भोपाल। उत्तरप्रदेश की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी अपराधियों व आरोपियों के अवैध निर्माणों को पुलिस-प्रशासन द्वारा बुलडोजर से ढ़हाने की कार्रवाई जोर-शोर से चल रही है और इसी कड़ी में रविवार को शिवपुरी, मंडला, सिवनी और रीवा जिले में पांच आरोपियों के अवैध निर्माण ढहा दिए गए।
इसके अलावा छेड़छाड़ के एक आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। इस तरह की बर्खास्तगी का प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है।
रीवा में दुष्कर्म के आरोपी महंत का साथ देने के आरोपी के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स, नरसिंहपुर जिले में लव जिहाद के आरोपी का मंडला स्थित अवैध दुकान, सिवनी में महिला सहित उसके दो बच्चों की हत्या के आरोपी के अवैध निर्माण के अलावा शिवपुरी में मासूम बच्चे से कुकृत्य करने के आरोपी, संदेही पर पुलिस कार्रवाई कराने के नाम पर नाबालिग के पिता से रुपये वसूलने के आरोपी के अवैध निर्माणों पर भी प्रशासन का बुलडोजर चला है।
रीवा में 29 मार्च को सर्किट हाउस (राजनिवास) में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास को अपने घर में रुकवाने और संरक्षण देने के आरोपी संजय त्रिपाठी के रेलवे तिराहे के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स (व्यावसायिक परिसर) को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी से गिरा दिया।
संजय त्रिपाठी पर हत्या, रंगदारी सहित मारपीट के 29 अपराध दर्ज हैं। वहीं इस मामले में एक अप्रैल को गुढ़ थाना क्षेत्र के गुढ़वा गांव निवासी मुख्य आरोपी सीताराम दास और एक अन्य आरोपी अतौरी थाना नईगढ़ी निवासी विनोद पांडे के अवैध मकानों को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था।
शिवपुरी के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ऐरावन के जसवंत पुत्र मेहरवान आदिवासी की वन भूमि पर अतिक्रमण कर बने मकान को प्रशासन ने ढहा दिया। जसवंत ने गांव के एक मासूम बच्चे के साथ कुकृत्य किया था।
एक अन्य मामले में बैराड़ थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग के मामले में संदेही पर पुलिस कार्रवाई कराने के नाम पर नाबालिग के पिता से एक लाख रुपये वसूलने वाले शाबिर पुत्र अजीज खान के फोरलेन हाईवे पर अतिक्रमण को पुलिस ने ढहा दिया है
वहीं, पांच साल की मासूम से छेड़छाड़ के आरोपी एक शिक्षक दिनेश कुमार चौधरी की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षक मगरौनी के कन्या उमावि में बतौर प्रयोगशाला शिक्षक पदस्थ है और फिलहाल वह करैरा जेल में बंद है।
नरसिंहपुर जिले में लव जिहाद के मामले में आरोपी मंडला निवासी इरफान पुत्र जमील भाई कुरैशी के मंडला पड़ाव मार्ग पर आंबेडकर वार्ड में करीब दो सौ वर्गफीट की शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाई गई दुकान को राजस्व विभाग के अमले ने जमींदोज कर दिया गया।
बता दें कि इरफान पर नरसिंहपुर के अलावा मंडला कोतवाली थाना में गुंडा-बदमाश की सूची में शामिल होने के साथ ही हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
सिवनी जिले के छपारा के डुंगरिया मोहल्ले में शनिवार को एक महिला व उसके दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोपी इकरार उर्फ पप्पू कुरैशी निवासी संजय कॉलोनी के खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसके संजय कॉलोनी छपारा स्थित अवैध मकान को बुलडोजर से ढ़हा दिया। \
इकरार ने करीब 600 वर्ग फीट की भूमि पर अवैध रूप से मकान बनवाया था। इकरार को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।