नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों से लोगों को रूबरू करवाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। रेलवे भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को कवर करेगा।
इसके लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए दौरे “नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी” को संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन की शुरुआत 21 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मार्च को उत्तर पूर्व के लिए भारत गौरव ट्रेन के आगामी लॉन्च पर प्रसन्नता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने कहा है कि यह एक दिलचस्प और यादगार यात्रा होगी। यह पूर्वोत्तर की खोज करने का एक रोमांचक अवसर होगा।
This would be an interesting and memorable journey, an exciting opportunity to discover the Northeast. https://t.co/Z0ljlmi5Ae
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2023
कुल 15 दिनों की होगी यात्रा –
भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को कवर करने वाली यह ट्रेन 15 दिनों में असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर करेगी। एसी I और एसी II श्रेणी वाली इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री सफर कर सकेंगे।
Experience The Scenic Beauty Of North East Through A Train Journey
Indian Railways to launch Bharat Gaurav Train to North East on 21st March 2023 pic.twitter.com/PehFMIpwwX
— G Kishan Reddy (Modi Ka Parivar) (@kishanreddybjp) March 4, 2023
उत्तर पूर्व के विरासत स्थलों का मिलेगा आनंद –
14 रातों और 15 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन का पहला पड़ाव गुवाहाटी है जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर और उसके बाद उमानंद मंदिर के दर्शन करने के साथ ही ब्रह्मपुत्र पर सूर्यास्त देखेंगे।
अन्य विरासत स्थलों के अलावा शिवसागर, शिवडोल में प्रसिद्ध शिव मंदिर यात्रा कार्यक्रम का एक हिस्सा है। इसके अलावा जोरहाट में चाय के बागान और काजीरंगा में रात भर ठहरने के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सुबह-सुबह जंगल सफारी का अनुभव भी पर्यटकों द्वारा किया जाएगा।
इसके बाद डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन फुरकेटिंग रेलवे स्टेशन से त्रिपुरा राज्य के लिए रवाना होती है, जहां प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस सहित उनाकोटी और अगरतला के प्रसिद्ध विरासत स्थल के दर्शनीय स्थल हैं।