केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आज का भारत बंद बेहद सफल रहा है। इस बीच कल होने वाली वार्ता से पहले आज रात देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ किसान नेताओं के साथ बैठक की और यह बैठक भी बेनतीजा समाप्त हो गयी। अब कल होने वाली वार्ता को फ़िलहाल रद्द कर दी गयी है।
The Government is not ready to take back the farm laws: Hannan Mollah, General Secretary, All India Kisan Sabha https://t.co/APu8ws5eWS
— ANI (@ANI) December 8, 2020
ऑल इंडिया किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्ला ने कहा कि, बुधवार दिन में 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता बैठक करेंगे।
Tomorrow we will hold a meeting at Singhu border (Delhi-Haryana border) at 12 pm: Hannan Mollah, General Secretary, All India Kisan Sabha. #FarmersProtest pic.twitter.com/AxMrdwH1xn
— ANI (@ANI) December 8, 2020
आज की बैठक में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सहित पहले 13 किसान नेता मौजूद थे। एक नेता नाराज़ होकर मीटिंग छोड़ कर चला था। यह बैठक पूसा में हुई। गौरतलब है आज शाम की इस वार्ता के बारे में राकेश टिकैत ने दिन में ही घोषणा कर दी थी। साथ ही दो अन्य किसान नेताओं ने भी इस बारे में कहा था।
We are talking to our people on where the meeting is to be held: Rakesh Tikait, Spokesperson, Bhartiya Kisan Union on being asked about the meeting with Union Home Minister Amit Shah https://t.co/dKjmCe3cFl pic.twitter.com/ZNVBr9YM5i
— ANI (@ANI) December 8, 2020
टिकैत के साथ किसान नेता गुरनाम सिंह चौधुनी और रूद्र सिंह मानसा ने भी कहा था कि आज शाम गृहमंत्री ने उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया है।
Home Minister Amit Shah has called us for a meeting today, we will participate: farmer leader Gurnam Singh Chadhuni
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2020
किन्तु मानसा ने यह भी साफ़ कहा था कि बीच का कोई रास्ता नहीं होगा, हाँ या ना हम लेके रहेंगे।
There is no midway, we will demand just 'yes' or 'no' from Home Minister Amit Shah at today's meeting: farmer leader Rudru Singh Mansa
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2020