भोपाल। झारखंड के दुमका में 12वीं की छात्रा अंकिता की हत्या को लेकर हंगामा जारी है। इस मामले में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपनी गलती मानी है, उन्होंने माना है कि जब अंकिता को बेहतर इलाज की जरूरत थी तब उनके नेता अपनी सरकार बचाने में जुटे थे। सोमवार को अंकिता का अंतिम संस्कार किया जा रहा था उस समय लोगों में ख़ासा गुस्सा देखा गया।
इस बीच अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले करने के आरोपी शाहरूख की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें आरोपी शाहरूख हंसता हुआ नजर आ रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के हंसते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि आरोपी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं था। आरोपी पर सख्त कार्रवाई को लेकर कई संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
यह घटना 23 अगस्त की है जब शाहरुख ने अंकिता से बात करने की कोशिश की लेकिन अंकिता ने इससे इंकार कर दिया इसके बाद शाहरुख ने अंकिता के घर की खिड़की से उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी घटना के दौरान अंकिता सो रही थी।
इसके बाद अंकिता को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने शाहरुख के द्वारा परेशान किए जाने की बात कहीं और घटना के लिए भी उसे ही जिम्मेदार बताया।