भारत में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, राहुल ने कहा डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र चाहता है…


आप नेता गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल परिवार को एक तरह से हाउस अरेस्ट किया गया है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

दिल्ली सरकार पर कथित शराब घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरूवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम भारी पुलिस बल के साथ उन्हें समन देने पहुंची थी। हालांकि इससे पहले ही आशंकाएं जताई जा रहीं थीं कि इस बार केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है और ऐसा हुआ भी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐतिहासिक है क्योंकि यह देश में पहला ऐसा मामला है जब के पदभार संभाल रहे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया हो। इसके बाद से ही विपक्ष के नेता और आम आदमी पार्टी के सर्मथक विरोध कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज पूरे देश में इस कदम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं विपक्ष भी इस मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहा है। विपक्ष के नेताओं के मुताबिक केंद्र सरकार तानाशाही कर रही है और चुन चुन कर अपने खिलाफ बोल रहे विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है। वहीं कानून के जानकार कई नेताओं के मुताबिक यह मामला पूरी तरह बेबुनियाद और बनाया गया है।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य दलों जैसे कई नेताओं ने इसे पूरी तरह गैरकानूनी और अलोकतांत्रिक बताया। इन नेताओं ने कहा कि इसके पीछे नरेंद्र मोदी का चेहरा है जो चुनाव जीतने के लिए विपक्ष के नेताओं को घेर रहे हैं और जांच एजेंसियों के लोग उनकी पूरी मदद कर रहे हैं। राहुल गांधी ने यहां कहा कि एक डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार को भी हाउस अरेस्ट किया गया है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने ऐसा दावा किया है। राय ने कहा कि वे परिवार से मिलने आए थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। यहां ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम मौजूद है जो उन्हें रोक रही है। राय ने कहा कि केंद्र सरकार की इस कदर तानाशाही अच्छी नहीं है।

ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की। केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है।

उल्लेखनीय है कि  शराब घोटाला केस में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने 9वें समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थी। जो खारिज हो गई। जिसके बाद ईडी सीएम के घर पहुंची है। केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि वे प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए कि जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी।


Related





Exit mobile version