केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसी कार्यकाल में ‘एक देश, एक चुनाव’ की नीति को लागू करेगी। उन्होंने कहा, “60 साल बाद कोई नेता लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनकर देश का नेतृत्व कर रहा है। पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करते हुए एक सुरक्षित भारत का निर्माण किया है।”
प्रमुख उपलब्धियां और योजनाएं
अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि 100 दिनों में 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की गई है। महाराष्ट्र में 76 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक मेगा पोर्ट बनने जा रहा है, जो देश के टॉप 10 पोर्ट्स में शामिल होगा। इसके अलावा, 49 हजार करोड़ रुपये की योजना से 25 हजार छोटे और मंझोले गांवों को जोड़ा जाएगा, और 50 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत से देश की प्रमुख सड़कों को विस्तारित किया जाएगा। बेंगलुरु, पुणे, और ठाणे में मेट्रो प्रोजेक्ट्स को भी मंजूरी दी गई है।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कदम
अमित शाह ने बताया कि दीन दयाल योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को संगठित किया गया है, और 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। लखपति दीदी योजना के तहत 11 लाख लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है, जो अब महिलाओं के लिए सम्मान का प्रतीक बन गई हैं।
किसानों के लिए योजनाएं
किसान सम्मान योजना के तहत साढ़े नौ करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। अब तक 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की गई है, और मक्के से इथनॉल उत्पादन के लिए सहकारी चीनी मिलों को भी सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, प्याज और बासमती चावल के निर्यात पर न्यूनतम मूल्य घटाया गया है।
मिडल क्लास के लिए राहत
मिडल क्लास के लिए राहत की घोषणा करते हुए शाह ने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वन रैंक वन पेंशन योजना का तीसरा संस्करण भी लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घरों को मंजूरी दी गई है, और PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत ढाई लाख घरों में सोलर सिस्टम लगाए गए हैं।
अंतरिक्ष और टेक्नोलॉजी में प्रगति
अंतरिक्ष स्टार्टअप्स के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की शुरुआत की गई है। आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय डेटा बेस और वन पंचायत पोर्टल की शुरुआत भी की गई है। सेमी कंडक्टर्स की इकाइयां स्थापित करने का भी काम चल रहा है, जिससे अगले 10 वर्षों में भारत इस क्षेत्र में एक बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरेगा।
अमित शाह ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि मोदी सरकार देश की आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए ‘एक देश, एक चुनाव’ जैसे महत्वपूर्ण सुधारों को लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।