नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दी गईं पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए बयान के बाद अब देश में भी अशांति देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को नमाज़ के बाद नुपुर शर्मा के विरोध में देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। इससे पहले 3 जून को कानपुर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ था।
शर्मा के खिलाफ़ दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। यहां लोग उनके खिलाफ़ बैनर पोस्टर लेकर खड़े थे और नारे लगा रहे थे। यह प्रदर्शन काफी देर तक जारी रहा।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाबुझाकर मौके से हटा दिया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में है।
जामा मस्जिद के इमाम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नुपुर शर्मा के विरोध में किया गया यह प्रदर्शन कोई योजनाबद्ध नहीं था बल्कि लोग खुद ही अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे ते। मस्जिद समिति की ओर से इसके खिलाफ़ कोई आह्वान नहीं किया गया था।
#WATCH People in large numbers protest at Delhi's Jama Masjid over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal, earlier today
No call for protest given by Masjid, says Shahi Imam of Jama Masjid. pic.twitter.com/Kysiz4SdxH
— ANI (@ANI) June 10, 2022
इसे लेकर शाही इमाम ने कहा, “हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे AIMIM के हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।”
दिल्ली पुलिस की डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, श्वेता चौहान ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए करीब 1500 लोग जमा हुए थे। नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आए और नूपुर शर्मा और नवीन जिंदला की भड़काऊ टिप्पणी का विरोध करने लगे।
Within 10-15 minutes, we managed to bring the situation under control. Protests were done on the street, without any permission so legal action will be taken: DCP Central District, Shweta Chauhan pic.twitter.com/gcusz1o4Kg
— ANI (@ANI) June 10, 2022
शर्मा और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के बयानों पर देशभर में इस तरह के प्रदर्शन देखे गए। हैदराबाद में बड़ी संख्या में लोग मक्का मस्जिद के बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे थे।
#WATCH | West Bengal: People in Howrah held a protest over inflammatory remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal. Police personnel present at the spot pic.twitter.com/drkawItPqn
— ANI (@ANI) June 10, 2022
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शर्मा के द्वारा पैंगबर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय की तरफ से पथराव किया गया।
#WATCH | Stones hurled during clashes in Atala area of UP's Prayagaraj over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma and expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal. pic.twitter.com/fZGmQYezs7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
इसके अलावा सहारनपुर में भी शर्मा के बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस हाई एलर्ट पर रही।
#WATCH Prayagraj ADG's vehicle damaged after a protest erupted in Atala area over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal, earlier today
The ADG was on ground to control the law&order situation as a protest erupted pic.twitter.com/lCCYrTyBOq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022
वहीं लखनऊ पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बताया कि जुम्मे की नमाज़ की संवेदनशीलता को देखते हुए हम सतर्क हैं। यहां संवेदनशीलता बनी रहती है इसलिए हमने 144 लागू की है। अगर कोई इस बीच अपना कार्यक्रम करना चाहता है तो वे हमसे अनुमति लेकर कर सकता है।
इसके अलावा महाराष्ट्र के सोलापुर में भी शर्मा के बयान पर जमकर विरोध हुआ। वहीं पंजाब के लुधियाना में भी शर्मा के बयान पर विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां शर्मा के पुतले घुमाए गए।
#WATCH | Maharashtra: A large number of people carry out a protest march in Solapur against the controversial remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma. pic.twitter.com/dVpwrq0r3G
— ANI (@ANI) June 10, 2022
नुपुर शर्मा के द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद पश्चिम बंगाल से भी विरोध हुआ। यहां सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने कोलकत्ता के पार्क सर्कस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन एकत्रित हुए और शर्मा और नवीन जिंदल के बयानों का विरोध किया।
यहां हावड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यहां विरोध के दौरान सड़क पर टायर जला दिए।
#WATCH | West Bengal: A large number of people gather in protest at Park Circus in Kolkata against the controversial religious remarks by suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled leader Naveen Jindal pic.twitter.com/a8n5HQ0nky
— ANI (@ANI) June 10, 2022
उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
भारत में सत्तारूढ़ दल की प्रवक्ता के द्वारा इस तरह के बयान के बाद अरब देशों ने जमकर विरोध जताया था जिसके बाद केंद्र सरकार पर इसका असर हुआ और प्रवक्ताओं को बाहर किया गया।
इस मामले में पुलिस ने भी शिकायत दर्ज की है। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया है। नुपुर शर्मा सहित इसमें 9 और लोगों के भी नाम हैं। इन सभी लोगों पर अलग-अलग धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने का आरोप हैं।
साइबर यूनिट ने नूपुर शर्मा के अलावा नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।