उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को महापुरुष कहने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को बता दिया युगपुरुष


मोदी के प्रशंसक विशेषकर भाजपा नेता और उनकी नीतियों की प्रशंसा करने वाले लोग अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी को महान बताते रहे हैं हालांकि किसी बड़े संवैधानिक  पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा  ऐसी टिप्पणी पहली बार की गई है।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए उन्हें ‘युगपुरुष’ की संज्ञा दी। धनखड़ ने जैन फकीर और दार्शनिक श्रीमद की जयंती समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा, “अगर महात्मा गांधी पिछली पीढ़ी में ‘महापुरुष’थे, तो नरेंद्र मोदी इस सदी के ‘युगपुरुष’ हैं।”

धनखड़ ने कहा कि  “महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का उपयोग करके हमें ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाई। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है जिसकी लंबे समय से सराहना की जा रही थी, ”उपराष्ट्रपति ने कहा। “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी, इन दोनों महान हस्तियों के बीच एक बात समान है। उन्होंने श्रीमद राजचंद्रजी के संबंध में विचार किया है।”

“इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताकतें, ऐसी ताकतें जो इस देश के उत्थान को पचा नहीं पा रही हैं, एक साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये एक अलग मोड में आ जाते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए,” उपराष्ट्रपति ने कहा। उपराष्ट्रपति को सामाजिक उत्थान में उनके योगदान के लिए मिशन के पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी द्वारा जनकल्याण हितैषी पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा, ”श्रीमद राजचंद्रजी की महानता ऐसी थी कि उन्होंने महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को प्रेरित किया।”

धनखड़ के इस बयान पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। उपराष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद होता है और उनके द्वारा चुनाव में उतरने वाले एक व्यक्ति को सीधे तौर पर युगपुरुष बताया जाना ठीक नहीं माना जा रहा है। इसे लेकर उपराष्ट्रपति की आलोचना हो रही है। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चापलूस होने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर।

इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने धनखड़ के बयान पर भी हैरत जताई उन्होंने लिखा कि ” इन्हें सुनिए। महात्मा गांधी के बाद केवल एक ही व्यक्ति ने जन्म लिया है इस भारत भूमि पर! ”

मोदी के प्रशंसक विशेषकर भाजपा नेता और उनकी नीतियों की प्रशंसा करने वाले लोग अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी को महान बताते रहे हैं हालांकि किसी बड़े संवैधानिक  पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा  ऐसी टिप्पणी पहली बार की गई है। धनखड़ पुराने कांग्रेसी रहे हैं लेकिन 1998 के लोकसभा चुनाव में झुनझुनू से हारने के बाद वे साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद वे भाजपा के बड़े नेताओं सहित पीएम नरेंद्र मोदी के करीब आते गए। पीएम नरेंद्र मोदी की खुले मंच से प्रशंसा और विपक्ष की आलोचना उनके लिए कोई नई बात नहीं है।


Related





Exit mobile version