केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आज, 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नज़रबंद कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के इशारों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को घर में नज़रबंद कर लिया गया है ताकि वो किसानों से ना मिल सके।- राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री @Saurabh_MLAgk #BJPHouseArrestsKejriwal#आज_भारत_बंद_है pic.twitter.com/veJUKTGDA2
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
अरविंद केजरीवाल की नज़रबंदी के बाद आआप ने ट्वीट कर लिखा है-जिस केजरीवाल ने स्टेडियम को जेल बनाने से रोक दिया। आज उसी केजरीवाल के घर को भाजपा ने जेल बना दिया।
जिस केजरीवाल ने स्टेडियम को जेल बनाने से रोक दिया।
आज उसी केजरीवाल के घर को भाजपा ने जेल बना दिया।#BJPHouseArrestsKejriwal #आज_भारत_बंद_है pic.twitter.com/0w5P7B7Umj
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।
कल जैसे ही सिंघु बॉर्डर पर किसानो से मिलकर @ArvindKejriwal जी वापस घर आए उन्हें गृह मंत्री @AmitShah के आदेश पर House Arrest कर लिया गया @ArvindKejriwal भारत बंद के समर्थन में घर से बाहर ना निकलने पाये इसलिये उन्हें गिरफ़्तार किया गया। #8दिसंबर_भारत_बंद
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 8, 2020
दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की बात को दिल्ली पुलिस ने नकार दिया है। नार्थ दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंसे ने कहा है कि, यह गलत वक्तव्य है। मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल जहां चाहें जा सकते हैं।
This statement is absolutely incorrect. As being the CM of Delhi, he can move around wherever he wants: Anto Alphonse, DCP North, Delhi https://t.co/pc4WJAxZek pic.twitter.com/7geRbaVoYe
— ANI (@ANI) December 8, 2020
दिल्ली पुलिस के इस बयान के बाद आप नेता आतिशी ने अरविन्द केजरीवाल के आवास की फोटो के साथ ट्वीट कर पूछा है कि, यदि वे हाउस अरेस्ट नहीं हैं तो उनके स्टाफ को अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है?
If @ArvindKejriwal is not under house arrest then why are u not allowing his staff to enter the house? Why do u not remove the barricades blocking the entry to his residence? Can ur entire police force, water cannons, tear gas not remove the protesting mayors from his residence? https://t.co/rjmvgWobbC
— Atishi (@AtishiAAP) December 8, 2020
इसके बाद , दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा का बयान आया है। गोलचा ने कहा कि, ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आने-जाने पर प्रतिबंध है। ये बातें एकदम बेबुनियाद हैं।
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की बात को दोहराते हुए कहा कि, कल जब अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर गए थे, उसके बाद से बीजेपी बुरी तरह घबरा गई है, बीजेपी नेताओं ने उसके बाद से अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर रखा है। बीजेपी को डर है कि कहीं अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में सड़क पर न निकल आएं।
BJP is scared that the CM will take to the streets in favour of #BharatBandh and speak for farmers. They don't say anything to Captain Amarinder because the two are colluding to call the farmers anti-nationals: Delhi Deputy CM Manish Sisodia https://t.co/PQMzlvWpH4
— ANI (@ANI) December 8, 2020
वहीं केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के आइटीओ पर चल रहे धरने की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर लिखा है-किसानों के भारत बंद के समर्थन में ITO चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।
किसानों के भारत बंद के समर्थन में ITO चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता।#FarmersProtest pic.twitter.com/lHpAiPAg1m
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) December 8, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है- मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि #आज भारत बंद है इसका सम्पूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनायें।
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में ट्रैक्टर चलाकर भारत बंद का समर्थन किया। परिवहन मंत्री ने कहा, “केंद्र को समझना चाहिए कि उनका ज़ुल्म, तानाशाही ज़्यादा नहीं चलेगी। किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे, तमाम विपक्षी पार्टियां इनके विरोध में हैं।”
दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्किट दुकानदारों ने बाहों पर काली पट्टी बाँध कर किसानों के आंदोलन और भारत बंद का समर्थन दे रहे हैं। रांची में लेफ्ट पार्टियों ने बाइक मार्च निकाला
वहीं दक्षिण में तेलंगाना में भी टीआरएस नेता के कविता और केटी रामा राव किसानों के समर्थन में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Telangana: TRS leaders K Kavitha and KT Rama Rao protest in Kamareddy and Ranga Reddy respectively, along with other leaders & workers of the party, in support of #BharatBandh called by Farmer Unions against Centre's #FarmLaws pic.twitter.com/2F8J7B9zxg
— ANI (@ANI) December 8, 2020
आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में वाम दल और छात्र संगठन एसएफआइ का प्रदर्शन चल रहा है।
Andhra Pradesh: Left political parties and Students' Federation of India (SFI) protest at NH 16 in Visakhapatnam, in support of #BharatBandh called by farmer unions. pic.twitter.com/NNF4vcaQCE
— ANI (@ANI) December 8, 2020
कर्नाटक के हुबली में कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी से सड़क ब्लॉक कर दिया।
पूर्वोत्तर में असम में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गुवाहाटी में जनता भवन के सामने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।
Assam: Police detain a few people that were protesting in front of Janata Bhawan in Guwahati today, in support of #BharatBandh called by farmer unions. pic.twitter.com/YsxYDWBmLD
— ANI (@ANI) December 8, 2020