कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत


इससे पहले साशा नाम की एक मादा चीते की मौत हुई थी।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भोपाल। प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक अन्य चीते की मौत हो गई। इस चीते को उदय पुकारा जाता था।  चीते की मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 27 मार्च को एक मादा चीते की मौत हुई थी। जिसका नाम साशा था। साशा को किडनी संक्रमण की परेशानी थी। उल्लेखनीय है कि भारत में चीता प्रोजेक्ट के तहत यह चीते निमिबिया से लाए गए हैं।

इस बारे में जानकारी कूनो नेशनल पार्क से जुड़े एक अधिकारी ने दी। मृतक चीता ‘उदय’ की उम्र छह वर्ष है।

अधिकारी ने बताया कि “सुबह निरीक्षण के दौरान, दक्षिण अफ्रीका से लाया गया एक चीता सुस्त पाया गया, जिसके बाद उसके साथ उपस्थित पशु चिकित्सकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया और इलाज के लिए बड़े बाड़े से उसे बाहर निकाला गया। दुर्भाग्य से शाम करीब चार बजे चीता की मौत हो गई।’

 


Related





Exit mobile version