नई दिल्ली। भारतीय सेनाओं की अग्निपथ योजना का कई राज्यों में जबरदस्त विरोध हो रहा है और इसे लेकर ही कई संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।
इसके मद्देनजर रेलवे ने आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट मोड पर रखा है और उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गईं हैं।
तमिलनाडु में भारत बंद के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा के लिए अगले आदेश तक दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट देना बंद कर दिया है।
Tamil Nadu | In view of the proposed Bharat Bandh & to safeguard the safety & security of passengers, the issue of Platform tickets is restricted at all Railway stations over Chennai division of Southern Railway, until further orders: PRO Chennai Division#AgnipathScheme pic.twitter.com/kgSxQlwqW0
— ANI (@ANI) June 20, 2022
भारत बंद को लेकर दिनभर की अपडेट –
विपक्ष के भारत बंद के तहत कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर 40 मिनट तक ट्रेन रोके रखी। पुलिस द्वारा इन कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया गया और ट्रेन रोकने वाले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
#WATCH Indian Youth Congress workers stop a train, block railway track at Delhi's Shivaji Bridge railway station, in protest against the Enforcement Directorate questioning of Congress leader Rahul Gandhi and the Centre's #Agnipath recruitment scheme pic.twitter.com/GmguTvPfDl
— ANI (@ANI) June 20, 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नौजवानों का भविष्य, देश की सीमाएं और हमारी सुरक्षा खतरे में है। वो कहते हैं कि आओ (अग्निवीर) और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना। ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं।
Delhi | Senior Congress leaders including Mallikarjun Kharge, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Rajasthan CM Ashok Gehlot & other Congress leaders, workers stage a sit-in at Jantar Mantar protesting against Agnipath scheme, ED probe against Rahul Gandhi and alleged attack on an MP pic.twitter.com/ZzfBSRvjCM
— ANI (@ANI) June 20, 2022
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह अकेले युवाओं का मुद्दा नहीं है। अब सशस्त्र बलों के चरित्र पर सवाल उठ रहे हैं। यह गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
This is not an issue for the youth alone. There is now a question mark on the character of the armed forces. That is a matter of grave concern: Salman Khurshid, Congress on protests against #AgnipathScheme pic.twitter.com/FySLGadQ4n
— ANI (@ANI) June 20, 2022
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ‘अग्निपथ’ जैसी योजनाओं से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है।
कुछ छात्र संगठन संगठनों ने 20 जून के चक्का जाम का समर्थन किया है जिसमें AISA और RYA शामिल है। मुजफ्फरपुर से सूचना है कि सोशल मीडिया पर भारत बंद की खबर के मद्देनजर वहां के स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट की घोषणा कर दी है।
कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश –
भारत बंद को देखते हुए बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ने बताया कि बंद को देखते 20 जून को भारत बंद के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया है।
Jharkhand | All schools in the state closed today and security personnel deployed, in wake of #BharatBandh against #AgnipathScheme.
Visuals from Ranchi. pic.twitter.com/OZUcCkuT8z
— ANI (@ANI) June 20, 2022
बिहार और उत्तरप्रदेश में भी भारत बंद के दौरान सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बिहार में सोमवार को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार को भी कैंसिल कर दिया गया है।