvF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2020
बता दें कि बीजेपी-जेडी (यू) गठबंधन ने चुनाव पूर्व ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री कके तौर पर घोषित किया था, किन्तु चुनाव परिणाम में जद(यू) को केवल 40 सीटें मिली हैं। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या इतनी कम सीट पाने के बाद भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के अपने वादे पर बीजेपी विचार करेगी, वहीं नीतीश कुमार भी इस बारे में निश्चित नहीं दिख रहे थे।
I have made no claim, the decision will be taken by NDA: Nitish Kumar, Bihar CM and JD(U) Chief on being asked, "Who will be the CM?" pic.twitter.com/2U3XDIfRUF
— ANI (@ANI) November 12, 2020