भोपाल। ‘काली’ फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। भोपाल पुलिस ने यह नोटिस गुरुवार शाम को जारी किया। इसके बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पहल पर केंद्र से अनुमति ली गई है। इस एक हफ्ते में देश में दूसरी बार किसी महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में लुकआउट नोटिस जारी किये गए हैं। कुछ दिनों पहले ही कोलकाता पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी किया है। उन्होंने टीवी पर आपत्तिजनक बयान दिये जिसके बाद दुनिया भर में भारत की छवि खराब हुई।
इसके बाद अब लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लीना के खिलाफ भोपाल में एफआईआर की गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में काफ़ी दिलचस्पी ले रहे हैं। उनकी पहल पर पुलिस ने केंद्र सरकार को इस संबंध में पत्र लिखकर निर्देशक के खिलाफ़ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की अनुमति मांगी। जिसके बाद शाम को अनुमति मिली और फिर भोपाल पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया।
भोपाल पुलिस ने गृह मंत्री के निर्देश पर फिल्म ‘काली’ की निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर का आदेश दिया। केंद्र सरकार को लुक आउट नोटिस आवेदन भेजा गया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2022
इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, ‘लीना के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाने की कोशिश की जाएगी। हम केंद्र सरकार को एक पत्र लिखेंगे जिसमें फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की अपील करेंगे। जो वो कर रही हैं ऐसा लग रहा है कि वो जानबूझ कर ऐसा कर रही हैं। मैं ट्विटर को भी लिखूंगा कि उनके पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। मैं उनसे कहूंगा कि वो अपनी तरफ से इसे बंद करवाएं।’
काली फिल्म की निर्देशिका लीना ने अपनी फिल्म का जो पहला पोस्टर साझा किया उसके बाद बवाल हो गया। इस पोस्टर में हिंदु समुदाय द्वारा पूजी जाने वाली मां काली को जिस तरह दिखाया गया है वह लोगों के लिए बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। देवी काली का अभिनय करने वाली अभिनेत्री एक हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं। उसके एक हाथ में त्रिशूल और एक अन्य हाथ में खास समुदाय का झंडा था। इस पर अभी विवाद खत्म नहीं हुआ था कि लीना ने शिव-पार्वती का एक पोस्टर जारी कर दिया। इसमें शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे थे।
इस विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी घिर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक न्यूज प्लेटफार्म पर कह दिया कि मेरे लिए मां काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। लोगों की अलग-अलग राय होती है। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।’ मोइत्रा के इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने खुद को अपने ही पार्टी के सांसद के बयान से अलग कर लिया।
लुकआउट सर्कुलर यानी
लुकआउट नोटिस एक तरह का सर्कुलर है जो पुलिस अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में नामित व्यक्ति देश से बाहर न भाग जाए। यह नोटिस तब जारी किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपने खिलाफ दर्ज किसी विशेष मामले में फरार हो और उसके देश छोड़ने की आशंका प्रबल हो।